शिमला: राजधानी शिमला में स्कूली छात्रों का आपसी मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूली छात्रों के आपसी मारपीट का दृश्य दिखाया गया है. कोरोना संकट के कारण स्कूलों में छुट्टियां हैं और 4 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
ऐसे में स्कूली छात्र अब सड़कों पर आकर खुलेआम मारपीट कर रहे हैं. मारपीट किस कारण हुआ अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन छोटे बच्चों द्वारा इस तरह से मारपीट का वीडियो शिमला शहर में वायरल हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के उपनगर संजौली में यह वीडियो बनाया गया है. यहां कुछ स्कूली छात्र एक लिंक रोड पर आपस में लड़ रहे हैं और गाली-गलौज भी कर रहे हैं. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
इस वीडियो में बच्चों के आपसी मनमुटाव को पर किस तरह से मारपीट की गई है. इसे दिखाया गया है. हालांकि यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अभी इसमें कुछ बताने से मना कर रही है. उनका कहना है अभी इसकी जांच की जाएगी कि वीडियो कब बनाया है और किसका है.
ये भी पढ़ें- कोटली में अनिल शर्मा को बोले सीएम, न आप बुरा मानो न हम मानेंगे, मिलकर साथ चलते हैं