शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर संजौली (Sanjauli) में सोमवार सुबह एक ट्रांसफार्मर में आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया. ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आगे बढ़ने से रोका. वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया.
सड़क किनारे लगा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल रहा था. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है.
बता दें कि शार्ट सर्किट की वजह से आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग को बुझा दिया, जिससे आसपास के भवनों पर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो गया. वहीं, स्टेशन फायर अधिकारी टेक चंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे कोई नुकसान की घटना सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें- दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में ₹264 की बढ़त
ये भी पढ़ें- धनतेरस पर करें ये खास काम, मिलेगा तन-मन-धन का सुख, जानिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या हैं कीमतें
ये भी पढे़ं- उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों का 'स्वागत' करेगा मौसम, 2 दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट