ETV Bharat / city

शिक्षक की अनूठी पहल: पिता की पुण्यतिथि पर स्कूल को भेंट किया कमरा, अब जगह का अभाव नहीं बनेगा पढ़ाई में रोड़ा - गड़ाकुफर प्राथमिक स्कूल

ठियोग उपमंडल में एक शिक्षक ने अनोखी मिसाल (Unique initiative of teacher in Theog) पेश की है. गड़ाकुफर प्राथमिक स्कूल (Gadakuphar senior secondary school Theog) में कार्यरत शिक्षक लायकराम शर्मा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर स्कूल को एक कमरा भेंट किया है. जिस पर 5 लाख रुपये की लागत आई है. आज इस कमरे का अनावरण किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

गड़ाकुफर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक लायकराम शर्मा
गड़ाकुफर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक लायकराम शर्मा
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:39 PM IST

ठियोग: शिमला जिले के तहत आने वाले ठियोग उपमंडल में एक शिक्षक ने अनोखी मिसाल (Unique initiative of teacher in Theog) पेश की है. गड़ाकुफर प्राथमिक स्कूल (Gadakuphar senior secondary school Theog) में कार्यरत शिक्षक लायकराम शर्मा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर स्कूल को एक कमरा भेंट किया है. जिस पर 5 लाख रुपये की लागत आई है. आज उप शिक्षा निदेशक अशोक शर्मा ने इस कमरे का अनावरण किया.

इस दौरान धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा अर्चना की गई और रिबन काटकर इस कमरे का अनावरण किया गया. लायकराम शर्मा गड़ाकुफर स्कूल में ही JBT के पद पर कार्यरत हैं. उनका कार्यकाल अब एक महीने का ही रह गया है. लायकराम शर्मा ने ये कमरा अपने पिता स्व. बाला राम की पुण्यतिथि पर शिक्षा विभाग को समर्पित किया है. इस दौरान लायकराम शर्मा का पूरा परिवार भी वहां मौजूद रहा. स्कूल के बच्चों को श्राद्ध स्वरूप भोजन भी कराया गया.

शिक्षक की अनूठी पहल.

अध्यपक लायकराम शर्मा (Teacher lyakram sharma Theog) ने कहा कि उनके माता-पिता ने बड़े संघर्ष से उन्हें पढ़ाया और आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. आज जब वो इस मुकाम पर हैं तो वे भी अपने बुजुर्गों के सम्मान में एक कमरा बनाकर स्कूल को दे रहे हैं. जिससे स्कुल के बच्चों को खुली जगह मिल सके. वहीं, बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में पहुंचे उप शिक्षा निदेशक अशोक शर्मा ने कहा कि ये एक अनूठी पहल है. जिससे ज्ञात होता है कि आज भी अध्यापक अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लायकराम शर्मा की इस पहल से अन्य लोगों को भी एक संदेश जाएगा कि वे स्कूल की बेहतरी के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा इस तरह का योगदान करने वाले शिक्षकों के लिए विभाग भी कोई रूप रेखा तैयार करेगा. जिससे उन्हें सम्मानित किया जा सके. उन्होंने पूरे परिवार के लिए इस महान कार्य करने पर बधाई भी दी. बता दें कि गड़ाकुफर स्कूल में 40 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और ऐसे में स्कूल के पास एक कमरे का अभाव था. जिसके चलते सकूल के अध्यापक लायकराम शर्मा ने इस कमरे को बनाकर स्कूल को देने का निर्णय लिया. ताकि स्कूल के बच्चों को इसका फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें: इजरायली नागरिक को कुल्लू से चंडीगढ़ किया गया एयरलिफ्ट, सड़क हादसे में हुआ था घायल

ठियोग: शिमला जिले के तहत आने वाले ठियोग उपमंडल में एक शिक्षक ने अनोखी मिसाल (Unique initiative of teacher in Theog) पेश की है. गड़ाकुफर प्राथमिक स्कूल (Gadakuphar senior secondary school Theog) में कार्यरत शिक्षक लायकराम शर्मा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर स्कूल को एक कमरा भेंट किया है. जिस पर 5 लाख रुपये की लागत आई है. आज उप शिक्षा निदेशक अशोक शर्मा ने इस कमरे का अनावरण किया.

इस दौरान धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा अर्चना की गई और रिबन काटकर इस कमरे का अनावरण किया गया. लायकराम शर्मा गड़ाकुफर स्कूल में ही JBT के पद पर कार्यरत हैं. उनका कार्यकाल अब एक महीने का ही रह गया है. लायकराम शर्मा ने ये कमरा अपने पिता स्व. बाला राम की पुण्यतिथि पर शिक्षा विभाग को समर्पित किया है. इस दौरान लायकराम शर्मा का पूरा परिवार भी वहां मौजूद रहा. स्कूल के बच्चों को श्राद्ध स्वरूप भोजन भी कराया गया.

शिक्षक की अनूठी पहल.

अध्यपक लायकराम शर्मा (Teacher lyakram sharma Theog) ने कहा कि उनके माता-पिता ने बड़े संघर्ष से उन्हें पढ़ाया और आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. आज जब वो इस मुकाम पर हैं तो वे भी अपने बुजुर्गों के सम्मान में एक कमरा बनाकर स्कूल को दे रहे हैं. जिससे स्कुल के बच्चों को खुली जगह मिल सके. वहीं, बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में पहुंचे उप शिक्षा निदेशक अशोक शर्मा ने कहा कि ये एक अनूठी पहल है. जिससे ज्ञात होता है कि आज भी अध्यापक अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लायकराम शर्मा की इस पहल से अन्य लोगों को भी एक संदेश जाएगा कि वे स्कूल की बेहतरी के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा इस तरह का योगदान करने वाले शिक्षकों के लिए विभाग भी कोई रूप रेखा तैयार करेगा. जिससे उन्हें सम्मानित किया जा सके. उन्होंने पूरे परिवार के लिए इस महान कार्य करने पर बधाई भी दी. बता दें कि गड़ाकुफर स्कूल में 40 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और ऐसे में स्कूल के पास एक कमरे का अभाव था. जिसके चलते सकूल के अध्यापक लायकराम शर्मा ने इस कमरे को बनाकर स्कूल को देने का निर्णय लिया. ताकि स्कूल के बच्चों को इसका फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें: इजरायली नागरिक को कुल्लू से चंडीगढ़ किया गया एयरलिफ्ट, सड़क हादसे में हुआ था घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.