ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र

हिमाचल प्रदेश में 90 फीसदी किसानों और बागवानों को अपने हक की आवाज उठाने के लिए कृषि आयोग (Formation of Agriculture Commission in Himachal Pradesh) जैसा मंच नहीं मिल पाया है. पांच साल पहले हिमाचल हाईकोर्ट ने भी कृषि आयोग के गठन का आदेश (Why there is no Agriculture Commission in Himachal) दिया था, लेकिन सरकार ने महज कागजी कार्रवाई के अलावा धरातल पर कुछ नहीं किया है.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:04 PM IST

Agriculture Commission Himachal: हिमाचल में 90 फीसदी किसान-बागवान, फिर भी कृषि आयोग के गठन पर चुप है सरकार

हिमाचल प्रदेश में 90 फीसदी किसानों और बागवानों को अपने हक की आवाज उठाने के लिए कृषि आयोग (Formation of Agriculture Commission in Himachal Pradesh) जैसा मंच नहीं मिल पाया है. पांच साल पहले हिमाचल हाईकोर्ट ने भी कृषि आयोग के गठन का आदेश (Why there is no Agriculture Commission in Himachal) दिया था, लेकिन सरकार ने महज कागजी कार्रवाई के अलावा धरातल पर कुछ नहीं किया है.

शिमला में युवक ने की आत्महत्या, शहर में 6 महीने में खुदकुशी का चौथा मामला

शिमला के सदर थाना के तहत पड़ने वाले कृष्णानगर में खुदकुशी का मामला (Youth commits suicide in Shimla) सामने आया है. मृतक की पहचान आदित्य पुत्र जितेंद्र उम्र 24 वर्ष के तौर पर की गई है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका (SP Shimla Monica on suicide case) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला कबड्डी चैंपियनशिप में बिलासपुर की टीम विजेता, प्रतियोगिता में 23 टीमों ने लिया था भाग

हमीरपुर के गौतम गर्ल्ज कॉलेज में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का समापन सोमवार हुआ. तीन (Bilaspur won women Kabaddi Championship) दिनों तक चली अतंर महाविद्यालय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश भर के कॉलेजों की 23 टीमों ने भाग लिया था और इस चैंपियनशिप में बिलासपुर की टीम विजेता रही है.

दिल्ली में फिर मंडी जिले का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

जिला मंडी के स्वास्थ्य खंड संधोल के अंतर्गत आने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली को बेहतरीन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी (Chief Medical Officer Mandi) डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नूरजहां, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विपिन कुमार और आशा कार्यकर्ता कौषल्या देवी को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य वेलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की.

मंगलवार को शिमला से पहली उड़ान भरेगी हेली टैक्सी, पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर ने दी जानकारी

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: 14 दिसंबर को शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर विपुल ने बताया कि उनके पास रामपुर के लिए एक यात्री द्वारा बुकिंग करवा दी गई है. जिसको लेकर रामपुर के लिए पहली उड़ान मंगलवार को भर दी जाएगी.

भगवाकरण के आरोप पर भड़के वन मंत्री राकेश पठानिया, बोले- सत्ता पाने के लिए घटिया राजनीति कर रहा विपक्ष

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) के तीसरे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया और विधानसभा अध्यक्ष पर भगवा पटका पहनने के आरोप लगाए. जिस पर वन मंत्री राकेश पठानिया भड़क गए हैं (hp vidhansabha winter session 2021) और भगवा रंग को देश की शान बताया (Rakesh Pathania on congress allegations) और कहा कि इसे पहनकर विधानसभा अध्यक्ष ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने कहा कि भगवा रंग हिंदुत्व की शान है.

विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर में लोगों को मिलेंगी नई सुविधाएं, इस दिन होगा शुभारंभ: प्रवीण कुमार

वीएमआरटी विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर (Vivekanand Medical Institute Palampur) में 15 दिसंबर से लोगों को नई सुविधाएं मिलने वाली है. यहां पर 15 दिसंबर को कैथलैव, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर हार्ट केयर जैसे सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जय प्रकाश संस्थान के संरक्षक जय प्रकाश गौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी शामिल होंगे.

एसडीएम करसोग सनी शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

एडीएम करसोग सनी शर्मा ने सोमवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का निरीक्षण (sunny sharma inspected sarkol school) किया. दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें शिकायत (sdm karsog on sarkol school problem) मिली थी कि सरकोल का पुराना भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण गिरा दिया गया था जिस कारण सरकोल स्कूल के नौनिहाल खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे थे. ऐसे में एडीएम ने स्कूल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के कड़े आदेश दिए (sdm karsog instructed school management) गए हैं. ताकि खुले स्थान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर 51 नौनिहालों को बैठने की सही व्यवस्था हो सके.

केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की पंचायतों का किया दौरा, मुख्यमंत्री से की ये मांग

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने घरोह, लांजनी, कल्याड़ा, नागनपट्ट, मेटी पंचायतों का दौरा कर किसानों की समस्या (Kewal Pathania listened people problem) को सुना. इस दौरान पंचायत के लोगों ने क्षतिग्रस्त कुहल के निर्माण कार्य में की जा रही देरी के बारे में पठानिया (Kewal Pathania inspected damaged Kuhal) को जानकारी दी. ऐसे में पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस कुहल के कार्य में तेजी लाए जाए की मांग की है.

शिमला में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, 20 टीमों के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

शिमला वॉलीबॉल संघ द्वारा वरिष्ठ महिला व पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex Shimla) में हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ (Volleyball competition organized in Shimla) मुख्य अतिथि हिमाचल वॉलीबॉल के प्रदेश सचिव मदन राणा व जिला शिमला के महासचिव वीरेंद्र जोशी के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: CONGRATULATIONS: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में बने लेफ्टिनेंट

Agriculture Commission Himachal: हिमाचल में 90 फीसदी किसान-बागवान, फिर भी कृषि आयोग के गठन पर चुप है सरकार

हिमाचल प्रदेश में 90 फीसदी किसानों और बागवानों को अपने हक की आवाज उठाने के लिए कृषि आयोग (Formation of Agriculture Commission in Himachal Pradesh) जैसा मंच नहीं मिल पाया है. पांच साल पहले हिमाचल हाईकोर्ट ने भी कृषि आयोग के गठन का आदेश (Why there is no Agriculture Commission in Himachal) दिया था, लेकिन सरकार ने महज कागजी कार्रवाई के अलावा धरातल पर कुछ नहीं किया है.

शिमला में युवक ने की आत्महत्या, शहर में 6 महीने में खुदकुशी का चौथा मामला

शिमला के सदर थाना के तहत पड़ने वाले कृष्णानगर में खुदकुशी का मामला (Youth commits suicide in Shimla) सामने आया है. मृतक की पहचान आदित्य पुत्र जितेंद्र उम्र 24 वर्ष के तौर पर की गई है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका (SP Shimla Monica on suicide case) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला कबड्डी चैंपियनशिप में बिलासपुर की टीम विजेता, प्रतियोगिता में 23 टीमों ने लिया था भाग

हमीरपुर के गौतम गर्ल्ज कॉलेज में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का समापन सोमवार हुआ. तीन (Bilaspur won women Kabaddi Championship) दिनों तक चली अतंर महाविद्यालय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश भर के कॉलेजों की 23 टीमों ने भाग लिया था और इस चैंपियनशिप में बिलासपुर की टीम विजेता रही है.

दिल्ली में फिर मंडी जिले का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

जिला मंडी के स्वास्थ्य खंड संधोल के अंतर्गत आने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली को बेहतरीन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी (Chief Medical Officer Mandi) डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नूरजहां, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विपिन कुमार और आशा कार्यकर्ता कौषल्या देवी को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य वेलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की.

मंगलवार को शिमला से पहली उड़ान भरेगी हेली टैक्सी, पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर ने दी जानकारी

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: 14 दिसंबर को शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. पवन हंस कंपनी के कोऑर्डिनेटर विपुल ने बताया कि उनके पास रामपुर के लिए एक यात्री द्वारा बुकिंग करवा दी गई है. जिसको लेकर रामपुर के लिए पहली उड़ान मंगलवार को भर दी जाएगी.

भगवाकरण के आरोप पर भड़के वन मंत्री राकेश पठानिया, बोले- सत्ता पाने के लिए घटिया राजनीति कर रहा विपक्ष

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) के तीसरे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया और विधानसभा अध्यक्ष पर भगवा पटका पहनने के आरोप लगाए. जिस पर वन मंत्री राकेश पठानिया भड़क गए हैं (hp vidhansabha winter session 2021) और भगवा रंग को देश की शान बताया (Rakesh Pathania on congress allegations) और कहा कि इसे पहनकर विधानसभा अध्यक्ष ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने कहा कि भगवा रंग हिंदुत्व की शान है.

विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर में लोगों को मिलेंगी नई सुविधाएं, इस दिन होगा शुभारंभ: प्रवीण कुमार

वीएमआरटी विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर (Vivekanand Medical Institute Palampur) में 15 दिसंबर से लोगों को नई सुविधाएं मिलने वाली है. यहां पर 15 दिसंबर को कैथलैव, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर हार्ट केयर जैसे सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जय प्रकाश संस्थान के संरक्षक जय प्रकाश गौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी शामिल होंगे.

एसडीएम करसोग सनी शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

एडीएम करसोग सनी शर्मा ने सोमवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरकोल का निरीक्षण (sunny sharma inspected sarkol school) किया. दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें शिकायत (sdm karsog on sarkol school problem) मिली थी कि सरकोल का पुराना भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण गिरा दिया गया था जिस कारण सरकोल स्कूल के नौनिहाल खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे थे. ऐसे में एडीएम ने स्कूल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के कड़े आदेश दिए (sdm karsog instructed school management) गए हैं. ताकि खुले स्थान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर 51 नौनिहालों को बैठने की सही व्यवस्था हो सके.

केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की पंचायतों का किया दौरा, मुख्यमंत्री से की ये मांग

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने घरोह, लांजनी, कल्याड़ा, नागनपट्ट, मेटी पंचायतों का दौरा कर किसानों की समस्या (Kewal Pathania listened people problem) को सुना. इस दौरान पंचायत के लोगों ने क्षतिग्रस्त कुहल के निर्माण कार्य में की जा रही देरी के बारे में पठानिया (Kewal Pathania inspected damaged Kuhal) को जानकारी दी. ऐसे में पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस कुहल के कार्य में तेजी लाए जाए की मांग की है.

शिमला में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, 20 टीमों के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

शिमला वॉलीबॉल संघ द्वारा वरिष्ठ महिला व पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex Shimla) में हुआ. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ (Volleyball competition organized in Shimla) मुख्य अतिथि हिमाचल वॉलीबॉल के प्रदेश सचिव मदन राणा व जिला शिमला के महासचिव वीरेंद्र जोशी के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: CONGRATULATIONS: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में बने लेफ्टिनेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.