ठियोगः हिमाचल प्रदेश में अनलॉक वन के शुरू होते ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर दो गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है.
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं. टक्कर होते ही गाड़ी में लगे सेफ्टी बैलून खुल गए. इससे गाड़ी में सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई.
बताया जा रहा है कि इनमें से एक गाड़ी शिमला से ठियोग और दूसरी ठियोग से शिमला की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोनों गाड़ियां कुफरी के नजदीक आपस में टक्करा गई.
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ियों में बैठे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार भी लग गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहन चालकों से इस बारे में पूछताछ की गई है.
ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस
ये भी पढ़ें- BJYM मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित, ये है वजह