शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. आईजीएमसी में कोरोना से गुरुवार को 2 व्यक्ति की मौत हो गई है. इनमें एक व्यक्ति कुल्लू और दूसरा संजौली शिमला का रहने वाला था. इन दो मौतों से जिले के अस्पतालों में मरने वालों की संख्या 80 पहुंच गई है.
इन दो मौतों की पुष्टि करते हुए सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि कुल्लू के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति को 21 अक्टूबर को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. यह व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से भी ग्रसित था. बताया जा रहा है कि व्यक्ति को सांस लेने में काफी दिक्कत पेश आ रही थी, लेकिन आज सुबह तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद मौत हो गई.
वहीं, संजौली के रहने वाले 85 वर्षीय व्यक्ति को 28 अक्टूबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था. व्यक्ति को कोरोना के साथ डायबिटीज की बीमारी भी थी. व्यक्ति की भी गुरुवार को ही आईजीएमसी में मौत हो गई.
बता दें कि शिमला में कोरोना से मरने वालो की संख्या 80 पहुंच गयी है. जबकि शिमला में 2837 मामले कोरोना के पॉजिटिव हैं और 602 एक्टिव मामले हैं. 2595 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 351 पहुंच गया है. कोरोना के गुरुवार दोपहर तक प्रदेश में 3 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में एक मंडी और दो सोलन के रहने वाले हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 23368 पहुंच गया है. वर्तमान में 3258 मरीजों का उपचार चल रहा है. अभी तक 19727 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, 52 मरीज ऐसे है जो कि उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए है.