शिमला: राजधानी शिमला में बीते 24 घंटो से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर में हो रही इस बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. आज सुबह उपनगर टूटू में दो बड़े-बड़े पेड़ धराशायी होने से निचले हिमाचल को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे बंद हो गया (Shimla Bilaspur NH Closed) है. यानी बिलासपुर-मंडी-कांगड़ा-हमीरपुर सड़क (Shimla kangra NH Closed) अब पूरी तरह बंद है. आलम यह है हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं कई लोग पेड़ के नीचे बची थोड़ी सी जगह से जान जोखिम में डाल कर अपने छोटे वाहनों को निकाल रहे हैं. वहीं, पेड़ गिरने के बाद प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. अब वाहनों को वाया तारा देवी भेजा जा रहा है. वहीं लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मशीनरी के साथ मौके पर मौजूद हैं और पेड़ को काटने का काम जारी है. जल्द ही पेड़ को काटने का काम पूरा होने के बाद सड़क को बहाल कर दिया जाएगा. पेड़ गिरने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए हैं.
बता दें कि आज सुबह 9 बजे के करीब टुटू में एक पेड़ हाईवे के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइनों पर गिर (Tree fell in Tutu of Shimla) गया. इससे हाईवे दोनों तरफ से बंद हो गया. गनीमत यह रही कि जब ये हादसा हुआ तब कोई वाहन व राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया. सोमवार को भी टूटू के समीप लैंडस्लाइड (Landslide in shimla) होने से करीब दो घंटे तक वाहनो की आवाजाही बंद रही थी. वही आज सुबह पेड़ गिरने से एक बार फिर यातयात बाधित हुआ है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Kullu: भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर, काजा ग्रामफू सड़क मार्ग बंद