किन्नौरः जनजातिय जिला किन्नौर के थाना सांगला और थाना टापरी के पुलिस जवानों ने पर्यटकों को सांगला के पलिंगचे से रेस्क्यू कर टापरी तक सुरक्षित पहुंचाया है, किन्नौर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार रात करीब 1:00 बजे सूचना मिली थी, कि दिल्ली से सांगला घूमने आए तीन पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण सांगला के पलिंगचे नामक स्थान पर फंस गए हैं, जिसमें 2 महिलाएं व 1 पुरुष शामिल है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उप-पुलिस अधीक्षक के दिशनिर्देशानुसर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
किन्नौर पुलिस के दोनों थानों की रेस्क्यू टीम टापरी से राहत व बचाव कार्य के लिए तुरंत पलिंगचे रवाना हुई. जहां पर पर्यटकों की गाड़ी पलिंगचे में बर्फ में फंसी थी. जिसमें फंसे दिल्ली के तीनों पर्यटकों को देर रात 3:00 बजे रेस्क्यू कर सुरक्षित टापरी पहुंचाया गया हैं और सभी पर्यटकों को उनके गंतव्यों तक भेजा गया है.
पर्यटकों से की अपील
वहीं, इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला के सांगला घाटी में पर्यटकों के बर्फबारी में फंसने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्यों के लिए भेज दिया है.
उन्होंने सभी पर्यटकों व लोगों से अपील की है कि ऐसे बर्फबारी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घूमने न निकले, जिससे जान जोखिम में जा सकती है. साथ ही ऐसे समय में प्रशासन को भी राहत कार्यों में परेशानिया हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः सोलंग नाला में बर्फबारी में फंसे करीब 500 वाहन, देर रात किया गया रेस्क्यू