रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया, साथ ही गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चाइना मेड सामान का उपयोग न करने का प्रण लिया.
विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता ने कहा कि आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया है. चीन को ये याद रखना चाहिए कि नई सदी का भारत है और हमारे देश पर आंख उठाने वालों को हम छोड़ते नहीं हैं. सुरेश मेहता ने कहा कि लोगों को चीन में बने सामान का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि चीन को हम आर्थिक रूप से झटका दे सकें.
उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में देश की रक्षा के लिए शहीद हुए 20 जवानों के बलिदान का बदला भारतीय सेना जरुर लेगी. बता दें कि 16 जून को लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. जिससे चीन के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कैसे पटरी पर लौटेगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था, डॉ. राजीव सैजल ने दी जानकारी