ETV Bharat / city

कैप्टन-अरुसा विवाद: पार्टी लाइन और राजनीतिक लीक से हटकर पिता वीरभद्र की तरह विचार रख रहे विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट का खुलकर समर्थन किया. विक्रमादित्य सिंह ने लिखा... कैप्टन का कद इतना ऊंचा है कि ऐसे विषयों से उनकी छवि को रत्ती भर भी नुकसान नहीं हो सकता. विक्रमादित्य सिंह के इस कमेंट को छह सौ से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं.

Vikramaditya is thinking like father Virbhadra out of party line and political lines
फोटो.
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:35 PM IST

शिमला: पंजाब कांग्रेस के कद्दावर राजनेता और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने पार्टी से नाराज होकर नया दल बनाने का ऐलान क्या किया कि कांग्रेस में उन्हें घेरने के प्रयास शुरू हो गए. कैप्टन की महिला मित्र अरूसा आलम के जरिए उन्हें घेरने के लिए विवाद खड़ा किया गया है. कैप्टन और अरूसा के रिश्ते पर कीचड़ उछला तो अमरिंदर सिंह ने भी अरूसा आलम की पिक्चर्स सोनिया गांधी सहित देश के शीर्षस्थ नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर जारी कर दिए. उधर, पार्टी लाइन व बंधी बंधाई राजनीतिक लीक से हटकर हिमाचल के युवा कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह खुलकर कैप्टन के समर्थन में आए.

वीरभद्र सिंह की बेटी कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर ब्याही गई हैं. वीरभद्र सिंह बुशहर राजपरिवार से संबंध रखते थे और कैप्टन पटियाला घराने से हैं. इस तरह दोनों के बीच एक तो राजसी संबंध है, दूसरे कांग्रेस में होने के कारण वे एक ही दल के कद्दावर नेता रहे हैं. वीरभद्र सिंह का रसूख तो इतना था कि राष्ट्रवाद और देशहित के कई मसलों पर वे आलाकमान की भी परवाह नहीं करते थे. राममंदिर निर्माण और नोटबंदी इसका उदाहरण हैं. वीरभद्र सिंह बेशक कांग्रेस में थे, लेकिन राममंदिर निर्माण के प्रबल पक्षधर थे. इतिहास के विद्वान होने के नाते वे मुगलों को खुलकर आक्रांता कहा करते थे. इसी तरह नोटबंदी की भी उन्होंने तारीफ की थी.

वीरभद्र सिंह ने सीएम रहते हुए सरकारी निवास में आयोजित एक समारोह में अपनी विरासत पुत्र विक्रमादित्य सिंह को सौंपने के लिए अपने समर्थकों से इजाजत मांगी थी. उसके बाद विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण विधानसभा से चुनाव जीते और वीरभद्र सिंह ने अर्की से फतह हासिल की. पिता-पुत्र विधानसभा में सबसे उम्रदराज और सबसे युवा विधायकों के तौर पर उपस्थित हुए थे. पिता के देहावसान के बाद अब विक्रमादित्य सिंह कहते हैं कि वे उनके नक्श-ए-कदम पर चलेंगे. इसकी बानगी कभी कभार मिल भी रही है.

दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले कल सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और अरुसा आलम के चित्र देश के शीर्षस्थ नेताओं के साथ सांझा किए. उन्होंने अंतिम पंक्ति में एक भावुक संदेश दिया. कैप्टन ने कहा कि वे अस्सी साल के हो रहे हैं और अरूसा आलम सत्तर की हो जाएंगी. कैप्टन ने इशारों-इशारों में उन्हें घर रहे लोगों की तंगदिली पर तंज कसा. उसी पोस्ट पर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि कैप्टन को किसी से भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कैप्टन का कद इतना ऊंचा है कि ऐसे विषयों से उनकी छवि को रत्ती भर भी नुकसान नहीं हो सकता. विक्रमादित्य सिंह के इस कमेंट को छह सौ से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: RAMPUR में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी शराब से भरी दो गाड़ियां, MLA विक्रमादित्य ने BJP पर लगाए आरोप

इसे पारिवारिक रिश्ते की दुहाई कहें या फिर पिता वीरभद्र सिंह के संस्कार कि विक्रमादित्य सिंह कई दफा पार्टी लाइन से हटकर विचार रख रहे हैं. इसे उनके निरंतर राजनीतिक रूप से निखरने के तौर पर भी देखा जा सकता है. फिलहाल, इस सोशल मीडिया घटनाक्रम के जरिए वीरभद्र सिंह व कैप्टन परिवार के बीच रिश्ते की पड़ताल भी रोचक होगी.

वीरभद्र सिंह की बेटी अपराजिता सिंह की शादी कैप्टन के नाती अंगद सिंह के साथ हुई है. छह साल पहले इस शाही विवाह में देश के शीर्षस्थ नेता शामिल हुए थे. जिस समय वीरभद्र सिंह के शिमला स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी, उस समय भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साथ निभाया था. पारिवारिक रिश्ता बेशक मजबूरी होती है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर पार्टी से अलग हुए नेता के समर्थन में आने के लिए करेज और कलेजे की जरूरत होती है. ये सही है कि वीरभद्र सिंह का कद इतना बड़ा था कि हाईकमान उन्हें इग्नोर नहीं कर सकता था, लेकिन विक्रमादित्य सिंह भी उसी रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पैतृक गांव में नम आंखों से दी गई ARMY जवान अमित कुमार को अंतिम विदाई, लोगों का उमड़ा हुजूम

वीरभद्र सिंह अकेले अपने दम पर पार्टी को सत्ता में लाने की कूव्वत रखते थे, ठीक उसी तरह कैप्टन ने भी पिछले चुनाव में अपने बूते कांग्रेस को सत्ता दिलाई थी. फिर कैप्टन और वीरभद्र सिंह उस पीढ़ी के नेता रहे हैं, जिसने अपनी शर्तों पर स्थानीय राजनीति की और हाईकमान में अपनी काबिलियत मनवाई. विक्रमादित्य सिंह के साथ एक राहत भरी बात ये है कि वो वीरभद्र सिंह की विरासत से जुड़े हैं और वीरभद्र सिंह के देश के शाही घरानों के साथ रिश्ते बड़े सुखकारी रहे हैं. कैप्टन परिवार के साथ तो नजदीकी रिश्ता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की हिमाचल में काफी जायदाद है. चायल व मशोबरा में उनकी जायदाद है. कैप्टन का हिमाचल से भी नजदीकी रिश्ता है और वे यहां के लोगों को ग्राइयां यानी अपने ही गांव का कहते हैं.

अपराजिता की अंगद सिंह के साथ शादी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित सोनिया गांधी, जेपी नड्डा और देश के अन्य शीर्षस्थ नेता मौजूद थे. इससे कैप्टन और वीरभद्र सिंह के बीच रिश्ते की गर्माहट का अंदाजा लगता है. ऐसे में कैप्टन पर आए कठिन समय में विक्रमादित्य सिंह उनके साथ मजबूत होकर खड़े हैं तो उसके पीछे परिवार का रिश्ता और वीरभद्र सिंह से विरासत में मिले लीक से हटकर सोचने के संस्कार दिख रहे हैं.

वरिष्ठ मीडियाकर्मी धनंजय शर्मा का कहना है कि वीरभद्र सिंह अपने बेबाक अंदाज के कारण कई बार हाईकमान को खटके, लेकिन उनके कद से डरे हाईकमान ने कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया. विक्रमादित्य सिंह भी उसी मजबूती को हासिल कर लें तो निकट भविष्य में उनका राजनीतिक कद बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में मौसम साफ, मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ

शिमला: पंजाब कांग्रेस के कद्दावर राजनेता और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने पार्टी से नाराज होकर नया दल बनाने का ऐलान क्या किया कि कांग्रेस में उन्हें घेरने के प्रयास शुरू हो गए. कैप्टन की महिला मित्र अरूसा आलम के जरिए उन्हें घेरने के लिए विवाद खड़ा किया गया है. कैप्टन और अरूसा के रिश्ते पर कीचड़ उछला तो अमरिंदर सिंह ने भी अरूसा आलम की पिक्चर्स सोनिया गांधी सहित देश के शीर्षस्थ नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर जारी कर दिए. उधर, पार्टी लाइन व बंधी बंधाई राजनीतिक लीक से हटकर हिमाचल के युवा कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह खुलकर कैप्टन के समर्थन में आए.

वीरभद्र सिंह की बेटी कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर ब्याही गई हैं. वीरभद्र सिंह बुशहर राजपरिवार से संबंध रखते थे और कैप्टन पटियाला घराने से हैं. इस तरह दोनों के बीच एक तो राजसी संबंध है, दूसरे कांग्रेस में होने के कारण वे एक ही दल के कद्दावर नेता रहे हैं. वीरभद्र सिंह का रसूख तो इतना था कि राष्ट्रवाद और देशहित के कई मसलों पर वे आलाकमान की भी परवाह नहीं करते थे. राममंदिर निर्माण और नोटबंदी इसका उदाहरण हैं. वीरभद्र सिंह बेशक कांग्रेस में थे, लेकिन राममंदिर निर्माण के प्रबल पक्षधर थे. इतिहास के विद्वान होने के नाते वे मुगलों को खुलकर आक्रांता कहा करते थे. इसी तरह नोटबंदी की भी उन्होंने तारीफ की थी.

वीरभद्र सिंह ने सीएम रहते हुए सरकारी निवास में आयोजित एक समारोह में अपनी विरासत पुत्र विक्रमादित्य सिंह को सौंपने के लिए अपने समर्थकों से इजाजत मांगी थी. उसके बाद विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण विधानसभा से चुनाव जीते और वीरभद्र सिंह ने अर्की से फतह हासिल की. पिता-पुत्र विधानसभा में सबसे उम्रदराज और सबसे युवा विधायकों के तौर पर उपस्थित हुए थे. पिता के देहावसान के बाद अब विक्रमादित्य सिंह कहते हैं कि वे उनके नक्श-ए-कदम पर चलेंगे. इसकी बानगी कभी कभार मिल भी रही है.

दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले कल सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और अरुसा आलम के चित्र देश के शीर्षस्थ नेताओं के साथ सांझा किए. उन्होंने अंतिम पंक्ति में एक भावुक संदेश दिया. कैप्टन ने कहा कि वे अस्सी साल के हो रहे हैं और अरूसा आलम सत्तर की हो जाएंगी. कैप्टन ने इशारों-इशारों में उन्हें घर रहे लोगों की तंगदिली पर तंज कसा. उसी पोस्ट पर विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि कैप्टन को किसी से भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कैप्टन का कद इतना ऊंचा है कि ऐसे विषयों से उनकी छवि को रत्ती भर भी नुकसान नहीं हो सकता. विक्रमादित्य सिंह के इस कमेंट को छह सौ से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: RAMPUR में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी शराब से भरी दो गाड़ियां, MLA विक्रमादित्य ने BJP पर लगाए आरोप

इसे पारिवारिक रिश्ते की दुहाई कहें या फिर पिता वीरभद्र सिंह के संस्कार कि विक्रमादित्य सिंह कई दफा पार्टी लाइन से हटकर विचार रख रहे हैं. इसे उनके निरंतर राजनीतिक रूप से निखरने के तौर पर भी देखा जा सकता है. फिलहाल, इस सोशल मीडिया घटनाक्रम के जरिए वीरभद्र सिंह व कैप्टन परिवार के बीच रिश्ते की पड़ताल भी रोचक होगी.

वीरभद्र सिंह की बेटी अपराजिता सिंह की शादी कैप्टन के नाती अंगद सिंह के साथ हुई है. छह साल पहले इस शाही विवाह में देश के शीर्षस्थ नेता शामिल हुए थे. जिस समय वीरभद्र सिंह के शिमला स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी, उस समय भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साथ निभाया था. पारिवारिक रिश्ता बेशक मजबूरी होती है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर पार्टी से अलग हुए नेता के समर्थन में आने के लिए करेज और कलेजे की जरूरत होती है. ये सही है कि वीरभद्र सिंह का कद इतना बड़ा था कि हाईकमान उन्हें इग्नोर नहीं कर सकता था, लेकिन विक्रमादित्य सिंह भी उसी रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पैतृक गांव में नम आंखों से दी गई ARMY जवान अमित कुमार को अंतिम विदाई, लोगों का उमड़ा हुजूम

वीरभद्र सिंह अकेले अपने दम पर पार्टी को सत्ता में लाने की कूव्वत रखते थे, ठीक उसी तरह कैप्टन ने भी पिछले चुनाव में अपने बूते कांग्रेस को सत्ता दिलाई थी. फिर कैप्टन और वीरभद्र सिंह उस पीढ़ी के नेता रहे हैं, जिसने अपनी शर्तों पर स्थानीय राजनीति की और हाईकमान में अपनी काबिलियत मनवाई. विक्रमादित्य सिंह के साथ एक राहत भरी बात ये है कि वो वीरभद्र सिंह की विरासत से जुड़े हैं और वीरभद्र सिंह के देश के शाही घरानों के साथ रिश्ते बड़े सुखकारी रहे हैं. कैप्टन परिवार के साथ तो नजदीकी रिश्ता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की हिमाचल में काफी जायदाद है. चायल व मशोबरा में उनकी जायदाद है. कैप्टन का हिमाचल से भी नजदीकी रिश्ता है और वे यहां के लोगों को ग्राइयां यानी अपने ही गांव का कहते हैं.

अपराजिता की अंगद सिंह के साथ शादी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित सोनिया गांधी, जेपी नड्डा और देश के अन्य शीर्षस्थ नेता मौजूद थे. इससे कैप्टन और वीरभद्र सिंह के बीच रिश्ते की गर्माहट का अंदाजा लगता है. ऐसे में कैप्टन पर आए कठिन समय में विक्रमादित्य सिंह उनके साथ मजबूत होकर खड़े हैं तो उसके पीछे परिवार का रिश्ता और वीरभद्र सिंह से विरासत में मिले लीक से हटकर सोचने के संस्कार दिख रहे हैं.

वरिष्ठ मीडियाकर्मी धनंजय शर्मा का कहना है कि वीरभद्र सिंह अपने बेबाक अंदाज के कारण कई बार हाईकमान को खटके, लेकिन उनके कद से डरे हाईकमान ने कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया. विक्रमादित्य सिंह भी उसी मजबूती को हासिल कर लें तो निकट भविष्य में उनका राजनीतिक कद बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में मौसम साफ, मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.