शिमलाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है और मास्क ना लगाने वालों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगया जा रहा है. ऐसे में पुलिस भी सड़क पर उतर कर लोगों को मास्क का सही प्रयोग और कोविड-19 के नियमों का पालन करने को जागरूक कर रही है.
इसके बाद भी कई लोग नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं. इस दौरान कई बार पुलिस के साथ लोगों की बहस के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामला मंगलवार की शाम शिमला मॉल रोड पर सामने आया है. पुलिस स्कैंडल पॉइंट पर जब पुलिस ने एक पर्यटक महिला को मास्क न पहनने पर चालान काटा तो महिला भड़क गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. हंगामे को देखते ही लोग जमा होने लगे तो इस पर पुलिस पर्यटक को अपने साथ सदर पुलिस थाना ले गई.
मास्क ना पहनने पर अब तक 38,535
बता दें कि हिमाचल पुलिस ने कोविड-19 को लेकर निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए एक राज्यव्यापी अभियान चलाया हुआ है. 50 से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा पर होने के संबंध में 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 1,85,000 रुपये का जुर्माना किया गया है. फेस मास्क ना पहनने के लिए अब तक 38,535 चालान किए गए हैं और 1,76,21,255 रुपये का जुर्माना किया गया है.
अब तक 1739 पुलिसकर्मी संक्रमित
वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक कर रही है और 25,000 से अधिक पोस्टर भी लगाए गए गए हैं. बहरहाल, इस अभियान के दौरान 1739 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. 523 पुलिसकर्मी अब भी उपचाराधीन हैं और दो की मृत्यु हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान