शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में लंबे समय से कला और शारीरिक शिक्षकों के खाली पड़े पदों को जल्द ही भरा जा सकता है. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सबसे पहले सौ से अधिक संख्या वाले स्कूलों में खाली पडे पदों को भरा जाएगा.
बुधवार को सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह के साथ निदेशालय में बैठक की. इस बैठक में उनके मांगपत्र पर भी चर्चा की गई जिसमें यह मांग प्रमुख थी कि प्रदेश के जिन माध्यमिक स्कूलों में कला ओर शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं उन्हें भरा जाए. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने कहा कि जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
जल्द प्रक्रिया होगी शुरू
शिक्षा निदेशक ने कहा कि आरटीई में जिक्र है अगर माध्यमिक स्कूलों में 100 या इससे अधिक बच्चे हैं तो वहां प्राथमिकता से इन पदों को भरा जाएगा. ऐसे में जल्द ये पद भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि लंबे समय से सौ विद्यार्थियों से कम संख्या वाले माध्यमिक स्कूलों में कला और शारीरिक शिक्षकों के पद नहीं भरे जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को ''सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'' मिलना सौभाग्य की बात, पर्यटन क्षेत्र में मिलेगा फायदा: CM