किन्नौर: जिला के पूह में सोनम दोरजे की हत्या के मामले में पूह थाना के बाहर स्थानीय लोगों ने आरोपियों को ले जाते हुए पुलिस वाहन का घेराव और फांसी देने के लिए नारे लगाए. पुलिस बुधवार को रिकांगपिओ सीजीएम कोर्ट में आरोपियों के पेश करेगी.
मगंलावर को आरोपियों को रिकांगपिओ लाया जा रहा था, तभी लोगों ने पुलिस वाहन का घेराव और फांसी देने के नारे लगाए. इसके अलावा वाहन में बंद कैदियों की पिटाई करने की भी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस फोर्स ने जैसे-तैसे आरोपियों को भीड़ से निकाला.
बता दें कि खाब गांव के 28 वर्षीय सोनम दोरजे की हत्या के मामले में पुलिस ने दिला राम निवासी आनी, सांडूप निवासी पूह, लक्ष्मण सिंह निवासी पूह, शशि भूषण निवासी पूह, दलीप नेपाली मूल, गोरख सिंह नेपाली मूल, रामकृष्ण नेपाली मूल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 341,364,302 और आईपीसी धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया.