किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन पानी के सारे स्त्रोत टूटने के कारण जिला के क्षेत्रों में पानी की समस्या पैदा हो गई है. लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है.
वहीं, जिला के 65 पंचायतों के करीब 80 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह लोग बर्फ के पानी को पिघलाकर उपयोग में लाने को मजबूर हैं. पशुओं को भी पीने का पानी नहीं मिलने से वे बीमार भी पड़ रहे हैं.
इस बारे में किन्नौर के सहायक उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में बर्फबारी के कारण पानी के मुख्य स्रोत टूट गए हैं जिसके चलते जिला में पीने के पानी की समस्या आई है.
उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी की सप्लाई को जल्द दुरस्त किया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फ'भारी', पूर्व कांग्रेस विधायक ने की लाहौल घाटी में हवाई सेवा शुरू करने की मांग