ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - KULLU MAZHAN FIRE INCIDENT

हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में टीटीआर चौक के समीप रविवार रात एक टूरिस्ट बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक (Road accident in Parwanoo) व्यक्ति को गम्भीर चोटें आई हैं. चंबा जिले में बनने वाली विश्व विख्यात चंबा चप्पल (world famous chamba chappal) का करोबार इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है. आलम यह है कि एक साल में 10 लाख के करीब कारोबार करने वाले व्यापारी आज दो से तीन लाख का ही कारोबार कर पा रहा है. हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall in Shimla) के बाद से ही प्रदेश में पर्यटकों की आमद (Tourist in shimla) बढ़ने लगी है. पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal
फोटो.
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:12 AM IST

हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी

Unique tradition of Gaddi community: हिमाचली शादी में आपको अलग-अलग जगह बहुत सी रस्में देखने को मिलती हैं. जैसे किन्नौर में सात फेरे न होना. चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र में दो (Gaddi Community Himachal Pradesh) परिवारों के बीच शादी से पहले चौरासी परिसर में शिव मंदिर के चबूतरे पर एक लिखित समझौता होता है.

परवाणू में बस और दो वाहनों में टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में टीटीआर चौक के समीप रविवार रात एक टूरिस्ट बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक (Road accident in Parwanoo) व्यक्ति को गम्भीर चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है. वहीं, टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की समस्या भी बन गई, जिसके बाद हादसे (Bus hit car in Parwanoo) की सूचना पुलिस को दी गई.

विश्व प्रसिद्ध चंबा चप्पल के कारोबार पर महंगाई की मार, कारोबारियों ने सरकार से लगाई ये गुहार

चंबा जिले में बनने वाली विश्व विख्यात चंबा चप्पल (world famous chamba chappal) का करोबार इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है. आलम यह है कि एक साल में 10 लाख के करीब कारोबार करने वाले व्यापारी आज दो से तीन लाख का ही कारोबार कर पा रहा है. वहीं, इस कारोबार से जुड़े कारोबारियों और कारीगरों (Traders of Chamba Chappal) ने सरकार से मांग की है कि इनके इस नुकसान की भरपाई के लिए विशेष कदम उठाया जाए, ताकि (How chamba chappa are made) दोबारा इनका कारोबार पटरी पर लौट सके.

शिमला के बड़ी पर्यटकों की आमद, 90 फीसदी तक पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी

हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall in Shimla) के बाद से ही प्रदेश में पर्यटकों की आमद (Tourist in shimla) बढ़ने लगी है. खास कर वीकेंड पर काफी तादात में पर्यटक शिमला, कुल्लू और चम्बा पहुंच रहे हैं. रविवार को राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खूब चहल पहल देखने को मिली.

सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार, इन परियोजनाओं से लोगों को कराया अवगत

विकास परियोजना के अंतर्गत सुलह विधानसभा की 10 पंचायतों में पेयजल सुधार के लिए (Vipin Parmar reached Sullah) 35 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी योजना स्वीकृत की गई है. यह बातें विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके की ग्राम पंचायत बलोटा (Parmar in Gram Panchayat Balota) में सात लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन के अपवर्धन कार्य के लोकापर्ण करने के उपरांत कही.

KULLU FIRE INCIDENT: मझाण में दो मंदिरों सहित 27 मकान जले, 30 परिवार प्रभावित

KULLU MAZHAN FIRE INCIDENT: सैंज घाटी के दुर्गम गांव मझाण में हुए अग्निकांड में जलने वाले मकानों की संख्या 27 तक जा पहुंची है और पूरा गांव खाक में मिल गया है, जबकि इस घटना में 26 गौशालाएं और राई नाग व जाड़ा नाग के दो मंदिर भी (fire in mazhan village of kullu) आग की भेंट चढ़े हैं. कुल्लू जिले के गांव अकसर आगजनी की घटना से सुलगते रहे हैं. हालांकि 2007 और 2009 में मलाणा गांव आग की भेंट चढ़ा, जबकि मणिकर्ण घाटी का शिल्हा गांव भी दो बार आगजनी की घटना (fire case kullu) पेश आई है, जबकि 2007 नवंबर को बंजार का मोहणी गांव आग की भेंट चढ़ गया था. यह गांव भी दो बार जला है.

जयराम सरकार की दमनकारी नीतियों से कर्मचारी खासे परेशान: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी

Former Minister Prakash Choudhary on jairam goverment: भारतीय जनता पार्टी के हिटलर शाही शासन में जिस प्रकार जनता व कर्मचरियों (Prakash Choudhary on jairam goverment) को प्रताड़ित किया जा रहा है, वो लोकतंत्र प्रणाली के तहत सरासर असंवैधानिक है और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है. यह बात पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कही.

मुख्यमंत्री आवास योजना ने साकार किया हीरा सिंह के पक्के मकान का सपना, घर बनाने के लिए मिली राशि

हिमाचल में जरूरतमंद लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री आवास योजना' (Mukhyamantri Avas Yojana in Nahan ) की शुरुआत की गई है. सिरमौर जिले उपमंडल राजगढ़ के कटोली गांव के हीरा सिंह को इस योजना का लाभ मिला है. आवासहीन हीरा सिंह ने बताया कि मकान बनाने के लिए धनराशि की जरूरत होती है और धन के अभाव के चलते घर बनाना संभव नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करने के अलावा 95 दिनों तक मनरेगा (MGNREGA laborers in Himachal) में काम भी मिलता है.

जड़ोल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 75 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

मंडी जिले के अस्पतालों में बढ़ते मरीजों और रक्त की भारी कमी के चलते उपमंडल के जड़ोल स्थित प्राइमरी स्कूल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन (Blood donation camp at Jarol) किया गया. रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों व युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर में 75 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिससे 75 यूनिट के करीब रक्त एकत्रित किया गया.

हिमाचल के सीबीआई सब इंस्पेक्टर चमन लाल शर्मा दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित

सीबीआई सब इंस्पेक्टर चमन लाल शर्मा को (CBI Sub Inspector Chaman Lal Sharma) दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित किया (Chaman Lal honored with Police Medal) गया है. यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दिया गया है. बता दें कि चमन लाल शर्मा सुंदरनगर के रहने वाले है. यह सम्मान मिलने से न केवल चमन लाल शर्मा के परिवार वाले खुश हैं बल्कि पूरे हिमाचल को उन पर गर्व है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार की दमनकारी नीतियों से कर्मचारी खासे परेशान: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी

हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी

Unique tradition of Gaddi community: हिमाचली शादी में आपको अलग-अलग जगह बहुत सी रस्में देखने को मिलती हैं. जैसे किन्नौर में सात फेरे न होना. चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र में दो (Gaddi Community Himachal Pradesh) परिवारों के बीच शादी से पहले चौरासी परिसर में शिव मंदिर के चबूतरे पर एक लिखित समझौता होता है.

परवाणू में बस और दो वाहनों में टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में टीटीआर चौक के समीप रविवार रात एक टूरिस्ट बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक (Road accident in Parwanoo) व्यक्ति को गम्भीर चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है. वहीं, टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की समस्या भी बन गई, जिसके बाद हादसे (Bus hit car in Parwanoo) की सूचना पुलिस को दी गई.

विश्व प्रसिद्ध चंबा चप्पल के कारोबार पर महंगाई की मार, कारोबारियों ने सरकार से लगाई ये गुहार

चंबा जिले में बनने वाली विश्व विख्यात चंबा चप्पल (world famous chamba chappal) का करोबार इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है. आलम यह है कि एक साल में 10 लाख के करीब कारोबार करने वाले व्यापारी आज दो से तीन लाख का ही कारोबार कर पा रहा है. वहीं, इस कारोबार से जुड़े कारोबारियों और कारीगरों (Traders of Chamba Chappal) ने सरकार से मांग की है कि इनके इस नुकसान की भरपाई के लिए विशेष कदम उठाया जाए, ताकि (How chamba chappa are made) दोबारा इनका कारोबार पटरी पर लौट सके.

शिमला के बड़ी पर्यटकों की आमद, 90 फीसदी तक पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी

हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall in Shimla) के बाद से ही प्रदेश में पर्यटकों की आमद (Tourist in shimla) बढ़ने लगी है. खास कर वीकेंड पर काफी तादात में पर्यटक शिमला, कुल्लू और चम्बा पहुंच रहे हैं. रविवार को राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खूब चहल पहल देखने को मिली.

सुलह की बलोटा पंचायत पहुंचे परमार, इन परियोजनाओं से लोगों को कराया अवगत

विकास परियोजना के अंतर्गत सुलह विधानसभा की 10 पंचायतों में पेयजल सुधार के लिए (Vipin Parmar reached Sullah) 35 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी योजना स्वीकृत की गई है. यह बातें विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके की ग्राम पंचायत बलोटा (Parmar in Gram Panchayat Balota) में सात लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन के अपवर्धन कार्य के लोकापर्ण करने के उपरांत कही.

KULLU FIRE INCIDENT: मझाण में दो मंदिरों सहित 27 मकान जले, 30 परिवार प्रभावित

KULLU MAZHAN FIRE INCIDENT: सैंज घाटी के दुर्गम गांव मझाण में हुए अग्निकांड में जलने वाले मकानों की संख्या 27 तक जा पहुंची है और पूरा गांव खाक में मिल गया है, जबकि इस घटना में 26 गौशालाएं और राई नाग व जाड़ा नाग के दो मंदिर भी (fire in mazhan village of kullu) आग की भेंट चढ़े हैं. कुल्लू जिले के गांव अकसर आगजनी की घटना से सुलगते रहे हैं. हालांकि 2007 और 2009 में मलाणा गांव आग की भेंट चढ़ा, जबकि मणिकर्ण घाटी का शिल्हा गांव भी दो बार आगजनी की घटना (fire case kullu) पेश आई है, जबकि 2007 नवंबर को बंजार का मोहणी गांव आग की भेंट चढ़ गया था. यह गांव भी दो बार जला है.

जयराम सरकार की दमनकारी नीतियों से कर्मचारी खासे परेशान: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी

Former Minister Prakash Choudhary on jairam goverment: भारतीय जनता पार्टी के हिटलर शाही शासन में जिस प्रकार जनता व कर्मचरियों (Prakash Choudhary on jairam goverment) को प्रताड़ित किया जा रहा है, वो लोकतंत्र प्रणाली के तहत सरासर असंवैधानिक है और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है. यह बात पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कही.

मुख्यमंत्री आवास योजना ने साकार किया हीरा सिंह के पक्के मकान का सपना, घर बनाने के लिए मिली राशि

हिमाचल में जरूरतमंद लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री आवास योजना' (Mukhyamantri Avas Yojana in Nahan ) की शुरुआत की गई है. सिरमौर जिले उपमंडल राजगढ़ के कटोली गांव के हीरा सिंह को इस योजना का लाभ मिला है. आवासहीन हीरा सिंह ने बताया कि मकान बनाने के लिए धनराशि की जरूरत होती है और धन के अभाव के चलते घर बनाना संभव नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करने के अलावा 95 दिनों तक मनरेगा (MGNREGA laborers in Himachal) में काम भी मिलता है.

जड़ोल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 75 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

मंडी जिले के अस्पतालों में बढ़ते मरीजों और रक्त की भारी कमी के चलते उपमंडल के जड़ोल स्थित प्राइमरी स्कूल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन (Blood donation camp at Jarol) किया गया. रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों व युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर में 75 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिससे 75 यूनिट के करीब रक्त एकत्रित किया गया.

हिमाचल के सीबीआई सब इंस्पेक्टर चमन लाल शर्मा दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित

सीबीआई सब इंस्पेक्टर चमन लाल शर्मा को (CBI Sub Inspector Chaman Lal Sharma) दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित किया (Chaman Lal honored with Police Medal) गया है. यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दिया गया है. बता दें कि चमन लाल शर्मा सुंदरनगर के रहने वाले है. यह सम्मान मिलने से न केवल चमन लाल शर्मा के परिवार वाले खुश हैं बल्कि पूरे हिमाचल को उन पर गर्व है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार की दमनकारी नीतियों से कर्मचारी खासे परेशान: पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.