ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Omicron virus alert in himachal

14 people home isolated in Hamirpur: ओमीक्रान के खतरे को भांपते हुए विदेशों से लौटे 14 लोगों को हमीरपुर जिले में होम क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल (Omicron virus alert in himachal) स्वास्थ्य महकमा विदेशों से लौटने वालों पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है. जैसे ही विदेश से लौटने वाले की जानकारी मिल रही है, वैसे ही इन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही जिस परिवार का सदस्य विदेश से लौट रहा है, उस परिवार को भी अनावश्यक तौर पर आवाजाही करने के लिए मना किया जा रहा है. खतरे को भांपते हुए स्वस्थ्य महकमे ने पूरी सतर्कता बरती है.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 8:58 PM IST

ओमीक्रान का खतरा! विदेश से लौटे 14 लोग होम क्वारंटाइन, स्वास्थ्य विभाग सातवें दिन लेगा कोविड सैंपल

14 people home isolated in Hamirpur: ओमीक्रान के खतरे को भांपते हुए विदेशों से लौटे 14 लोगों को हमीरपुर जिले में होम क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य महकमा विदेशों से लौटने वालों पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है. जैसे ही विदेश से लौटने वाले की जानकारी मिल रही है, वैसे ही इन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही जिस परिवार का सदस्य विदेश से लौट रहा है, उस परिवार को भी अनावश्यक तौर पर आवाजाही करने के लिए मना किया जा रहा है. खतरे को भांपते हुए स्वस्थ्य महकमे ने पूरी सतर्कता बरती है.

हिमाचल में सरकारी आवास की 'बंदरबांट' पर हाईकोर्ट सख्त, जीएडी सचिव अदालत में तलब

हिमाचल हाईकोर्ट ने नौकरशाही (Himachal High Court summoned Secretary) द्वारा कर्मचारियों को सरकारी आवास आबंटन में बंदरबांट करने पर कड़ी फटकार लगाई है. अदालत ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के जीएडी विभाग के सचिव को अदालत में तलब किया.

पीस मील वर्करों की हड़ताल, मंडी के करसोग डिपो में तीन मैकेनिकों के सहारे 54 बसें

करसोग में पीस मील वर्करों के टूल डाउन स्ट्राइक (strike of Piece Meal workers) पर जाने से परिवहन निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां वर्कशॉप में (HRTC workers on strike) सेवाएं दे रहे 17 पीस मील वर्कर अब अनिश्चितकालीन टूल डाउन स्ट्राइक पर हैं. ऐसे में बसों की समय पर मरम्मत नहीं हो पा रही है. जिससे परिवहन निगम के सामने लोगों को समय पर बहेतर सेवाएं देने का संकट खड़ा हो गया है.

हिमाचल में किसानों को राहत, आलू का बीज हुआ सस्ता, 10 गुना ज्यादा होगा उत्पादन!

हिमाचल में किसानों के लिए राहत की खबर है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार आलू के बीज के दाम (potato seeds price reduced in himachal) कम हुए हैं. जिस कारण किसान काफी खुश हैं. वहीं, हमीरपुर जिला के कृषि विक्रय केंद्रों (agricultural sales centers in hamirpur) में कुफरी ज्योति आलू बीज (Kufri Jyoti Potato Seeds) हाथों हाथ बिक रहा है.

Winter Season: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई 'पहाड़ों की रानी' शिमला, होटलों में 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी

विंटर सीजन में पहाड़ों की रानी शिमला (queen of hills shimla) पर्यटकों से गुलजार हो गई. बाहरी राज्यों से पर्यटक (tourists visiting shimla) शिमला पहुंचे हैं जिससे शहर के होटल फुल हो गए हैं. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में का रूख भी पर्यटक कर रहे हैं.

देश की शान बनेगी 'हिमाचली पहाड़ी' गाय, नस्ल सुधार के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू

पहाड़ की चरागाहों और जंगलों में घास चरने वाली 'हिमाचली पहाड़ी' नस्ल की गाय (Himachali Pahari cow breed) अब देश की शान बनेगी. पशु वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद यह पाया है कि हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए देशी नस्ल की गाय ही उपयुक्त है. इसका संरक्षण और संवर्धन करने के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू हो गया है. 'हिमाचली पहाड़ी' गाय का पंजीकरण 'हिमाचली पहाड़ी' नाम से एक आधिकारिक नस्ल के रूप में दर्ज है. हिमाचल सरकार इस गाय को गौरी नाम देना चाहती थी और इसी नाम से रजिस्ट्रेशन के लिए नेशनल ब्यूरो को भेजा गया था. चूंकि हिमाचल पहाड़ी राज्य है और इस गाय को पहाड़ के नाम के साथ जोड़ना नेशनल ब्यूरो को अधिक उपयुक्त लगा. ऐसे में ब्यूरो ने इस गाय की नस्ल को 'हिमाचली पहाड़ी' नाम दिया.

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी: EC में वित्त कमेटी की सिफारिशाें को मंजूरी

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ईसी में वित्त कमेटी की सिफारिशाें(HPU Finance committee recommendations approved)काे मंजूरी दी गई.कार्यकारिणी परिषद् ने अकादमिक परिषद् की स्थायी समिति की सिफारिशाें को विवि के गणित विभाग में भारतीय गणित केंद्र के दो कोर्सों के (EC permission of subjects)साथ, जिसमें वैदिक गणित में सर्टिफिकेट कोर्स एवं प्राचीन भारतीय गणित में स्नातकोत्तर डिप्लोमा इसी सत्र से शुरू करने की अनुमति प्रदान की.

राज्यापाल आर्लेकर का एचपीटीयू दौरा, जानिए भूस्खलन को लेकर क्या दिया निर्देश

शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Governor Arlekar visited HPTU) का दौरा किया. उन्होंने भूस्खलन से बचाव को लेकर विशेष काम करने का (Governor said work on landslide)निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा (Governor planted Rudraksha in Hamirpur) भी रोपित किया.

लाहौल में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने की अध्यक्षता

Project Advisory Committee Lahaul Spiti: तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने केलांग में जनजातीय उप योजना के तहत आवंटित बजट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि अटल-टनल रोहतांग के बन जाने से जिले में पर्यटन गतिविधियां (Lahaul Spiti Tourism Activities) बढ़ गई हैं. ऐसे में सर्दियों में लाहौल घाटी स्कीइंग व शीतकालीन खेलें आयोजित की जाएंगी. साथ ही जिले में क्राफ्ट मेले व लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.

बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल के विरोध में उतरी प्रदेश कांग्रेस, जानें वजह

केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र में राष्ट्रीय बैंकों के लिए लाए जा रहे बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल का अब चौतरफा विरोध होने लगा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Congress Against Banking Law Amendment Bill) ने भी बैंक यूनियनों के विरोध को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. (congress supporting bank unions). कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर सुनियोजित ढंग से बैंकों का निजीकरण (congress against privatization of banks) करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रस्ताव देश में बैंकों के निजीकरण को बढ़ावा देते हुए पूंजीपतियों को लाभ देने का एक बड़ा षडयंत्र है.

ये भी पढ़ें: रविवार को बिलासपुर पहुंचेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

ओमीक्रान का खतरा! विदेश से लौटे 14 लोग होम क्वारंटाइन, स्वास्थ्य विभाग सातवें दिन लेगा कोविड सैंपल

14 people home isolated in Hamirpur: ओमीक्रान के खतरे को भांपते हुए विदेशों से लौटे 14 लोगों को हमीरपुर जिले में होम क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य महकमा विदेशों से लौटने वालों पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है. जैसे ही विदेश से लौटने वाले की जानकारी मिल रही है, वैसे ही इन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही जिस परिवार का सदस्य विदेश से लौट रहा है, उस परिवार को भी अनावश्यक तौर पर आवाजाही करने के लिए मना किया जा रहा है. खतरे को भांपते हुए स्वस्थ्य महकमे ने पूरी सतर्कता बरती है.

हिमाचल में सरकारी आवास की 'बंदरबांट' पर हाईकोर्ट सख्त, जीएडी सचिव अदालत में तलब

हिमाचल हाईकोर्ट ने नौकरशाही (Himachal High Court summoned Secretary) द्वारा कर्मचारियों को सरकारी आवास आबंटन में बंदरबांट करने पर कड़ी फटकार लगाई है. अदालत ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के जीएडी विभाग के सचिव को अदालत में तलब किया.

पीस मील वर्करों की हड़ताल, मंडी के करसोग डिपो में तीन मैकेनिकों के सहारे 54 बसें

करसोग में पीस मील वर्करों के टूल डाउन स्ट्राइक (strike of Piece Meal workers) पर जाने से परिवहन निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां वर्कशॉप में (HRTC workers on strike) सेवाएं दे रहे 17 पीस मील वर्कर अब अनिश्चितकालीन टूल डाउन स्ट्राइक पर हैं. ऐसे में बसों की समय पर मरम्मत नहीं हो पा रही है. जिससे परिवहन निगम के सामने लोगों को समय पर बहेतर सेवाएं देने का संकट खड़ा हो गया है.

हिमाचल में किसानों को राहत, आलू का बीज हुआ सस्ता, 10 गुना ज्यादा होगा उत्पादन!

हिमाचल में किसानों के लिए राहत की खबर है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार आलू के बीज के दाम (potato seeds price reduced in himachal) कम हुए हैं. जिस कारण किसान काफी खुश हैं. वहीं, हमीरपुर जिला के कृषि विक्रय केंद्रों (agricultural sales centers in hamirpur) में कुफरी ज्योति आलू बीज (Kufri Jyoti Potato Seeds) हाथों हाथ बिक रहा है.

Winter Season: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई 'पहाड़ों की रानी' शिमला, होटलों में 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी

विंटर सीजन में पहाड़ों की रानी शिमला (queen of hills shimla) पर्यटकों से गुलजार हो गई. बाहरी राज्यों से पर्यटक (tourists visiting shimla) शिमला पहुंचे हैं जिससे शहर के होटल फुल हो गए हैं. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में का रूख भी पर्यटक कर रहे हैं.

देश की शान बनेगी 'हिमाचली पहाड़ी' गाय, नस्ल सुधार के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू

पहाड़ की चरागाहों और जंगलों में घास चरने वाली 'हिमाचली पहाड़ी' नस्ल की गाय (Himachali Pahari cow breed) अब देश की शान बनेगी. पशु वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद यह पाया है कि हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए देशी नस्ल की गाय ही उपयुक्त है. इसका संरक्षण और संवर्धन करने के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू हो गया है. 'हिमाचली पहाड़ी' गाय का पंजीकरण 'हिमाचली पहाड़ी' नाम से एक आधिकारिक नस्ल के रूप में दर्ज है. हिमाचल सरकार इस गाय को गौरी नाम देना चाहती थी और इसी नाम से रजिस्ट्रेशन के लिए नेशनल ब्यूरो को भेजा गया था. चूंकि हिमाचल पहाड़ी राज्य है और इस गाय को पहाड़ के नाम के साथ जोड़ना नेशनल ब्यूरो को अधिक उपयुक्त लगा. ऐसे में ब्यूरो ने इस गाय की नस्ल को 'हिमाचली पहाड़ी' नाम दिया.

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी: EC में वित्त कमेटी की सिफारिशाें को मंजूरी

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ईसी में वित्त कमेटी की सिफारिशाें(HPU Finance committee recommendations approved)काे मंजूरी दी गई.कार्यकारिणी परिषद् ने अकादमिक परिषद् की स्थायी समिति की सिफारिशाें को विवि के गणित विभाग में भारतीय गणित केंद्र के दो कोर्सों के (EC permission of subjects)साथ, जिसमें वैदिक गणित में सर्टिफिकेट कोर्स एवं प्राचीन भारतीय गणित में स्नातकोत्तर डिप्लोमा इसी सत्र से शुरू करने की अनुमति प्रदान की.

राज्यापाल आर्लेकर का एचपीटीयू दौरा, जानिए भूस्खलन को लेकर क्या दिया निर्देश

शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Governor Arlekar visited HPTU) का दौरा किया. उन्होंने भूस्खलन से बचाव को लेकर विशेष काम करने का (Governor said work on landslide)निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा (Governor planted Rudraksha in Hamirpur) भी रोपित किया.

लाहौल में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने की अध्यक्षता

Project Advisory Committee Lahaul Spiti: तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने केलांग में जनजातीय उप योजना के तहत आवंटित बजट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि अटल-टनल रोहतांग के बन जाने से जिले में पर्यटन गतिविधियां (Lahaul Spiti Tourism Activities) बढ़ गई हैं. ऐसे में सर्दियों में लाहौल घाटी स्कीइंग व शीतकालीन खेलें आयोजित की जाएंगी. साथ ही जिले में क्राफ्ट मेले व लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.

बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल के विरोध में उतरी प्रदेश कांग्रेस, जानें वजह

केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र में राष्ट्रीय बैंकों के लिए लाए जा रहे बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल का अब चौतरफा विरोध होने लगा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Congress Against Banking Law Amendment Bill) ने भी बैंक यूनियनों के विरोध को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. (congress supporting bank unions). कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर सुनियोजित ढंग से बैंकों का निजीकरण (congress against privatization of banks) करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रस्ताव देश में बैंकों के निजीकरण को बढ़ावा देते हुए पूंजीपतियों को लाभ देने का एक बड़ा षडयंत्र है.

ये भी पढ़ें: रविवार को बिलासपुर पहुंचेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.