शिमलाः हिमाचल में पटवारी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए सोमवार आखिरी दिन था. पटवारी के 1156 पदों के लिए करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. फॉर्म भरने के आखिरी दिन अभ्यर्थियो की लम्बी कतारें नजर आई.
कई युवाओं ने डाक के माध्यम से भी फॉर्म भेजें हैं. उपायुक्त कार्यालय के रेवेन्यू विभाग में डाक विभाग से बोरो के हिसाब से फॉर्म आ रहे हैं. अब तक पटवारी के फॉर्म भरने वालो की संख्या ढाई लाख तक पहुंच गई है. आवेदन करने वालो में पीएचडी, एमएसी, एमबीए, एमसीए, बीडीएस(दंत चिकित्सक), बीटेक, एमए, बीए करने वाले युवा शामिल हैं, जबकि फॉर्म भरने के लिए योग्यता जमा दो रखी गई है.
शिमला में 109 पदों के लिए करीब 40 हजार आवेदन आ चुके हैं. वहीं, पटवारी में 932 पद मोहाल और 262 सेटलमेंट विभाग में भरे जाएंगे. आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: शिमला से शुरू हुई थी टूर एंड ट्रेवल पैकेज की शुरूआत करने वाली ये कंपनी, 178 साल बाद हुई दिवालिया