ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह ने जनता को दिया कांग्रेस की जीत का श्रेय, बीजेपी पर लगाया ये आरोप - himachal today news

हिमाचल प्रदेश में हुए चार उपचुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की है. कांग्रेस को जीताने के लिए विधायक विक्रमादित्य ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जनता पढ़ी लिखी और समझदार है और यही कारण है कि भाजपा जनता को गुमराह करने में नाकाम रही. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जीत ने तय कर दिया कि मंडी यहां की जनता की है यह किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है.

विक्रमादित्य सिंह
शिमला
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 4:42 PM IST

शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस ने चुनावों में जीत हासिल की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जीत ने तय कर दिया कि मंडी यहां की जनता की है, यह किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है. दरअसल मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी रहेगी. विक्रमादित्य सिंह ने जीत के बाद इसका जवाब दिया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने पूरे चुनाव प्रचार में असली मुद्दों से जनता को भटकाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा था और कांग्रेस इसी को लेकर जनता के बीच गई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्रों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. सड़कों की हालत खस्ता है. मुख्यमंत्री प्रचार में भी हवाई जहाज से ही जाते थे, सड़कों के गड्ढे उन्हें दिखाई ही नहीं दिए.

विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि महंगाई आज का सबसे बड़ा मुद्दा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ती ही जा रही है. सरसों का तेल 220 रुपए से भी ज्यादा पहुंच गया है और गैस सिलेंडर के दाम 1000 तक पहुंच गए हैं लेकिन इन मुद्दों के बजाए भाजपा जनता को बरगलाने का काम करती रही.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा डबल इंजन के नाम से जनता को ठगती आई है. उन्होंने कहा कि जनता पढ़ी लिखी और समझदार है. उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश की जनता का चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आभार जताया.

ये भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में मिली अर्की की सीट, संजय अवस्थी की 3277 मतों से विजयी

शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस ने चुनावों में जीत हासिल की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जीत ने तय कर दिया कि मंडी यहां की जनता की है, यह किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है. दरअसल मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी रहेगी. विक्रमादित्य सिंह ने जीत के बाद इसका जवाब दिया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने पूरे चुनाव प्रचार में असली मुद्दों से जनता को भटकाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा था और कांग्रेस इसी को लेकर जनता के बीच गई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्रों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. सड़कों की हालत खस्ता है. मुख्यमंत्री प्रचार में भी हवाई जहाज से ही जाते थे, सड़कों के गड्ढे उन्हें दिखाई ही नहीं दिए.

विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि महंगाई आज का सबसे बड़ा मुद्दा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ती ही जा रही है. सरसों का तेल 220 रुपए से भी ज्यादा पहुंच गया है और गैस सिलेंडर के दाम 1000 तक पहुंच गए हैं लेकिन इन मुद्दों के बजाए भाजपा जनता को बरगलाने का काम करती रही.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा डबल इंजन के नाम से जनता को ठगती आई है. उन्होंने कहा कि जनता पढ़ी लिखी और समझदार है. उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश की जनता का चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आभार जताया.

ये भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में मिली अर्की की सीट, संजय अवस्थी की 3277 मतों से विजयी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.