ETV Bharat / city

10 हिमालयी राज्यों का आज से शिखर सम्मेलन, कोरोना की चुनौतियों पर होगी चर्चा

आज से हिमालयी राज्यों का वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 10 हिमालयी राज्य, दो केंद्र शासित प्रदेश और दो पर्वतीय जिले जुड़ेंगे. इस बार सम्मेलन में चर्चा का मुख्य विषय कोविड-19 के दौरान सामने आई चुनौतियां रहेंगी.

Virtual summit of himalayan states
हिमालयी राज्यों का शिखर सम्मेलन
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 7:50 AM IST

देहरादून/शिमला: 10 हिमालयी राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (लद्दाख और जम्मू कश्मीर) के शिखर सम्मेलन का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है. यह आयोजन पूरी तरह से वर्चुअली रहेगा. इसमें दो पर्वतीय जिले भी जुड़ेंगे. इंटीग्रेटेड माउंटेन इनीशिएटिव संस्था की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन का ये नौंवा साल है.

देहरादून में शिखर सम्मेलन का आयोजन

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन देहरादून में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते ये संभव नहीं हो पाया. इसलिए सम्मेलन को वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. बीते दो दिनों में हिमालयी राज्यों का यूथ सम्मेलन हुआ. शुक्रवार से आयोजित शिखर सम्मेलन में 10 हिमालयी राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा दो पर्वतीय जिले भी सम्मिलित होंगे.

कोरोना से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा

रिटायर्ड आईएएस और संस्था के पदाधिकारी नृप सिंह नपलच्याल ने बताया कि इस बार इस सम्मेलन का मुख्य फोकस कोविड-19 महामारी के दौरान राज्यों के वर्तमान वित्तीय भारों पर होगा. साथ ही इस दौरान विकास की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि पर्वतीय अर्थव्यवस्था मुख्यतः पर्यटकों के आने, प्रवासियों द्वारा प्रेषित धनराशि, जीवन निर्वाह भर की खेती और बाहर से आने वाले खाद्य एवं अन्य आपूर्तियों पर निर्भर है. जो कोविड-19 के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसे में कम राजस्व वाले राज्य होने के कारण पड़ने वाले वित्तीय भारों से भारतीय हिमालय क्षेत्र के पर्वतीय राज्य कोविड-19 से संघर्ष के प्रयासों को लेकर अत्यंत निम्नतर स्थिति में हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पर्वतीय विधायकों का 13 दिसंबर को सम्मेलन

बता दें कि सम्मेलन के एक भाग के रूप में पर्वतीय विधायकों (विधि निर्माताओं) का एक सम्मेलन आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें सस्टेनेबल माउंट एंड डेवलपमेंट सबमिट के तहत सैद्धांतिक और अनुसंधानिक चर्चाओं के निष्कर्ष प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि हिमालयी राज्यों के चिर स्थायी विकास के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा सके.

ये राज्य जुड़ेंगे वर्चुअली

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम ये हिमालयी राज्य शिखर सम्मेलन से वर्जुअली जुड़ेंगे. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेश भी सम्मेलन में ऑनलाइन शिरकत करेंगे. दो पर्वतीय जिलों में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कालिम्पोंग सम्मेलन से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां

देहरादून/शिमला: 10 हिमालयी राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (लद्दाख और जम्मू कश्मीर) के शिखर सम्मेलन का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है. यह आयोजन पूरी तरह से वर्चुअली रहेगा. इसमें दो पर्वतीय जिले भी जुड़ेंगे. इंटीग्रेटेड माउंटेन इनीशिएटिव संस्था की ओर से आयोजित शिखर सम्मेलन का ये नौंवा साल है.

देहरादून में शिखर सम्मेलन का आयोजन

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन देहरादून में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते ये संभव नहीं हो पाया. इसलिए सम्मेलन को वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. बीते दो दिनों में हिमालयी राज्यों का यूथ सम्मेलन हुआ. शुक्रवार से आयोजित शिखर सम्मेलन में 10 हिमालयी राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा दो पर्वतीय जिले भी सम्मिलित होंगे.

कोरोना से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा

रिटायर्ड आईएएस और संस्था के पदाधिकारी नृप सिंह नपलच्याल ने बताया कि इस बार इस सम्मेलन का मुख्य फोकस कोविड-19 महामारी के दौरान राज्यों के वर्तमान वित्तीय भारों पर होगा. साथ ही इस दौरान विकास की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि पर्वतीय अर्थव्यवस्था मुख्यतः पर्यटकों के आने, प्रवासियों द्वारा प्रेषित धनराशि, जीवन निर्वाह भर की खेती और बाहर से आने वाले खाद्य एवं अन्य आपूर्तियों पर निर्भर है. जो कोविड-19 के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसे में कम राजस्व वाले राज्य होने के कारण पड़ने वाले वित्तीय भारों से भारतीय हिमालय क्षेत्र के पर्वतीय राज्य कोविड-19 से संघर्ष के प्रयासों को लेकर अत्यंत निम्नतर स्थिति में हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पर्वतीय विधायकों का 13 दिसंबर को सम्मेलन

बता दें कि सम्मेलन के एक भाग के रूप में पर्वतीय विधायकों (विधि निर्माताओं) का एक सम्मेलन आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें सस्टेनेबल माउंट एंड डेवलपमेंट सबमिट के तहत सैद्धांतिक और अनुसंधानिक चर्चाओं के निष्कर्ष प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि हिमालयी राज्यों के चिर स्थायी विकास के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा सके.

ये राज्य जुड़ेंगे वर्चुअली

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम ये हिमालयी राज्य शिखर सम्मेलन से वर्जुअली जुड़ेंगे. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेश भी सम्मेलन में ऑनलाइन शिरकत करेंगे. दो पर्वतीय जिलों में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कालिम्पोंग सम्मेलन से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां

Last Updated : Dec 11, 2020, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.