ETV Bharat / city

गाद ने बढ़ाई जल निगम की मुश्किलें, शुक्रवार शाम तक सामान्य होगी पानी की सप्लाई

बारिश के चलते गिरि व गुम्मा दोनों ही परियोजनाओं में गाद आने से शिमला शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. पानी में गाद मिलने से पंपिंग नहीं हो पा रही है. शुक्रवार को भी शहर में पानी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.

water problem in shimla due to silt
जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेन्द्र गिल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:57 PM IST

शिमलाः शहर में बरसात शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ने लगती है. बारिश के चलते गिरि व गुम्मा दोनों ही परियोजनाओं में गाद आने से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. पानी में गाद मिलने से पंपिंग नहीं हो पा रही है. शुक्रवार को भी शहर में पानी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.

शहर में वीरवार को 29.69 एमएलडी पानी की आपूर्ति ही हो पाई है, जिसके चलते कई हिस्सों में शहर में लोगों को पानी नहीं मिल पाया है. दोनों परियोजनाओं गिरि और गुम्मा में बीती रात हुई बारिश की वजह से गाद आने पर पानी के पंपिंग नहीं हो पाई, हालांकि अब गाद की मात्रा कम हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

गाद न होने से पानी की पंपिंग और पानी अच्छे से फिल्टर होता है, लेकिन गाद आने से पाने की गुणवत्ता में कमी के साथ बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है. जिसको देखते हुए पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है .

वीरवार को जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेन्द्र गिल ने अधिकारियों के साथ परियोजनाओं का दौरा किया. धर्मेन्द्र गिल ने कहा कि बरसात में हर साल परियोजनाओं में गाद आ जाती है, जिससे पाने की गुणवत्ता सही नहीं होती है और पानी की सप्लाई नहीं की जाती है. बीती रात हुई बारिश से गिरी में काफी गाद आ गई है. हालांकि गाद की मात्रा कम हो गई है और कुछ में पम्पिंग शुरू हो गई है. शुक्रवार शाम तक ही हालात सामान्य हो जाएंगे, जिसके बाद सभी क्षेत्रों में पानी की नियमित सप्लाई की जाएगी.

water problem in shimla due to silt
गाद ने बढ़ाई जल निगम की मुश्किलें, शुक्रवार शाम तक सामान्य होगी पानी की सप्लाई

बता दें कि जल निगम को हर रोज विभिन्न परियोजनाओं से 48 एमएलडी तक पानी मिलता है. इससे शहर में हर रोज पानी दिया जाता है, लेकिन परियोजनाओ में गाद आने से 19 एमएलडी पानी की सप्लाई पहुंच गई है, जिससे कई हिस्सों में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें : भारत-चीन तनाव: हिमाचल सरकार ने लाहौल-स्पीति में 2 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए

शिमलाः शहर में बरसात शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ने लगती है. बारिश के चलते गिरि व गुम्मा दोनों ही परियोजनाओं में गाद आने से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. पानी में गाद मिलने से पंपिंग नहीं हो पा रही है. शुक्रवार को भी शहर में पानी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.

शहर में वीरवार को 29.69 एमएलडी पानी की आपूर्ति ही हो पाई है, जिसके चलते कई हिस्सों में शहर में लोगों को पानी नहीं मिल पाया है. दोनों परियोजनाओं गिरि और गुम्मा में बीती रात हुई बारिश की वजह से गाद आने पर पानी के पंपिंग नहीं हो पाई, हालांकि अब गाद की मात्रा कम हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

गाद न होने से पानी की पंपिंग और पानी अच्छे से फिल्टर होता है, लेकिन गाद आने से पाने की गुणवत्ता में कमी के साथ बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है. जिसको देखते हुए पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है .

वीरवार को जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेन्द्र गिल ने अधिकारियों के साथ परियोजनाओं का दौरा किया. धर्मेन्द्र गिल ने कहा कि बरसात में हर साल परियोजनाओं में गाद आ जाती है, जिससे पाने की गुणवत्ता सही नहीं होती है और पानी की सप्लाई नहीं की जाती है. बीती रात हुई बारिश से गिरी में काफी गाद आ गई है. हालांकि गाद की मात्रा कम हो गई है और कुछ में पम्पिंग शुरू हो गई है. शुक्रवार शाम तक ही हालात सामान्य हो जाएंगे, जिसके बाद सभी क्षेत्रों में पानी की नियमित सप्लाई की जाएगी.

water problem in shimla due to silt
गाद ने बढ़ाई जल निगम की मुश्किलें, शुक्रवार शाम तक सामान्य होगी पानी की सप्लाई

बता दें कि जल निगम को हर रोज विभिन्न परियोजनाओं से 48 एमएलडी तक पानी मिलता है. इससे शहर में हर रोज पानी दिया जाता है, लेकिन परियोजनाओ में गाद आने से 19 एमएलडी पानी की सप्लाई पहुंच गई है, जिससे कई हिस्सों में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें : भारत-चीन तनाव: हिमाचल सरकार ने लाहौल-स्पीति में 2 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.