नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज संसद के एनेक्सी भवन में दी गई.
देशवासियों से अनुराग ठाकुर ने की ये अपील
वैक्सीन लगने के बाद अनुराग ठाकुर पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. अनुराग ठाकुर ने 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया है. साथ ही अनुराग ठाकुर ने देशवासियों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का भी अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, 65 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य