शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को दो और जज (himachal high court judges) मिले हैं. मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दो नवनियुक्त न्यायाधीशों सुशील कुकरेजा और वीरेंद्र सिंह को एक सादे एवं गरिमामयी समारोह में शपथ दिलाई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (New judges himachal) के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद भी उपस्थित रहे. प्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब 11 हो गई है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शपथ समारोह की कार्यवाही का संचालन किया और नवनियुक्त न्यायाधीश सुशील कुकरेजा और वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा. राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने शपथ पत्र पर राज्यपाल और नवनियुक्त न्यायाधीशों के हस्ताक्षर प्राप्त किए.
समारोह के दौरान (himachal high court) शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा, विधायक, महाधिवक्ता अशोक शर्मा, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, न्यायालय के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने (new judges appointed in Himachal High Court) हाईकोर्ट में जजों के चार नए पद क्रिएट करने को भी मंजूरी दी है. इस समय हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश अमजद एहतेशाम सईद, न्यायमूर्ति सबीना, तरलोक सिंह चौहान, विवेक सिंह ठाकुर, ज्योत्सना रिवाल दुआ, संदीप शर्मा, सीबी बारोबालिया, अजय मोहन गोयल व सत्येन वैद्य हैं. मौजूदा समय मे हिमाचल में 2 महिला जज हैं. अब हाईकोर्ट में सुशील कुकरेजा और वीरेंद्र सिंह दो नए जज जुड़े हैं एक पद अभी भी खाली है.
ये भी पढ़ें- वेटलिफ्टर विकास ठाकुर बोले, अगली बार मेडल का रंग बदले यही प्रयास रहेगा