ETV Bharat / city

कृषि अधोसंरचना निधि के गठन पर सुरेश भारद्वाज ने PM का जताया आभार, किसानों-बागवानों को मिलेंगी ये सुविधाएं - शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज

शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development and Cooperation Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग संस्थाओं (Himachal Pradesh Co-operative Department Institution) की सहायता के लिए प्रकोष्ठ स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग सहायता प्रदान करेगा.

Urban Development and Cooperation Minister Suresh Bhardwaj
शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज.
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 10:00 PM IST

शिमला: शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development and Cooperation Minister Suresh Bhardwaj) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विशेष कृषि अधोसंरचना निधि के गठन के लिए आभार व्यक्त किया है. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग संस्थाओं (Himachal Pradesh Co-operative Department Institution) की सहायता के लिए प्रकोष्ठ स्थापित करेगा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सहकारिता विभाग भी एक प्रकोष्ठ का गठन कर रहा है, जो पंजीकृत किसान संस्थाओं (Registered Farmer Societies), महिला स्वयं सहायता समूहों (women self help groups) व कृषि, बागवानी से सम्बंधित संस्थाओं की मदद करेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक लाख करोड़ का यह फंड ग्रामीण स्तर पर अधोसंरचना को मजबूत करने में सहायक होगा. क्लस्टर स्तर पर कोल्ड स्टोर या अन्य पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन (Post Harvest Management) की सुविधाएं उपलब्ध कराने में यह निधि सहायक सिद्ध होगी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार भी अधोसंरचना निर्माण में जोर दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री जी का माइक्रो स्तर पर मदद पहुंचाने की पहल बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि कई संस्थाएं अपने अपने स्तर पर कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में काम कर रही है. सहकारिता विभाग इन संस्थाओं के अधोसंरचना निर्माण में सहायक सिद्ध होगा. संस्थाएं अपनी मांग प्रकोष्ठ के पास रखेंगी जिसे पूरा करने में सहायता की जाएगी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समस्याओं को समझते हुए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान किया है. प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस पहल से प्रदेश के सेब बागवान और अन्य किसान लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि कई संस्थाओं के पास योजनाओं की सही जानकारी नहीं होती. ऐसे में सहकारिता विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: स्नो हार्वेस्टिंग से दूर होगा हिम के आंचल हिमाचल का सूखा, जनजातीय इलाकों के ग्लेशियर्स पर होगा काम

ये भी पढ़ें: जिस लंगर में वीरभद्र सिंह, आचार्य देवव्रत ने बांटा भोजन, भूख के खिलाफ उस अभियान में आड़े आ गए ये नियम

शिमला: शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development and Cooperation Minister Suresh Bhardwaj) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विशेष कृषि अधोसंरचना निधि के गठन के लिए आभार व्यक्त किया है. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग संस्थाओं (Himachal Pradesh Co-operative Department Institution) की सहायता के लिए प्रकोष्ठ स्थापित करेगा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सहकारिता विभाग भी एक प्रकोष्ठ का गठन कर रहा है, जो पंजीकृत किसान संस्थाओं (Registered Farmer Societies), महिला स्वयं सहायता समूहों (women self help groups) व कृषि, बागवानी से सम्बंधित संस्थाओं की मदद करेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक लाख करोड़ का यह फंड ग्रामीण स्तर पर अधोसंरचना को मजबूत करने में सहायक होगा. क्लस्टर स्तर पर कोल्ड स्टोर या अन्य पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन (Post Harvest Management) की सुविधाएं उपलब्ध कराने में यह निधि सहायक सिद्ध होगी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार भी अधोसंरचना निर्माण में जोर दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री जी का माइक्रो स्तर पर मदद पहुंचाने की पहल बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि कई संस्थाएं अपने अपने स्तर पर कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में काम कर रही है. सहकारिता विभाग इन संस्थाओं के अधोसंरचना निर्माण में सहायक सिद्ध होगा. संस्थाएं अपनी मांग प्रकोष्ठ के पास रखेंगी जिसे पूरा करने में सहायता की जाएगी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समस्याओं को समझते हुए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान किया है. प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस पहल से प्रदेश के सेब बागवान और अन्य किसान लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि कई संस्थाओं के पास योजनाओं की सही जानकारी नहीं होती. ऐसे में सहकारिता विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें: स्नो हार्वेस्टिंग से दूर होगा हिम के आंचल हिमाचल का सूखा, जनजातीय इलाकों के ग्लेशियर्स पर होगा काम

ये भी पढ़ें: जिस लंगर में वीरभद्र सिंह, आचार्य देवव्रत ने बांटा भोजन, भूख के खिलाफ उस अभियान में आड़े आ गए ये नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.