रामपुरः प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. बर्फबारी के कारण एनएच 5 नारकंडा पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. नारकंडा में लगभग 6 इंच बर्फ पड़ चुकी है. वहीं, रामपुर में बर्फबारी होने से किसान व बागवान काफी खुश नजर आ रहें है.
![Vehicular movement on NH5 Narkanda closed due to snowfall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-rampur-img-10005_12122020103530_1212f_1607749530_386.jpg)
एनएच 5 नारकंडा में वाहनों की आवाजाही बंद
बता दें कि जिला के आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होने से जहां लोगों को आगामी वर्ष में फलों व अन्य फसल की अच्छी पैदावार होने की सम्भावना है वहीं, लोग इस खुश्क ठंड से भी राहत महसूस कर रहे हैं.
बर्फबारी सेब की फसलों के फायदेंमंद
लोगों का मानना हैं की इस बर्फबारी से कई बिमारियों से निजात मिलेगी. इसके अलावा कृषि विशेषज्ञ बारिश और बर्फबारी को बागवानी और क़ृषि के अनुकूल मान रहे है. उनका कहना है इस महीने की बर्फ को अच्छा माना जाता है जोकि ज्यादा समय तक रूकती हैं, जिससे जमीन में लंबे समय तक नमी बनी रहती है. जोकि सेब की फसल के लिए लाभदायक होती है.