ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

सोचिये आपकी नौकरी चली जाए तो आप (Kissa Siyasat ka) क्या करेंगे? दुखी होंगे, नई (etv bharat siyasi kisse) नौकरी ढूंढेंगे, वगैरह-वगैरह, लेकिन हिमाचल के एक मुख्यमंत्री ऐसे भी थे जो अपने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद फिल्म देखने चले गए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala International Cricket Stadium) में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T20 match) खेले जाएंगे. इस बाबत शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच बैठक का आयोजन हुआ. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 9:15 PM IST

किस्सा सियासत का: हिमाचल का वो मुख्यमंत्री जो इस्तीफा देकर सीधा फिल्म देखने चला गया

सोचिये आपकी नौकरी चली जाए तो आप (Kissa Siyasat ka) क्या करेंगे? दुखी होंगे, नई (etv bharat siyasi kisse) नौकरी ढूंढेंगे, वगैरह-वगैरह, लेकिन हिमाचल के एक मुख्यमंत्री ऐसे भी थे जो अपने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद फिल्म देखने चले गए.

प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल का जलवा, 50 साल में 300 गुणा की छलांग

हिमाचल ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में 50 साल में 300 गुणा बढ़ोतरी की छलांग लगाई है. हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय में खेती बागवानी का अहम रोल रहा है. इसके अलावा पर्यटन सेक्टर में भी (Tourism Sector in Himachal) हिमाचल प्रदेश ने अच्छा काम किया है. यदि वर्ष 2020 में कोविड महामारी न आई होती तो यह (per capita income in himachal) आंकड़ा 2 लाख से अधिक हो जाता.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7 बजे शुरू होगा T-20 क्रिकेट मैच, इतने बजे तक ही मिलेगी एंट्री

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala International Cricket Stadium) में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T20 match) खेले जाएंगे. इस बाबत शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच बैठक का आयोजन हुआ.

स्मार्ट सिटी शिमला के तहत हो रहे कार्यों में लाई जाए तेजी: देवेश कुमार

स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर शिमला (smart city shimla) में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने जायजा लिया. रिज मैदान के अलावा टाउन हॉल सहित शहर में चल रहे कई कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य से संबधित दिशा निर्देश दिए.

IPS Arvind Negi Arrest Case: इन्वेस्टिगेशन के मास्टर माने जाते हैं IPS नेगी, गिरफ्तारी के बाद हिमाचल में चर्चाओं का दौर

हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी की गिरफ्तारी से प्रदेश भर के लोग सकते में हैं. मामला संवेदनशील है और पुलिस के आला अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं. यहां तक कि ऑफ द रिकॉर्ड भी कोई कुछ नहीं कह रहा है. सरकार की प्रतिक्रिया भी नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं और टॉप ब्यूरोक्रेसी भी कुछ कहने से परहेज कर रही है. नेगी तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं और यही कारण है कि जटिल मामलों की इन्वेस्टिगेशन के लिए उन्हें चुना जाता रहा है.

बिलासपुर में डेढ़ सौ वर्ग मीटर की पॉलिसी में कब्जों को रेगुलर करने की कवायद तेज, 650 आवेदन बचे शेष

बिलासपुर में भाखड़ा विस्थापितों के विस्थापन के सरकार की योजना तेजी से कार्य कर रही है. शहर में अवैध कब्जों को रेगुलर करने की योजना जिसमें 150 वर्ग मीटर के कब्जों की पाॅलिसी में 1100 आवेदनों पर तेजी से कार्य हो रहा है. इनमें से अभी 650 आवदेनों पर शेष कार्य चल रहा है. उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि पिछले दिनों भी एक शिकायत आई थी, जिस पर उन्होंने खुद एक्शन लिया और स्पॉट पर पहुंचकर काम रुकवाया. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अब निर्णय लिया गया है कि जहां भी शिकायत आएगी, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा डेढ़ सौ वर्ग मीटर की पॉलिसी के तहत अवैध कब्जों को रेगुलर करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है.

हिमाचल पुलिस पर पंजाब में हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

मंडी जिला पीओ सेल टीम पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला हुआ है. बता दें कि एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अमृतसर गई टीम पर यह हमला हुआ है. इस हमले में पीओ सेल के (Attack on Mandi police team) तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पीओ सेल टीम एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा अपने ट्रैप में आरोपी को फंसाया गया, लेकिन इस दौरान आरोपी और उसके परिवार द्वारा पत्थरों, ईंटों और वाहन से हमला कर दिया गया.

हिमाचल में यह NH 8 दिनों तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ की कटाई से संबंधित कार्य के सुचारू क्रियान्वयन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों की (NH will remain closed in Himachal) आवाजाही के लिए 21 से 28 फरवरी 2022 तक बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी डायवर्जन प्वाइंट पर डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस मार्ग पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे़.

हिमाचल में भेड़ पालकों के साथ कांग्रेस ने की स्वार्थ की राजनीति, वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल: त्रिलोक कपूर

हिमाचल प्रदेश में भेड़ पालकों के कल्याण की दिशा (sheep farming in himachal) में कई कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान सरकार में भेड़ पालकों के लिए वन परमिट को 6 वर्ष कर दिया गया है. जबकि इससे पहले इस परमिट की अवधि 3 वर्ष थी. पिछले 4 सालों में पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए 13502 बकरियां 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में भेड़ पालकों को प्रदान की गई. इस समय प्रदेश में करीब 8 हजार भेड़ पालक हैं. जिनमें से 3500 के करीब वूल फेडरेशन के पास पंजीकृत है.

ढालपुर मैदान में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं! नगर परिषद कुल्लू ने की चालान की तैयारी

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अब गंदगी फैलाने वालों पर नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान को संवारने का कार्य जहां नगर परिषद कुल्लू के (Municipal Council Kullu) द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर धूप सेंकने के लिए भी रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न मैदान में बैठते हैं, लेकिन यहां पर लोग खाने-पीने के बाद कचरे को मैदान में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में मैदान के सुंदरता को भी इससे ग्रहण लग रहा है. इन सब चीजों से निपटने के लिए अब नगर परिषद कुल्लू ने यहां पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

किस्सा सियासत का: हिमाचल का वो मुख्यमंत्री जो इस्तीफा देकर सीधा फिल्म देखने चला गया

सोचिये आपकी नौकरी चली जाए तो आप (Kissa Siyasat ka) क्या करेंगे? दुखी होंगे, नई (etv bharat siyasi kisse) नौकरी ढूंढेंगे, वगैरह-वगैरह, लेकिन हिमाचल के एक मुख्यमंत्री ऐसे भी थे जो अपने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद फिल्म देखने चले गए.

प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल का जलवा, 50 साल में 300 गुणा की छलांग

हिमाचल ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में 50 साल में 300 गुणा बढ़ोतरी की छलांग लगाई है. हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय में खेती बागवानी का अहम रोल रहा है. इसके अलावा पर्यटन सेक्टर में भी (Tourism Sector in Himachal) हिमाचल प्रदेश ने अच्छा काम किया है. यदि वर्ष 2020 में कोविड महामारी न आई होती तो यह (per capita income in himachal) आंकड़ा 2 लाख से अधिक हो जाता.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7 बजे शुरू होगा T-20 क्रिकेट मैच, इतने बजे तक ही मिलेगी एंट्री

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala International Cricket Stadium) में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T20 match) खेले जाएंगे. इस बाबत शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच बैठक का आयोजन हुआ.

स्मार्ट सिटी शिमला के तहत हो रहे कार्यों में लाई जाए तेजी: देवेश कुमार

स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर शिमला (smart city shimla) में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने जायजा लिया. रिज मैदान के अलावा टाउन हॉल सहित शहर में चल रहे कई कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य से संबधित दिशा निर्देश दिए.

IPS Arvind Negi Arrest Case: इन्वेस्टिगेशन के मास्टर माने जाते हैं IPS नेगी, गिरफ्तारी के बाद हिमाचल में चर्चाओं का दौर

हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी की गिरफ्तारी से प्रदेश भर के लोग सकते में हैं. मामला संवेदनशील है और पुलिस के आला अफसर भी कुछ कहने से बच रहे हैं. यहां तक कि ऑफ द रिकॉर्ड भी कोई कुछ नहीं कह रहा है. सरकार की प्रतिक्रिया भी नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं और टॉप ब्यूरोक्रेसी भी कुछ कहने से परहेज कर रही है. नेगी तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं और यही कारण है कि जटिल मामलों की इन्वेस्टिगेशन के लिए उन्हें चुना जाता रहा है.

बिलासपुर में डेढ़ सौ वर्ग मीटर की पॉलिसी में कब्जों को रेगुलर करने की कवायद तेज, 650 आवेदन बचे शेष

बिलासपुर में भाखड़ा विस्थापितों के विस्थापन के सरकार की योजना तेजी से कार्य कर रही है. शहर में अवैध कब्जों को रेगुलर करने की योजना जिसमें 150 वर्ग मीटर के कब्जों की पाॅलिसी में 1100 आवेदनों पर तेजी से कार्य हो रहा है. इनमें से अभी 650 आवदेनों पर शेष कार्य चल रहा है. उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि पिछले दिनों भी एक शिकायत आई थी, जिस पर उन्होंने खुद एक्शन लिया और स्पॉट पर पहुंचकर काम रुकवाया. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अब निर्णय लिया गया है कि जहां भी शिकायत आएगी, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा डेढ़ सौ वर्ग मीटर की पॉलिसी के तहत अवैध कब्जों को रेगुलर करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है.

हिमाचल पुलिस पर पंजाब में हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

मंडी जिला पीओ सेल टीम पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला हुआ है. बता दें कि एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अमृतसर गई टीम पर यह हमला हुआ है. इस हमले में पीओ सेल के (Attack on Mandi police team) तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पीओ सेल टीम एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा अपने ट्रैप में आरोपी को फंसाया गया, लेकिन इस दौरान आरोपी और उसके परिवार द्वारा पत्थरों, ईंटों और वाहन से हमला कर दिया गया.

हिमाचल में यह NH 8 दिनों तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ की कटाई से संबंधित कार्य के सुचारू क्रियान्वयन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों की (NH will remain closed in Himachal) आवाजाही के लिए 21 से 28 फरवरी 2022 तक बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी डायवर्जन प्वाइंट पर डायवर्जन साइन बोर्ड लगाने और कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस मार्ग पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे़.

हिमाचल में भेड़ पालकों के साथ कांग्रेस ने की स्वार्थ की राजनीति, वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल: त्रिलोक कपूर

हिमाचल प्रदेश में भेड़ पालकों के कल्याण की दिशा (sheep farming in himachal) में कई कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान सरकार में भेड़ पालकों के लिए वन परमिट को 6 वर्ष कर दिया गया है. जबकि इससे पहले इस परमिट की अवधि 3 वर्ष थी. पिछले 4 सालों में पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए 13502 बकरियां 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में भेड़ पालकों को प्रदान की गई. इस समय प्रदेश में करीब 8 हजार भेड़ पालक हैं. जिनमें से 3500 के करीब वूल फेडरेशन के पास पंजीकृत है.

ढालपुर मैदान में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं! नगर परिषद कुल्लू ने की चालान की तैयारी

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अब गंदगी फैलाने वालों पर नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान को संवारने का कार्य जहां नगर परिषद कुल्लू के (Municipal Council Kullu) द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर धूप सेंकने के लिए भी रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न मैदान में बैठते हैं, लेकिन यहां पर लोग खाने-पीने के बाद कचरे को मैदान में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में मैदान के सुंदरता को भी इससे ग्रहण लग रहा है. इन सब चीजों से निपटने के लिए अब नगर परिषद कुल्लू ने यहां पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.