ETV Bharat / city

सरकार ने दी हिमाचल आने की छूट तो बैरियर पर पर्यटकों से हो रही लूट - tourists views on himachal

हिमाचल में अब पर्यटकों को एंट्री के लिए ना तो पंजीकरण करना पड़ेगा और ना ही उन्हें कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट अपने साथ लानी पड़ेगी. प्रदेश में घूमने आए पर्यटकों ने इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं, एक पर्यटक ने बताया कि उनसे पंजीकरण के लिए पैसे लिए गए थे.

registration for himachal entry
registration for himachal entry
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:04 PM IST

शिमलाः हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं सभी के लिए खोल दी गईं हैं. अब प्रदेश में आने के लिए ना तो पंजीकरण करना पड़ेगा और ना ही उन्हें कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट अपने साथ प्रदेश में प्रवेश करने के लिए लानी पड़ेगी.

प्रदेश घूमने पर्यटकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि इससे उन्हें बड़ी राहत मिली है. एक पर्यटक ने बताया कि पहले पंजीकरण के नाम पर परवाणू बैरियर पर पैसे ऐंठे जा रहे थे. जिन पर्यटकों को पंजीकरण करवाने की जानकारी नहीं थी, उन्हें झांसा देकर प्रति व्यक्ति पंजीकरण के 300 रुपये लिए गए थे. इतना ही नहीं पंजीकरण के लिए 300 रुपये की कोई स्लिप तक नहीं दी गई.

वीडियो.

हरियाणा से शिमला घूमने आए एक परिवार ने बताया कि उन्हें पंजीकरण के बारे में जानकारी नहीं थी. जब वह परवाणू बैरियर पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया. ऐसे में वहां कुछ एक लोग अपनी टैक्सी लगाकर खड़े थे. उन लोगों ने पर्यटकों को कहा कि वे उनका पंजीकरण करवा देंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रति व्यक्ति 300 रुपये देने होंगे. कुछ ही देर में प्रति व्यक्ति 300 रुपये देने पर पर्यटकों का पंजीकरण हो गया और वे शिमला घूमने के लिए आ पाए.

इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे कौन लोग थे जिन्होंने फ्री ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पर्यटकों से पैसे ऐंठे हैं और ऐसे ही कितने लोगों से यह पैसे ऐंठने का काम बैरियर पर किया गया होगा. सरकार और प्रशासन को इस बारे में जांच की जानी चाहिए.

हिमाचल की सीमाएं खोलने बेहतर पहल

वहीं, शिमला में पहुंचे पर्यटकों से जब हिमाचल ओपन फार ऑल के फैसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक बेहतर पहल है. लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि कहां और किस तरह से पंजीकरण करवाना है. ऐसे में पंजीकरण के नाम पर चल रही ठगी पर रोक लगेगी और अधिक पर्यटक घूमने आ सकेंगे.

वहीं, कुछ पर्यटकों ने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया को फिलहाल जारी रखने के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि इसका लाभ पर्यटकों को तो मिल रहा है लेकिन स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे जारी रखना चाहिए था.

वहीं, एक अन्य पर्यटक ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सरकार कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट को साथ में लाना अनिवार्य करना चाहिए ताकि हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव कम हो.

हिमाचल में महसूस कर रहे खुद को सुरक्षित

पर्यटकों ने ये भी कहा कि वे हिमाचल में आकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां लोग कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन कर रहे हैं, जिससे यहां आकर उन्हें यहां की आबोहवा में घूमना पसंद आ रहा है और वे खुद को सुरक्षित भी महसूस कर रहें हैं.

होटल ना खुलने से बढ़ रही परेशानी

राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से घूमने के लिए पहुंच रहे पर्यटक यहां तक तो आसानी से पहुंच जा रहे हैं, लेकिन यहां आते ही उन्हें परेशानी होटल को लेकर हो रही है. राजधानी के ज्यादातर होटल अभी भी नहीं खुले हैं और जो खुले हैं वहां पर भी नियम सख्त रखे गए हैं, ऐसे में पर्यटकों को यहां होटल ढूंढने में बड़ी परेशानी हो रही है. यही वजह भी है कि काफी ज्यादा लोग यहां पर होमस्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों में ही रुके है.

ये भी पढे़ं- बॉर्डर खोलने के बाद शिमला प्रशासन ने कसी कमर, पर्यटकों को किया जाएगा जागरूक

ये भी पढे़ं- शिमला मुख्य डाक घर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' शुरू, CM ने किया उद्घाटन

शिमलाः हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं सभी के लिए खोल दी गईं हैं. अब प्रदेश में आने के लिए ना तो पंजीकरण करना पड़ेगा और ना ही उन्हें कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट अपने साथ प्रदेश में प्रवेश करने के लिए लानी पड़ेगी.

प्रदेश घूमने पर्यटकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि इससे उन्हें बड़ी राहत मिली है. एक पर्यटक ने बताया कि पहले पंजीकरण के नाम पर परवाणू बैरियर पर पैसे ऐंठे जा रहे थे. जिन पर्यटकों को पंजीकरण करवाने की जानकारी नहीं थी, उन्हें झांसा देकर प्रति व्यक्ति पंजीकरण के 300 रुपये लिए गए थे. इतना ही नहीं पंजीकरण के लिए 300 रुपये की कोई स्लिप तक नहीं दी गई.

वीडियो.

हरियाणा से शिमला घूमने आए एक परिवार ने बताया कि उन्हें पंजीकरण के बारे में जानकारी नहीं थी. जब वह परवाणू बैरियर पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया. ऐसे में वहां कुछ एक लोग अपनी टैक्सी लगाकर खड़े थे. उन लोगों ने पर्यटकों को कहा कि वे उनका पंजीकरण करवा देंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रति व्यक्ति 300 रुपये देने होंगे. कुछ ही देर में प्रति व्यक्ति 300 रुपये देने पर पर्यटकों का पंजीकरण हो गया और वे शिमला घूमने के लिए आ पाए.

इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे कौन लोग थे जिन्होंने फ्री ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पर्यटकों से पैसे ऐंठे हैं और ऐसे ही कितने लोगों से यह पैसे ऐंठने का काम बैरियर पर किया गया होगा. सरकार और प्रशासन को इस बारे में जांच की जानी चाहिए.

हिमाचल की सीमाएं खोलने बेहतर पहल

वहीं, शिमला में पहुंचे पर्यटकों से जब हिमाचल ओपन फार ऑल के फैसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक बेहतर पहल है. लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि कहां और किस तरह से पंजीकरण करवाना है. ऐसे में पंजीकरण के नाम पर चल रही ठगी पर रोक लगेगी और अधिक पर्यटक घूमने आ सकेंगे.

वहीं, कुछ पर्यटकों ने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया को फिलहाल जारी रखने के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि इसका लाभ पर्यटकों को तो मिल रहा है लेकिन स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे जारी रखना चाहिए था.

वहीं, एक अन्य पर्यटक ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सरकार कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट को साथ में लाना अनिवार्य करना चाहिए ताकि हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव कम हो.

हिमाचल में महसूस कर रहे खुद को सुरक्षित

पर्यटकों ने ये भी कहा कि वे हिमाचल में आकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां लोग कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन कर रहे हैं, जिससे यहां आकर उन्हें यहां की आबोहवा में घूमना पसंद आ रहा है और वे खुद को सुरक्षित भी महसूस कर रहें हैं.

होटल ना खुलने से बढ़ रही परेशानी

राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से घूमने के लिए पहुंच रहे पर्यटक यहां तक तो आसानी से पहुंच जा रहे हैं, लेकिन यहां आते ही उन्हें परेशानी होटल को लेकर हो रही है. राजधानी के ज्यादातर होटल अभी भी नहीं खुले हैं और जो खुले हैं वहां पर भी नियम सख्त रखे गए हैं, ऐसे में पर्यटकों को यहां होटल ढूंढने में बड़ी परेशानी हो रही है. यही वजह भी है कि काफी ज्यादा लोग यहां पर होमस्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों में ही रुके है.

ये भी पढे़ं- बॉर्डर खोलने के बाद शिमला प्रशासन ने कसी कमर, पर्यटकों को किया जाएगा जागरूक

ये भी पढे़ं- शिमला मुख्य डाक घर में 'महिला शक्ति केंद्र काउंटर' शुरू, CM ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.