ETV Bharat / city

सरकार की प्रभावी नीतियों से कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना आपदा से जूझ रही है और हर देश अपने स्तर पर इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ाई को पूरी एकजुटता के साथ काफी अच्छे से लड़ रहा है.

Finance Anurag Thakur
फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:47 PM IST

शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के बेहतर समन्वय से कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट 63.02 प्रतिशत पहुंच गई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना आपदा से जूझ रही है और हर देश अपने स्तर पर इस महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ाई को पूरी एकजुटता के साथ काफी अच्छे से लड़ रहा है.

इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. आज भारत में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.02 प्रतिशत जा पहुंचा है. देश में कोरोना से होने वाली मृत्युदर 2.54 प्रतिशत है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृतकों की संख्या सिर्फ 15 है जोकि दुनिया के बड़े विकसित देशों से काफी कम है.

वहीं, देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर सिर्फ़ 538 लोग कोरोना संक्रमित हैं. कुल 8 लाख 78 हजार कोरोना संक्रमितों में से 5 लाख 53 हजार संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व नीतियों और स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी के प्रभावी प्रबंधन में कोरोना से निपटने में ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत मेड इन इंडिया के तहत 50 हजार वेंटिलेटर बनाए जा रहे हैं. अब तक 2,923 वेंटिलेटरस बन कर तैयार हो चुके हैं जिसमें से 1,340 वेंटिलेटर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को दिए जा चुके हैं.

इसके अतिरिक्त पीएम-केयर्स फंड का एक बड़ा हिस्सा प्रवासी मजदूरों को इस आपदा से राहत पहुंचाने पर खर्च किया जा रहा है. टेस्टिंग को बढ़ाकर प्राथमिक स्तर पर ही कोरोना को डिटेक्ट करके सही समय पर संक्रमितों को इलाज की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: लंच डिप्लोमेसी पर राठौर ने बीजेपी को दी राजनीति ना करने की नसीहत

ये भी पढ़ें- सिंगल विंडो की बैठक में 15 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी, 1,285 लोगों को रोजगार मिलेगा

शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के बेहतर समन्वय से कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट 63.02 प्रतिशत पहुंच गई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना आपदा से जूझ रही है और हर देश अपने स्तर पर इस महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ाई को पूरी एकजुटता के साथ काफी अच्छे से लड़ रहा है.

इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. आज भारत में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.02 प्रतिशत जा पहुंचा है. देश में कोरोना से होने वाली मृत्युदर 2.54 प्रतिशत है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृतकों की संख्या सिर्फ 15 है जोकि दुनिया के बड़े विकसित देशों से काफी कम है.

वहीं, देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर सिर्फ़ 538 लोग कोरोना संक्रमित हैं. कुल 8 लाख 78 हजार कोरोना संक्रमितों में से 5 लाख 53 हजार संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व नीतियों और स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी के प्रभावी प्रबंधन में कोरोना से निपटने में ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत मेड इन इंडिया के तहत 50 हजार वेंटिलेटर बनाए जा रहे हैं. अब तक 2,923 वेंटिलेटरस बन कर तैयार हो चुके हैं जिसमें से 1,340 वेंटिलेटर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को दिए जा चुके हैं.

इसके अतिरिक्त पीएम-केयर्स फंड का एक बड़ा हिस्सा प्रवासी मजदूरों को इस आपदा से राहत पहुंचाने पर खर्च किया जा रहा है. टेस्टिंग को बढ़ाकर प्राथमिक स्तर पर ही कोरोना को डिटेक्ट करके सही समय पर संक्रमितों को इलाज की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: लंच डिप्लोमेसी पर राठौर ने बीजेपी को दी राजनीति ना करने की नसीहत

ये भी पढ़ें- सिंगल विंडो की बैठक में 15 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी, 1,285 लोगों को रोजगार मिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.