ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - Himachal Water Guard Employees

हिमाचल की हसीं वादियां इन दिनों सैलानियों (TOURIST PLACES IN HIMACHAL) की आमद से गुलजार हो गई हैं. पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 9:01 AM IST

New Year celebration in shimla: जश्न की फुल तैयारी, ज्यादातर होटल पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) करवा दी है और शिमला के 80 फीसदी होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं. होटलों में पर्यटकों के लिए नाच-गाने, खाने-पीने और कई विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने की इंतजाम होगा. वहीं, बेबी डांस, मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें न्यू ईयर प्रिसेस प्रतियोगिता होगी, बेस्ट कपल प्रतियोगिताएं होंगी.

NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर का जश्न मनाने आए हैं तो इन लजीज व्यंजनों का जरूर चखें स्वाद

हिमाचल की हसीं वादियां इन दिनों सैलानियों (TOURIST PLACES IN HIMACHAL) की आमद से गुलजार हो गई हैं. नए साल का जश्न (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) और बर्फबारी की मजा लेने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप शिमला आ रहे हैं और खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं, यहां के पारंपरिक व्यंजनों (traditional food of himachal) और स्ट्रीट फूड की जानकारी, जो आपके नए साल के जश्न की खुशी को दोगुना कर देगी.

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से तैयार हो रही ब्रिकेट्स, उद्योग लगाने के लिए वन विभाग दे रहा 50 फीसदी सब्सिडी

हिमाचल में अब चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार हो रही है. चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार करने के लिए सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत अभी तक कुल 40 से अधिक आवेदन वन विभाग के पास आए हैं. इनमें से अधिकांश को सब्सिडी जारी हो गई है. इन यूनिट्स में चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार (Briquettes prepare in Himachal) किए जा रहे हैं. उन्हें सीमेंट उद्योग को वैकल्पिक फ्यूल के तौर पर बेचा जा रहा है.

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए हिमाचल में शुरू होगा खेल महाकुंभ: राकेश पठानिया

हिमाचल में सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh in Himachal) आयोजित किए जाएंगे. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 2 जनवरी को धर्मशाला में पहली बैठक होगी. पायलट आधार पर इस महाकुंभ का आयोजन सुलह (First Khel Mahakumbh in Sulah) विधानसभा क्षेत्र से होगा. इसके बाद शिमला और मंडी में बैठकें होगी और इन संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने लगाया सुभाष ठाकुर पर आरोप, बोले- 4 साल सोए रहने के बाद अब कर रहे बेबुनियाद घोषणाएं

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने सदर के वर्तमान विधायक सुभाष ठाकुर पर जमकर निशाना (Bumber Thakur on Subhash Kumar) साधा है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र (Sadar Assembly Constituency) में चार वर्ष तक सत्ताधारी नेताओं ने एक ईंटें तक नहीं लगाई. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भी हार देखते हुए घोषणाएं करने में व्यस्त हो गए हैं.

हिमाचल एसएफआई की मांग: शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का किया जाए गठन

सीमा कॉलेज रोहड़ू के अंदर प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले (Molestation case in Seema College Rohru) की एसएफआई छात्रा उप समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की है. एसएफआई ने मांग की है कि शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए. इसी मांग को लेकर उन्होंने डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी के माध्यम से (SFI gave memorandum to DC Solan) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा.

सबकी सुन रही सरकार, हमारी हो रही अनदेखी: हिमाचल जल रक्षक संघ

हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारियों की मांगे मानी जा रही है, लेकिन जल रक्षकों को सरकार अनदेखा कर रही है. यह आरोप हिमाचल जल रक्षक संघ ने प्रदेश सरकार पर लगाए हैं. जल रक्षकों का कहना है (Himachal Water Guard Employees) कि मात्र 3600 रुपए में परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल है. प्रदेश भर के हजारों जल रक्षकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है (Himachal Jal Rakshak Sangh demands) कि जिन जल रक्षकों ने सेवा काल के आठ साल पूरे कर लिए हैं उन्हें नियमित किया जाए और जल रक्षकों का वेतन बढ़ाया जाए.

SNOW FESTIVAL KULLU: त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा स्नो फेस्टिवल

स्नो फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा (SNOW FESTIVAL KULLU) तय करने को लेकर केलांग उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक (Keylong DC Office Auditorium Meeting) की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा 13 जनवरी को त्रिलोकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे.

New Year celebration in shimla: जश्न की फुल तैयारी, ज्यादातर होटल पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) करवा दी है और शिमला के 80 फीसदी होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं. होटलों में पर्यटकों के लिए नाच-गाने, खाने-पीने और कई विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने की इंतजाम होगा. वहीं, बेबी डांस, मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें न्यू ईयर प्रिसेस प्रतियोगिता होगी, बेस्ट कपल प्रतियोगिताएं होंगी.

NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर का जश्न मनाने आए हैं तो इन लजीज व्यंजनों का जरूर चखें स्वाद

हिमाचल की हसीं वादियां इन दिनों सैलानियों (TOURIST PLACES IN HIMACHAL) की आमद से गुलजार हो गई हैं. नए साल का जश्न (NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL) और बर्फबारी की मजा लेने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप शिमला आ रहे हैं और खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं, यहां के पारंपरिक व्यंजनों (traditional food of himachal) और स्ट्रीट फूड की जानकारी, जो आपके नए साल के जश्न की खुशी को दोगुना कर देगी.

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से तैयार हो रही ब्रिकेट्स, उद्योग लगाने के लिए वन विभाग दे रहा 50 फीसदी सब्सिडी

हिमाचल में अब चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार हो रही है. चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार करने के लिए सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के तहत अभी तक कुल 40 से अधिक आवेदन वन विभाग के पास आए हैं. इनमें से अधिकांश को सब्सिडी जारी हो गई है. इन यूनिट्स में चीड़ की पत्तियों से ब्रिकेट्स तैयार (Briquettes prepare in Himachal) किए जा रहे हैं. उन्हें सीमेंट उद्योग को वैकल्पिक फ्यूल के तौर पर बेचा जा रहा है.

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए हिमाचल में शुरू होगा खेल महाकुंभ: राकेश पठानिया

हिमाचल में सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh in Himachal) आयोजित किए जाएंगे. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 2 जनवरी को धर्मशाला में पहली बैठक होगी. पायलट आधार पर इस महाकुंभ का आयोजन सुलह (First Khel Mahakumbh in Sulah) विधानसभा क्षेत्र से होगा. इसके बाद शिमला और मंडी में बैठकें होगी और इन संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने लगाया सुभाष ठाकुर पर आरोप, बोले- 4 साल सोए रहने के बाद अब कर रहे बेबुनियाद घोषणाएं

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने सदर के वर्तमान विधायक सुभाष ठाकुर पर जमकर निशाना (Bumber Thakur on Subhash Kumar) साधा है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र (Sadar Assembly Constituency) में चार वर्ष तक सत्ताधारी नेताओं ने एक ईंटें तक नहीं लगाई. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भी हार देखते हुए घोषणाएं करने में व्यस्त हो गए हैं.

हिमाचल एसएफआई की मांग: शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का किया जाए गठन

सीमा कॉलेज रोहड़ू के अंदर प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले (Molestation case in Seema College Rohru) की एसएफआई छात्रा उप समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की है. एसएफआई ने मांग की है कि शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए. इसी मांग को लेकर उन्होंने डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी के माध्यम से (SFI gave memorandum to DC Solan) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा.

सबकी सुन रही सरकार, हमारी हो रही अनदेखी: हिमाचल जल रक्षक संघ

हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारियों की मांगे मानी जा रही है, लेकिन जल रक्षकों को सरकार अनदेखा कर रही है. यह आरोप हिमाचल जल रक्षक संघ ने प्रदेश सरकार पर लगाए हैं. जल रक्षकों का कहना है (Himachal Water Guard Employees) कि मात्र 3600 रुपए में परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल है. प्रदेश भर के हजारों जल रक्षकों ने प्रदेश सरकार से मांग की है (Himachal Jal Rakshak Sangh demands) कि जिन जल रक्षकों ने सेवा काल के आठ साल पूरे कर लिए हैं उन्हें नियमित किया जाए और जल रक्षकों का वेतन बढ़ाया जाए.

SNOW FESTIVAL KULLU: त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा स्नो फेस्टिवल

स्नो फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा (SNOW FESTIVAL KULLU) तय करने को लेकर केलांग उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक (Keylong DC Office Auditorium Meeting) की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा 13 जनवरी को त्रिलोकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.