ETV Bharat / city

जनमंच में अब तक 33,129 जनसमस्याओं का निपटारा, पंचायती राज मंत्री बोले- लोगों के लिए बन रहा सशक्त माध्यम - शिमला न्यूज

जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर में 33,129 जनसमस्याओं का निपटारा हुआ है. इसके अलावा जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से 11,49,865 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 2:25 PM IST

शिमला: जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर में 33,129 जनसमस्याओं का निपटारा हुआ है, जिसमें 15,103 शिकायतें व 18,116 मांगें शामिल हैं. ये जानकारी ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी.

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 3 जून 2018 को जनमंच कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 18,734 शिकायतें व 21,564 मांगें मिली हैं, जिसमें 3721 शिकायतें व 3448 मांगें अभी लंबित हैं और बाकी का निपटारा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से 11,49,865 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. 'बेटी है अनमोल योजना' के अंतर्गत 5780 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है. इसके अलावा 5,41,070 डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए गए हैं.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत 50,435 को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए है, जबकि जनधन योजना में 1,56,167 व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1,78,101 लाभार्थियों को किसान क्रैडिट कार्ड वितरित किए गए व 447 लाभार्थी सार्वजनिक शौचालय से लाभान्वित हुए हैं. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 2,17,685 लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा दी गई है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देने के लिए जनमंच कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है. स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के अलावा स्थानीय स्तर पर पत्तल व डूना बनाने वाले समूहों को जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने का मंच प्रदान किया गया है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 3 जून, 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक प्रदेश भर में कुल 139 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में कुल 2 करोड़ 72 लाख रुपए का खर्च आया है.

शिमला: जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर में 33,129 जनसमस्याओं का निपटारा हुआ है, जिसमें 15,103 शिकायतें व 18,116 मांगें शामिल हैं. ये जानकारी ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी.

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 3 जून 2018 को जनमंच कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 18,734 शिकायतें व 21,564 मांगें मिली हैं, जिसमें 3721 शिकायतें व 3448 मांगें अभी लंबित हैं और बाकी का निपटारा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से 11,49,865 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. 'बेटी है अनमोल योजना' के अंतर्गत 5780 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है. इसके अलावा 5,41,070 डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए गए हैं.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत 50,435 को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए है, जबकि जनधन योजना में 1,56,167 व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1,78,101 लाभार्थियों को किसान क्रैडिट कार्ड वितरित किए गए व 447 लाभार्थी सार्वजनिक शौचालय से लाभान्वित हुए हैं. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 2,17,685 लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा दी गई है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देने के लिए जनमंच कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है. स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के अलावा स्थानीय स्तर पर पत्तल व डूना बनाने वाले समूहों को जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने का मंच प्रदान किया गया है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 3 जून, 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक प्रदेश भर में कुल 139 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में कुल 2 करोड़ 72 लाख रुपए का खर्च आया है.

Intro:Body:जनमंच के माध्यम से 33,129 जनसमस्याओं का हुआ निपटाराः वीरेंद्र कंवर

कार्यक्रम के माध्यम से 11,49,865 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का मिला लाभ

जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर में 33,129 जनसमस्याओं का निपटारा हुआ हैए जिनमें 15,103 शिकायतें तथा 18,116 मांगें शामिल हैं। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज यहां दी।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि 3 जून 2018 को जनमंच कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 18,734 शिकायतें तथा 21,564 मांगें प्राप्त हुई हैं। जिनमें से 3721 शिकायतें तथा 3448 मांगें अभी लंबित हैं और बाकी का निपटारा किया जा चुका है। इसके अलावा जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से 11,49,865 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 5780 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा 5,41,070 डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए गए हैं। गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 50,435 को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। जनधन योजना में 1,56,167 व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं। साथ ही 1,78,101 लाभार्थियों को किसान क्रैडिट कार्ड वितरित किए गए व 447 लाभार्थी सार्वजनिक शौचालय से लाभान्वित हुए हैं। सामाजिक सुरक्षा पैंशन के अंतर्गत 2,17,685 लाभार्थियों को पैंशन की सुविधा प्रदान की गई।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देने के लिए जनमंच कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। इनमें स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के अलावा स्थानीय स्तर पर पत्तल तथा डूना बनाने वाले समूहों को जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने का मंच प्रदान किया गया।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 3 जून, 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक प्रदेश भर में कुल 139 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिन पर कुल 2 करोड़ 72 लाख रुपए का खर्च आया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.