शिमलाः कोरोना सकंट की मार झेल रहे पर्यटन व्यवसाय पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाने के बाद अब इंटर स्टेट एयर कंडिशन बस सेवा को फिर बहाल कर दिया है. ऐसे में पर्यटकों ने हिमाचल में आने का मन बना लिया है और यहां होटलों के लिए बुकिंग बढ़ गई है.
सरकार के फैसले के दूसरे दिन ही दक्षिण और पश्चिम भारत से सैलानियों ने हिमाचल के पर्यटन स्थलों में होटलों की बुकिंग के लिए इंक्वायरी शुरू कर दी है. बड़ी संख्या में बुकिंग कन्फर्म भी हो रही हैं. सैलानी शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी घूमने के लिए अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
दक्षिण और पश्चिम भारत के सैलानियों के आने की आशा
मुंबई, बंगलूरू, पुणे, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और मध्य प्रदेश के पर्यटक सबसे अधिक पूछताछ कर रहे हैं. कोविड-19 संक्रमण के चलते बीते करीब एक साल से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित है. क्रिसमस के बाद पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से सैलानियों की आमद शुरू हुई है, लेकिन दूरदराज के राज्यों विशेषकर दक्षिण और पश्चिम भारत से सैलानी हिमाचल का रुख नहीं कर रहे हैं.
होटलों की बुकिंग शुरू
सरकार के नाइट कर्फ्यू हटाने और वोल्वो संचालन शुरू करने के फैसले के तुरंत बाद दक्षिण और पश्चिम भारत के सैलानियों ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है. दिल्ली और अन्य दूर प्रदेशों के सैलानी शिमला वोलवो बस में ही आते हैं. एक अनुमान के आधार पर पर्यटन को 25 फीसदी का फायदा होगा.
10 महीने से एसी बसों की सेवा थी ठप
गौरतलब है की कोरोना संकट के कारण प्रदेश में पिछले 10 महीने से अन्य बसों के साथ एसी, डिलक्स बसों के साथ वोल्वो बसें का संचालन बंद कर दिया था. इन बसों में एसी होने के कारण कोरोना फैलने का अधिक खतरा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने अब फिर से अन्य ऑडनरी बसों के संचालन के करीब 6 महीने बाद वोल्वो बसें चलाने का भी फैसला लिया है.
स्टेट और इंटर स्टेट वोल्वो बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन विभाग का एसओपी बनाने के निर्देश जारी हुए हैं. ऐसे में जल्द ही एसओपी बनने के बाद यह बसें एक से दो दिनों में प्रदेश भर के विभिन्न बस डिपुओं से चलना शुरू हो जाएगी. शिमला के एचआरटीसी के डीएम दलजीत सिंह ने कहा की अब वॉल्वो बस शुरू हो ई है जिससे शिमला में अधिक पर्यटक आने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश