ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे पर (anand sharma on himachal tour) सियासत गरमा गई है. 23 फरवरी से हिमाचल में बजट सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में हर वर्ग के लोग इस बजट से उम्मीदें लगाएं बैठे है कि उन्हें इस बजट से कुछ न कुछ मिलने वाला है. पढ़ें, सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:02 AM IST

आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे से पहले गरमाई सियासत, जानें क्या है मामला?

आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे पर (anand sharma on himachal tour) सियासत गरमा गई है. शिमला दौरे के दौरान आनंद शर्मा (anand sharma shimla tour) को 24 फरवरी को भराड़ी के केल्स्टन में सामुदायिक केंद्र और मशोबरा में ओल्ड एज होम का उद्घटान करना था, लेकिन दोनों प्रोजेक्ट पूरे नहीं हुए हैं. प्रशासन की ओर से राज्यसभा सांसद को पत्र भेजा गया है.

हिमाचल बजट: GST का 1% व्यापारियों के वेलफेयर में हो खर्च, बनाया जाए रिटायरमेंट प्लान

23 फरवरी से हिमाचल में बजट सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में हर वर्ग के लोग इस बजट से उम्मीदें लगाएं बैठे है कि उन्हें इस बजट से कुछ न कुछ मिलने वाला है. वहीं, सोलन के व्यापारी (budget session in himachal) सरकार से चाहते हैं कि उन्हें जीएसटी रिटर्न भरने के लिए सरलीकरण का प्रावधान किया जाए. जिससे छोटे व्यापारियों को कुछ हद तक राहत मिल सके.

प्यार हो तो ऐसा! हिमा देवी को व्हील चेयर पर बैठे पुष्पराज से हुआ LOVE, अब गले में वरमाला डाल लिए सात फेरे

प्यार अगर सच्चा हो, तो उसे कोई जुदा नहीं कर सकता. मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में (Marriage in Balh Assembly Constituency) हुई एक शादी ने इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया. शादी खास इसलिए है, क्योंकि दूल्हा पुष्पराज चल फिर नहीं सकता. 2010 में लेदा के समीप हुए एक सड़क हादसे ने पुष्पराज की चलने फिरने की शक्ति छीन ली, लेकिन पुष्पराज का सहारा बनीं हिमा देवी. बता दें कि वर्तमान में भी पुष्पराज का इलाज चल रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शिमला आने पर होगा IPS अरविंद नेगी के निलंबन पर फैसला

हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी (Suspension of IPS Arvind Negi) के निलंबन से जुड़ी फाइल पर अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शिमला आने पर ही फैसला होगा. हिमाचल प्रदेश में गृह विभाग अमूमन सीएम के पास ही रहता है. मुख्यमंत्री सोमवार को शिमला में नहीं थे, लिहाजा अरविंद नेगी की फाइल पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ. ऐसे में अब उनके लौटने के बाद ही इस पर फैसला होगा.

किसी को सड़क तो किसी को पुल की दरकार, सिरमौर की जनता की सुनो सरकार

नाहन की ये तस्वीरें पहली नजर में आम लग सकती हैं. लेकिन यहां महज एक अदद पुल के लिए ग्रामीण सालों से इंतजार कर रहे हैं. फतेहपुर पंचायत के अंतर्गत फतेहपुर-गुलाबगढ़ संपर्क मार्ग पर बरसों से ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वादा जैसे नेताओं की जुबां से निकलकर कहीं खो गया. गांव के शख्स की मौत हुई तो आखिरी सफर भी ऐसी जद्दोजहद के साथ पूरा हुआ.

सोलन: महिला का नहीं पुरुष का हाथ लेकर घूम रहा था कुत्ता, पुलिस को नाले में मिला शव

सोलन के शामती के समीप (dead body found near shamati) पुलिस को मिला हाथ महिला का नहीं पुरुष का था. व्यक्ति मूल निवासी झारखंड का है. पिछले कई माह से सोलन में रह रहा था, जोकि दिसंबर माह से गायब चला हुआ था. जिसकी मिसिंग रिपोर्ट सोलन थाना में भी परिजनों ने दर्ज करवाई है. पुलिस को व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में शामती के समीप झाड़ियों से मिला है. जिसे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की जा रही है.

NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत, बोले: हर कार्य में लाएंगे पारदर्शिता, स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर भी करेंगे शुरू

एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में सुधार और रिसर्च वर्क पर आगामी दिनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद का जिम्मा संभालने वाले प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी का कहना है कि संस्थान में नए कोर्स शुरू करने सेमिनार का आयोजन और रिसर्च के लिए ग्रांट और बजट का प्रावधान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

Rohru Police caught charas: रोहड़ू में एक महिला से 1 किलो 644 ग्राम चरस बरामद

शिमला जिले में नशे करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पुलिस घरों में दबिश देकर चरस की खेप बरामद कर रही है, जिसमें अब महिलाएं भी शामिल हो गई हैं और धड़ल्ले से तस्करी को अंजाम दे रही हैं. ऐसा ही एक मामले शिमला के रोहड़ू से सामने आया (Police caught Charas in Rohru) है, जहां एक महिला से 1 किलो 644 ग्राम चरस पकड़ी गई है.

दो साल में अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार, पर्यटन के विकास से होगा बेड़ा पार

कोरोना महामारी से जहां देश-दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है, तो वहीं हिमाचल की इकोनॉमी पर भी इसका काफी असर पड़ा है. सीमित आर्थिक संसाधनों वाले प्रदेश हिमाचल की इकोनॉमी मुख्य रूप से (Economy of Himachal) कृषि बागवानी और पर्यटन पर निर्भर है. पर्यटन सेक्टर को कोरोना के कारण गहरा धक्का लगा था. लेकिन, अब हिमाचल कोरोना से काफी हद तक उबर चुका है. ऐसे में सरकार का ध्यान पटरी से उतरी आर्थिक गाड़ी को वापिस गति देने में लग गया है. हिमाचल सरकार इसके लिए विभिन्न प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर्मचारी हितैषी, वेतन विसंगतियां कांग्रेस सरकार की देन: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Himachal Non gazetted employees Association) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा छठे वेतनमान आयोग को (6th pay commission in Himachal) पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में लागू करने और कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को मानने पर अभार व्यक्त किया है.

आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे से पहले गरमाई सियासत, जानें क्या है मामला?

आनंद शर्मा के हिमाचल दौरे पर (anand sharma on himachal tour) सियासत गरमा गई है. शिमला दौरे के दौरान आनंद शर्मा (anand sharma shimla tour) को 24 फरवरी को भराड़ी के केल्स्टन में सामुदायिक केंद्र और मशोबरा में ओल्ड एज होम का उद्घटान करना था, लेकिन दोनों प्रोजेक्ट पूरे नहीं हुए हैं. प्रशासन की ओर से राज्यसभा सांसद को पत्र भेजा गया है.

हिमाचल बजट: GST का 1% व्यापारियों के वेलफेयर में हो खर्च, बनाया जाए रिटायरमेंट प्लान

23 फरवरी से हिमाचल में बजट सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में हर वर्ग के लोग इस बजट से उम्मीदें लगाएं बैठे है कि उन्हें इस बजट से कुछ न कुछ मिलने वाला है. वहीं, सोलन के व्यापारी (budget session in himachal) सरकार से चाहते हैं कि उन्हें जीएसटी रिटर्न भरने के लिए सरलीकरण का प्रावधान किया जाए. जिससे छोटे व्यापारियों को कुछ हद तक राहत मिल सके.

प्यार हो तो ऐसा! हिमा देवी को व्हील चेयर पर बैठे पुष्पराज से हुआ LOVE, अब गले में वरमाला डाल लिए सात फेरे

प्यार अगर सच्चा हो, तो उसे कोई जुदा नहीं कर सकता. मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में (Marriage in Balh Assembly Constituency) हुई एक शादी ने इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया. शादी खास इसलिए है, क्योंकि दूल्हा पुष्पराज चल फिर नहीं सकता. 2010 में लेदा के समीप हुए एक सड़क हादसे ने पुष्पराज की चलने फिरने की शक्ति छीन ली, लेकिन पुष्पराज का सहारा बनीं हिमा देवी. बता दें कि वर्तमान में भी पुष्पराज का इलाज चल रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शिमला आने पर होगा IPS अरविंद नेगी के निलंबन पर फैसला

हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी (Suspension of IPS Arvind Negi) के निलंबन से जुड़ी फाइल पर अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शिमला आने पर ही फैसला होगा. हिमाचल प्रदेश में गृह विभाग अमूमन सीएम के पास ही रहता है. मुख्यमंत्री सोमवार को शिमला में नहीं थे, लिहाजा अरविंद नेगी की फाइल पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ. ऐसे में अब उनके लौटने के बाद ही इस पर फैसला होगा.

किसी को सड़क तो किसी को पुल की दरकार, सिरमौर की जनता की सुनो सरकार

नाहन की ये तस्वीरें पहली नजर में आम लग सकती हैं. लेकिन यहां महज एक अदद पुल के लिए ग्रामीण सालों से इंतजार कर रहे हैं. फतेहपुर पंचायत के अंतर्गत फतेहपुर-गुलाबगढ़ संपर्क मार्ग पर बरसों से ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वादा जैसे नेताओं की जुबां से निकलकर कहीं खो गया. गांव के शख्स की मौत हुई तो आखिरी सफर भी ऐसी जद्दोजहद के साथ पूरा हुआ.

सोलन: महिला का नहीं पुरुष का हाथ लेकर घूम रहा था कुत्ता, पुलिस को नाले में मिला शव

सोलन के शामती के समीप (dead body found near shamati) पुलिस को मिला हाथ महिला का नहीं पुरुष का था. व्यक्ति मूल निवासी झारखंड का है. पिछले कई माह से सोलन में रह रहा था, जोकि दिसंबर माह से गायब चला हुआ था. जिसकी मिसिंग रिपोर्ट सोलन थाना में भी परिजनों ने दर्ज करवाई है. पुलिस को व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में शामती के समीप झाड़ियों से मिला है. जिसे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की जा रही है.

NIT हमीरपुर के डायरेक्टर से खास बातचीत, बोले: हर कार्य में लाएंगे पारदर्शिता, स्टार्टअप इनोवेशन सेंटर भी करेंगे शुरू

एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग में सुधार और रिसर्च वर्क पर आगामी दिनों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के निदेशक पद का जिम्मा संभालने वाले प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी का कहना है कि संस्थान में नए कोर्स शुरू करने सेमिनार का आयोजन और रिसर्च के लिए ग्रांट और बजट का प्रावधान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

Rohru Police caught charas: रोहड़ू में एक महिला से 1 किलो 644 ग्राम चरस बरामद

शिमला जिले में नशे करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पुलिस घरों में दबिश देकर चरस की खेप बरामद कर रही है, जिसमें अब महिलाएं भी शामिल हो गई हैं और धड़ल्ले से तस्करी को अंजाम दे रही हैं. ऐसा ही एक मामले शिमला के रोहड़ू से सामने आया (Police caught Charas in Rohru) है, जहां एक महिला से 1 किलो 644 ग्राम चरस पकड़ी गई है.

दो साल में अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार, पर्यटन के विकास से होगा बेड़ा पार

कोरोना महामारी से जहां देश-दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है, तो वहीं हिमाचल की इकोनॉमी पर भी इसका काफी असर पड़ा है. सीमित आर्थिक संसाधनों वाले प्रदेश हिमाचल की इकोनॉमी मुख्य रूप से (Economy of Himachal) कृषि बागवानी और पर्यटन पर निर्भर है. पर्यटन सेक्टर को कोरोना के कारण गहरा धक्का लगा था. लेकिन, अब हिमाचल कोरोना से काफी हद तक उबर चुका है. ऐसे में सरकार का ध्यान पटरी से उतरी आर्थिक गाड़ी को वापिस गति देने में लग गया है. हिमाचल सरकार इसके लिए विभिन्न प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर्मचारी हितैषी, वेतन विसंगतियां कांग्रेस सरकार की देन: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Himachal Non gazetted employees Association) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा छठे वेतनमान आयोग को (6th pay commission in Himachal) पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में लागू करने और कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों को मानने पर अभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.