ETV Bharat / city

शीतल व्यास के मानहानि नोटिस पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब, कहा- ऐसे सौ आते-जाते हैं, वकील देगा जवाब - Himachal Assembly Elections 2022

चुनावी साल में प्रदेश में (Himachal Assembly Elections 2022) आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) द्वारा शेयर करने पर भाजपा नेत्री ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजाय ऐसे में विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि, नेत्री पहले तो खुद बदतीमजी करती हैं बाद में मीडिया में आने के लिए उन्हें नोटिस भेजती है.

Vikramaditya Singh on Sheetal Vyas
शीतल व्यास के मानहानि नोटिस पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 3:35 PM IST

शिमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) द्वारा शेयर करने पर भाजपा नेत्री द्वारा उन्हें मानहानि का नोटिस ( defamation notice of Sheetal Vyas) दिया गया है. यह नोटिस अधिवक्ता शीतल व्यास ने विधायक विक्रमादित्य सिंह को भिजवाया गया है . इस नोटिस में शीतल व्यास की छवि को धूमिल करने के आरोप लगाए गए हैं.

1 जुलाई को हुई सड़क पर हुई बहस का वीडियो 17 जुलाई को वायरल करने को लेकर शीतल व्यास ने इसे उनके खिलाफ रची हुई साजिश बताया है. इस पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार (Vikramaditya Singh on Sheetal Vyas) किया है और कहा है कि, खुद बदतमीजी करती हैं और लोगों को सड़कों पर गालियां देती हैं और बाद में मीडिया में आने के लिए नोटिस भेजती हैं.

शीतल व्यास के मानहानि नोटिस पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब. (वीडियो)

विक्रमादित्य ने कहा कि 'मैं नहीं जानता कौन नेत्री है पहले गाली-गलौज करती है, फिर मानहानि का दावा करती है. ऐसे सौ आते हैं सौ जाते हैं.' मानहानि का दावा तो उन्हें करना चाहिए जिसकी बहन को उसकी बीवी बना दिया था. उन्हें थोड़ी तो शर्म करनी चाहिए अपने अस्तितव को बचाने के लिए मीडिया मे आने के लिए ये मानहानि का नोटिस भेज रही है हमारे वकील उसका जवाब देंगे.

बता दें भाजपा नेत्री शीतल व्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसके बाद शीतल व्यास ने मानहानि को लेकर नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें: 'यही चलता रहा तो भाजपा के राज में सांस लेने के लिए भी ऑक्सीजन पर देना होगा GST'

शिमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) द्वारा शेयर करने पर भाजपा नेत्री द्वारा उन्हें मानहानि का नोटिस ( defamation notice of Sheetal Vyas) दिया गया है. यह नोटिस अधिवक्ता शीतल व्यास ने विधायक विक्रमादित्य सिंह को भिजवाया गया है . इस नोटिस में शीतल व्यास की छवि को धूमिल करने के आरोप लगाए गए हैं.

1 जुलाई को हुई सड़क पर हुई बहस का वीडियो 17 जुलाई को वायरल करने को लेकर शीतल व्यास ने इसे उनके खिलाफ रची हुई साजिश बताया है. इस पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार (Vikramaditya Singh on Sheetal Vyas) किया है और कहा है कि, खुद बदतमीजी करती हैं और लोगों को सड़कों पर गालियां देती हैं और बाद में मीडिया में आने के लिए नोटिस भेजती हैं.

शीतल व्यास के मानहानि नोटिस पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब. (वीडियो)

विक्रमादित्य ने कहा कि 'मैं नहीं जानता कौन नेत्री है पहले गाली-गलौज करती है, फिर मानहानि का दावा करती है. ऐसे सौ आते हैं सौ जाते हैं.' मानहानि का दावा तो उन्हें करना चाहिए जिसकी बहन को उसकी बीवी बना दिया था. उन्हें थोड़ी तो शर्म करनी चाहिए अपने अस्तितव को बचाने के लिए मीडिया मे आने के लिए ये मानहानि का नोटिस भेज रही है हमारे वकील उसका जवाब देंगे.

बता दें भाजपा नेत्री शीतल व्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसके बाद शीतल व्यास ने मानहानि को लेकर नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें: 'यही चलता रहा तो भाजपा के राज में सांस लेने के लिए भी ऑक्सीजन पर देना होगा GST'

Last Updated : Jul 22, 2022, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.