मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना वायरस का खौफ लोगों में साफ देखा जा रहा है. सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में कर्फ्यू और धारा 144 लगाया है. इस दौरान बेवजह लोगों को घरों से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है.
शासन और प्रशासन ने जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए समय सीमा तय की है. निर्धारित समय सीमा के भीतर ही लोगों को जरूरी सामान की खरीददारी करनी है. पर्यटन नगरी मनाली में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित है. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए निकल सकते हैं.
मनाली की सब्जी मंडी में लॉकडाउन और कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियां यहां पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है. जिससे बाजारों में सब्जियों की कमी साफ देखी जा सकती है. दुकानदारों का कहना है कि पर्याप्त सप्लाई नहीं आने की वजह से लोगों को सब्जियां नहीं मिल पा रही है.