ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन

हिमाचल कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन करते हुए जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी दलों द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में 8 दिसम्बर को भारत बंद के आह्वान की भर्त्सना की है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की बड़ी खबरें
हिमाचल की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:57 AM IST

भारत बंद: शिमला में कांग्रेस और वाम दल करेगी प्रदर्शन

हिमाचल कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन करते हुए जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. वाम संगठन व सीटू ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.

किसान नहीं ये है राजनीतिक आंदोलन, NDA सरकार की छवि को धूमिल करने के प्रयास में विपक्ष: CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी दलों द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में 8 दिसम्बर को भारत बंद के आह्वान की भर्त्सना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसान आंदोलन नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की छवि को धूमिल करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ विपक्षी दलों का राजनीतिक आंदोलन है.

सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर हमला, पार्टी कर रही किसानों और देश की जनता को भ्रमित

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भारत बंद और किसान समर्थन को लेकर कहा कि एनडीए पार्टियों के लोगों ने इस किसान बिल को लेकर अपना समर्थन दिया था, लेकिन आज ये सभी पार्टियां कांग्रेस के साथ मिलकर इसका विरोध कर रही हैं. किसानों का अहित करने में ये सभी पार्टियां बराबर की दोषी हैं.

जिला परिषद व निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस करेगी कमेटी का गठन

कुलदीप राठौर ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिला सिरमौर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव से कहा कि वे आगामी नगर निकाय और जिला परिषद चुनावों को पार्टी से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रत्याशियों के चयन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के साथ विचार विमर्श से एक कमेटी का गठन करें.

शादी समारोह में कोरोना नियमों का उल्लंघन, दूल्हे के पिता पर FIR दर्ज

रामपुर में एक शादी में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के चलते पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शादी समारोह में अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा की गई थी. सोमवार रात रामपुर थाना से हेड कांस्टेबल राजेश की अगुवाई में टीम ने शादी समारोह का निरीक्षण करने गई थी. इस दौरान आयोजक खाना बनाने वालों की कोरोना रिपोर्ट भी नहीं दिखा पाए. समारोह में 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

हिमाचल में सोमवार को 1,106 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, अब तक 729 लोगों जा चुकी है जान

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सोमवार रात नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 739 केस सामने आए हैं, साथ ही 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45,697 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,895 है, जबकि कोरोना से 729 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश: टेट की परीक्षा 12 दिसंबर से होगी शुरू, शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेट शीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी व शास्त्री के बाद टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा को कोविड-19 के चलते आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया था, लेकिन अब फिर से टेट के संचालन के लिए तिथियां पुनर्निधारित की हैं.

हिमाचल व्यापार मंडल किसानों के समर्थन में पर बंद नहीं होंगे बाजार: हरमीत सिंह बिट्टू

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल किसानों द्वारा कृषि बिलों के विरोध में किए जा रहे भारत बंद में शामिल नहीं होंगे. व्यापार मंडल के राज्य सचिव हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जिला मंडी में कल व्यापार मंडल अपनी दुकानें खुली रखेगा.

सड़कों पर चलने से हो सकेगा बिजली का उत्पादन, IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने प्रस्तावित की तकनीक

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक का प्रस्ताव दिया है जिससे पीजोइलेक्ट्रिक सामग्रियों से बिजली उत्पादन बढ़ेगा. डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पीजोइलेक्ट्रिक सामग्रियों पर बल पड़ने पर वे बिजली की ऊर्जा पैदा कर सकती हैं इसलिए बहुत उपयोगी हैं.

फिर बहाल हुई अटल टनल, सैलानियों ने लाहौल के मौसम का उठाया लुत्फ

अटल टनल तीन दिन बाद सैलानियों के लिए बहाल हो गई है. सोमवार को पर्यटक अटल टनल पार कर लाहौल के नॉर्थ पोर्टल सिस्सू जा पहुंचे. सिस्सू के पास पानी जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है. मनाली-केलांग मार्ग पर फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही ही जारी है.

भारत बंद: शिमला में कांग्रेस और वाम दल करेगी प्रदर्शन

हिमाचल कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन करते हुए जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. वाम संगठन व सीटू ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.

किसान नहीं ये है राजनीतिक आंदोलन, NDA सरकार की छवि को धूमिल करने के प्रयास में विपक्ष: CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी दलों द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में 8 दिसम्बर को भारत बंद के आह्वान की भर्त्सना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसान आंदोलन नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की छवि को धूमिल करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ विपक्षी दलों का राजनीतिक आंदोलन है.

सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर हमला, पार्टी कर रही किसानों और देश की जनता को भ्रमित

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भारत बंद और किसान समर्थन को लेकर कहा कि एनडीए पार्टियों के लोगों ने इस किसान बिल को लेकर अपना समर्थन दिया था, लेकिन आज ये सभी पार्टियां कांग्रेस के साथ मिलकर इसका विरोध कर रही हैं. किसानों का अहित करने में ये सभी पार्टियां बराबर की दोषी हैं.

जिला परिषद व निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस करेगी कमेटी का गठन

कुलदीप राठौर ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिला सिरमौर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव से कहा कि वे आगामी नगर निकाय और जिला परिषद चुनावों को पार्टी से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रत्याशियों के चयन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के साथ विचार विमर्श से एक कमेटी का गठन करें.

शादी समारोह में कोरोना नियमों का उल्लंघन, दूल्हे के पिता पर FIR दर्ज

रामपुर में एक शादी में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के चलते पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शादी समारोह में अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा की गई थी. सोमवार रात रामपुर थाना से हेड कांस्टेबल राजेश की अगुवाई में टीम ने शादी समारोह का निरीक्षण करने गई थी. इस दौरान आयोजक खाना बनाने वालों की कोरोना रिपोर्ट भी नहीं दिखा पाए. समारोह में 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

हिमाचल में सोमवार को 1,106 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, अब तक 729 लोगों जा चुकी है जान

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सोमवार रात नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 739 केस सामने आए हैं, साथ ही 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45,697 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,895 है, जबकि कोरोना से 729 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश: टेट की परीक्षा 12 दिसंबर से होगी शुरू, शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेट शीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी व शास्त्री के बाद टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा को कोविड-19 के चलते आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया था, लेकिन अब फिर से टेट के संचालन के लिए तिथियां पुनर्निधारित की हैं.

हिमाचल व्यापार मंडल किसानों के समर्थन में पर बंद नहीं होंगे बाजार: हरमीत सिंह बिट्टू

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल किसानों द्वारा कृषि बिलों के विरोध में किए जा रहे भारत बंद में शामिल नहीं होंगे. व्यापार मंडल के राज्य सचिव हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जिला मंडी में कल व्यापार मंडल अपनी दुकानें खुली रखेगा.

सड़कों पर चलने से हो सकेगा बिजली का उत्पादन, IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने प्रस्तावित की तकनीक

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक का प्रस्ताव दिया है जिससे पीजोइलेक्ट्रिक सामग्रियों से बिजली उत्पादन बढ़ेगा. डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पीजोइलेक्ट्रिक सामग्रियों पर बल पड़ने पर वे बिजली की ऊर्जा पैदा कर सकती हैं इसलिए बहुत उपयोगी हैं.

फिर बहाल हुई अटल टनल, सैलानियों ने लाहौल के मौसम का उठाया लुत्फ

अटल टनल तीन दिन बाद सैलानियों के लिए बहाल हो गई है. सोमवार को पर्यटक अटल टनल पार कर लाहौल के नॉर्थ पोर्टल सिस्सू जा पहुंचे. सिस्सू के पास पानी जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है. मनाली-केलांग मार्ग पर फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही ही जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.