शिमलाः ठियोग नगर परिषद में एक कमरे को लेकर उपजा विवाद अब लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर परिषद द्वारा पूर्व पार्षद भगवती शर्मा से कमरा वापिस लेने के बाद भगवती शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष वंदना सूद पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करती और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगा रही हैं.
हालांकि ये वीडियो भगवती शर्मा की दो लोगों के साथ हुई आपसी बातचीत का है जिसमें से एक ने इसे रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में एसडीएम ठियोग सहित तहसीलदार का भी नाम लिया गया है. जिसमे एक राजनीतिक पार्टी के ऊपर किये गए खर्च और कमरे को लेकर बातचीत की गयी है. सोशल मीडिया में आने के बाद ये वीडियो ठियोग के व्यापारियों और आम लोगों में तेजी से सरिक्युलेट हो रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने कहा है कि इस वीडियो में उनके खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग किया गया है उससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है. उनका कहना है कि भगवती शर्मा से जो कमरा वापिस लिया गया है उसे उन्होंने निजी तौर पर वापिस नहीं लिया बल्कि नगर परिषद के अन्य सदस्यों की सहमति के बाद ये कमरा वापिस लिया गया है. वंदना सूद ने कहा कि इस वीडियो से उनकी छवि को नुकसान हुआ है और वो इसमें पुलिस में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ उचित करवाई की मांग करेंगी.
आपको बता दे कि पूर्व पार्षद भगवती शर्मा ने कई सालों से नगर परिषद के जिस कमरे पर सालों से कब्जा किया था उसे वापिस लेने के बाद दोनों में विवाद हो गया और कमरे पर एक के ऊपर दूसरा ताला लगने के बाद ये मामला गरमाया था. वहीं अब ये वीडियो सामने आने के बाद इस पर विवाद और बढ़ गया है.