ETV Bharat / city

किन्नौर में वाहनों की आवजाही शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस

किन्नौर में बर्फबारी के बाद परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ गयी थी जिसके चलते जिला मुख्यालय समेत कई अन्य इलाकों में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब बसों की आवाजाही शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

Transport of vehicles started in Kinnaur
Transport of vehicles started in Kinnaur
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 2:41 PM IST

किन्नौरः जिला में मंगलवार सड़कों से बर्फबारी हटाने के बाद अब वाहनों की आवजाही शुरू हो गई है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. परिवहन निगम की बसों को रिकांगपिओ से पोवारी तरफ उतारा गया है जिससे अब एनएच पांच से ही बसों की आवाजाही शुरू होगी.

इस बारे डीसी किन्नौर ने कहा कि रिकांगपिओ में बर्फबारी के चलते अब पोवारी से ही बसों के रूटों को भेजा जाएगा. मंगलवार दोपहर बाद जिला के निचार खण्ड के चगाव, उरणी, भावानगर, चोरा, कम्बा, कल्पा के पंगी, पोवारी, पुरबनी, बारंग, रोघी के लिए परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू हुई है.

वीडियो.

वहीं, अधिक बर्फबारी के कारण जिला के पूह खण्ड में अबतक सभी लोकल रूटों पर परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू नही हो पाई है. प्रशासन का कहना है कि मार्ग को बहाल करने के लिए प्रयास जारी है.

बता दें कि जिला में अधिकतर सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध है और अब बर्फबारी रुकने के बाद जिला के तीनों खण्डों में ग्लेशियर का खतरा भी लोगों को डरा रहा है. जिला के सभी नदी-नालों में काफी बर्फ इकट्ठा हुई है और ऐसे में पहाड़ियों से ग्लेशियर के गिरने का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- जाको राखे साइयां... दो बसों के बीच फंसा बाइक सवार, बड़ा हादसा होने से टला

किन्नौरः जिला में मंगलवार सड़कों से बर्फबारी हटाने के बाद अब वाहनों की आवजाही शुरू हो गई है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. परिवहन निगम की बसों को रिकांगपिओ से पोवारी तरफ उतारा गया है जिससे अब एनएच पांच से ही बसों की आवाजाही शुरू होगी.

इस बारे डीसी किन्नौर ने कहा कि रिकांगपिओ में बर्फबारी के चलते अब पोवारी से ही बसों के रूटों को भेजा जाएगा. मंगलवार दोपहर बाद जिला के निचार खण्ड के चगाव, उरणी, भावानगर, चोरा, कम्बा, कल्पा के पंगी, पोवारी, पुरबनी, बारंग, रोघी के लिए परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू हुई है.

वीडियो.

वहीं, अधिक बर्फबारी के कारण जिला के पूह खण्ड में अबतक सभी लोकल रूटों पर परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू नही हो पाई है. प्रशासन का कहना है कि मार्ग को बहाल करने के लिए प्रयास जारी है.

बता दें कि जिला में अधिकतर सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध है और अब बर्फबारी रुकने के बाद जिला के तीनों खण्डों में ग्लेशियर का खतरा भी लोगों को डरा रहा है. जिला के सभी नदी-नालों में काफी बर्फ इकट्ठा हुई है और ऐसे में पहाड़ियों से ग्लेशियर के गिरने का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- जाको राखे साइयां... दो बसों के बीच फंसा बाइक सवार, बड़ा हादसा होने से टला

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में दोपहर से शुरू हुई वाहनो की आवजाही,परिवहन निगम की बसों को उतारा गया पोवारी,कुछ लोकल रूट पर भेजी गई बसे।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बर्फभारी के बाद परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ गयी थी जिसके चलते जिला मुख्यालय समेत कई अन्य इलाकों में लोगो को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।




Body:जिला में आज दोपहर के बाद सड़को से बर्फभारी हटाए गए जिसके बाद अब वाहनो की आवजाही शुरू हुई है और परिवहन निगम की बसों को भी रिकांगपिओ से पोवारी की तरफ उतारा गया जिससे अब एनएच पांच से ही बसों की आवजाही शुरू होगी क्यों कि रिकांगपिओ में बर्फभारी के चलते अब पोवारी से ही बसों के रूटों को भेजा जाएगा जिसकी पुष्टि डीसी किन्नौर ने पिछले कल ही की है।

आज दोपहर के बाद अब लोगो ने राहत की सांस ली है और अब जिला के निचार खण्ड के चगाव,उरणी,भावानगर,चोरा,कम्बा
कल्पा के पंगी,पोवारी,पुरबनी,बारंग,रोघी,कल्पा के लिए परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू हुई है वही अधिक बर्फभारी के कारण जिला के पूह खण्ड में अबतक सभी लोकल रूटों पर परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू नही हुई है।





Conclusion:बता दे कि जिला में अधिकतर सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध है और अब बर्फभारी रुकने के बाद जिला के तीनों खण्डों में ग्लेशियर का खतरा भी लोगो को डरा रहा है क्यों कि जिला के सभी नदी नालों में काफी बर्फ़ इकट्ठा हुआ है और ऐसे में पहाड़ियों से ग्लेशियर का खतरा बढ़ गया है।

बाईट--गोपालचन्द-----डीसी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.