किन्नौरः जिला में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत जिला अस्पताल रिकांगपिओ से की गई है. जिला में कोविड वैक्सीन के तृतीय चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र व 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के वह लोग जो सरकार की ओर से 20 चिन्हित किये गए बीमारी से ग्रस्त है, उन लोगों को लगाया जा रहा है.
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने व नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाने की अपील की जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड वैक्सीन लगाने की खबर को देखने के बाद जिले के ठंगी गांव के निवासी आकाशदीप राठौर ने भी उनसे प्रेरित होकर वैक्सीन लगाने के लिए जिला मुख्यालय रिकांगपिओ पहुंचे.
वहीं, प्रथम चरण में जिले में 1277 अग्रणी पंक्ति में कार्य कर रहे स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. जिसे 92 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है.
इन लोगों को लगाया गया टीकाकरण
इसके अलावा कोविड वैक्सीन का जिले में द्वितीय चरण में 2400 कोरोना योद्वाओं को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 72 % टीकाकरण किया गया है. इनमें राजस्व विभाग के ऐसे अधिकारी व कर्मचारी शामिल है जो अग्रणी पंक्ति में कार्य कर रहे थे. इसके अलावा द्वितीय चरण में ही प्रधानों, उप-प्रधानों व पंचायतों में कार्यरत सचिवों का भी टीकाकरण किया गया है.
प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर लगवाई वैक्सीन
इस दौरान ठंगी गांव के निवासी आकाशदीप राठौर ने कहा कि सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एम्स अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगाते हुए देखकर उनसे प्रेरित होकर वैक्सीन लगाने के लिए जिला चिकित्सालय रिकांगपिओ पहुंचे हैं.
कोविड वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू
वहीं, डॉक्टर अनवेषा ने कहा कि जिला किन्नौर में कोविड वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हो गया है, जबकि 2 चरणों में कोविड वैक्सीन का सफलतापूर्वक खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें: CU के कुलपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा