ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें @ 5 pm - Maha Shivratri in Mandi

चंबा जिले ने सामान्य सेवा केन्द्रों के दायरे को (Common Service Centers in chamba) लगभग 67 प्रतिशत से बढ़ाकर 97 प्रतिशत से अधिक करने की उपलब्धि हासिल की है. जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की है. राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह इस बार सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस समरोह की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. मंडी जिले में महा शिवरात्रि के दौरान होने वाले देवता मेले को लेकर मंडी सर्व देवता समिति ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन (Maha Shivratri in Mandi) किया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:02 PM IST

आकांक्षी जिला चंबा ने किया अचंभा, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानिए क्या हासिल किया चंबा ने

चंबा जिले ने सामान्य सेवा केन्द्रों के दायरे को (Common Service Centers in chamba) लगभग 67 प्रतिशत से बढ़ाकर 97 प्रतिशत से अधिक करने की उपलब्धि हासिल की है. जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न आकांक्षी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद (Interaction of PM with Aspirational Districts) किया और इस दौरान उन्होंने चंबा जिले की उपलब्धि की सराहना की.

सोलन में होगा राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह, CM जयराम करेंगे अध्यक्षता

राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह इस बार सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस समरोह की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि यह सोलन जिला के लिए हर्ष का विषय है कि इस वर्ष का पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

मंडी में महा शिवरात्रि को लेकर सर्व देवता समिति की बैठक, जिला प्रशासन से की ये मांग

मंडी जिले में महा शिवरात्रि के दौरान होने वाले देवता मेले को लेकर मंडी सर्व देवता समिति ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन (Maha Shivratri in Mandi) किया. बैठक के दौरान समिति ने जिला प्रशासन से 15 फरवरी तक मेले के लिए पूरी व्यवस्था बनाने और देवताओं के बैठने और ठहरने के स्थान को चिन्हित करने की मांग (Sarva Devta Samiti Meeting) की है.

मंडी में आत्महत्या का मामला, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पशुशाला में फंदा लगाकर की खुदकुशी

नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बग्गी में एक बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. 70 वर्षीय खिमी देवी ने पशुशाला में फंदा लगाकर अपनी (woman commits suicide in Baggi) जान दे दी. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि महिला काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी बीमारी से तंग आकर ही बुजुर्ग महिला ने यह कदम (Woman hangs herself in Mandi) उठाया है.

DGP संजय कुंडू पहुंचे नाहन, इस वजह से थपथपाई सिरमौर पुलिस की पीठ

यूपी व उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर बॉर्डर एरिया पर की गई तैयारियों का जायजा लेने हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू शनिवार को (DGP Sanjay Kundu reached Nahan) जिला सिरमौर के दौरे पर पहुंचे हैं. यह पहुंच कर उन्होंने सिरमौर पुलिस की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है और दोनों राज्यों के डीजीपी ने भी सुरक्षा को लेकर उन्हें पत्र लिखा है, ऐसे में वह खुद तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं.

हमीरपुर में दुर्घटना संभावित जगहों पर लगेंगे कॉन्वेक्स मिरर, एनएच अथॉरिटी को लिखा पत्र

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि कॉन्वेक्स मिरर लगाने की योजना के तहत एनएच अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है. यह गुजारिश की गई है कि यहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगाया जाए ताकि (Convex mirror installed in Hamirpur) सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके. पुलिस की तरफ से जिला भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के (traffic rules violation in hamirpur) खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले चार-पांच दिन में काफी चालान किए गए हैं और इसमें अधिकतर चालान तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के हैं.

लाहौल में मौसम खराब, सोलंग नाला तक ही भेजे जा रहे पर्यटक

कुल्लू व ऊपरी इलाकों में जहां मौसम विभाग के द्वारा शनिवार व रविवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है तो वहीं, बीती रात के समय सोलंग नाला, धुंधी, कोठी व रोहतांग में भी बर्फबारी हुई है. कुल्लू पुलिस के द्वारा सोलंग नाला बैरियर से आगे किसी भी पर्यटक के वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. लाहौल की और सिर्फ स्थानीय वाहनों को ही भेजा जा रहा है. वहीं, पर्यटक भी सोलंग नाला में ही बर्फ के बीच मजा ले रहे हैं.

मंडी शराब मामला: सांसद प्रतिभा सिंह ने उपचाराधीन लोगों का जाना कुशलक्षेम, सरकार से की ये मांग

मंडी जिले के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब मामले (mandi alcohol drink case) में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक उपचाराधीन लोगों का मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कुशलक्षेम जाना. प्रतिभा सिंह ने प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही मामले में प्रदेश सरकार से आरोपियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

पर्यटन सीजन होने के कारण राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. इसी बीच कुछ पर्यटक पुलिस कर्मियों के साथ नशे में धुत होकर बदतमीजी भी करते हैं. ताजा मामले में शुक्रवार की रात ढली टनल पर एक पर्यटक को जब पुलिस ने जांच के लिए पूछा तो वह पुलिस के साथ उलझ गया और हाथापाई करने (tourist slapped ASI in Shimla) लगा. फिलहाल शिमला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच की (ASI slapped case shimla) जा रही है.

हिमाचल में फार्मा पार्क से सैंकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

प्रदेश सरकार ने हिमाचल में एपीआई पार्क (API Park in Himachal) और कैप्सूल सैल निर्माण (Capsule cell manufacturing in Himachal) एवं फार्मुलेशन संबंधी गतिविधियों वाला फार्मा पार्क की स्थापना के लिए मेसर्स जेगस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित (Pharma Park in Himachal) किया है. बता दें इस पार्क के लगने से प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Dhauladhar Sanctuary himachal: धौलाधार सेंक्चुरी में विस्तृत शोध करेगा वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

आकांक्षी जिला चंबा ने किया अचंभा, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानिए क्या हासिल किया चंबा ने

चंबा जिले ने सामान्य सेवा केन्द्रों के दायरे को (Common Service Centers in chamba) लगभग 67 प्रतिशत से बढ़ाकर 97 प्रतिशत से अधिक करने की उपलब्धि हासिल की है. जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न आकांक्षी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद (Interaction of PM with Aspirational Districts) किया और इस दौरान उन्होंने चंबा जिले की उपलब्धि की सराहना की.

सोलन में होगा राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह, CM जयराम करेंगे अध्यक्षता

राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह इस बार सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस समरोह की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि यह सोलन जिला के लिए हर्ष का विषय है कि इस वर्ष का पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

मंडी में महा शिवरात्रि को लेकर सर्व देवता समिति की बैठक, जिला प्रशासन से की ये मांग

मंडी जिले में महा शिवरात्रि के दौरान होने वाले देवता मेले को लेकर मंडी सर्व देवता समिति ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन (Maha Shivratri in Mandi) किया. बैठक के दौरान समिति ने जिला प्रशासन से 15 फरवरी तक मेले के लिए पूरी व्यवस्था बनाने और देवताओं के बैठने और ठहरने के स्थान को चिन्हित करने की मांग (Sarva Devta Samiti Meeting) की है.

मंडी में आत्महत्या का मामला, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पशुशाला में फंदा लगाकर की खुदकुशी

नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बग्गी में एक बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. 70 वर्षीय खिमी देवी ने पशुशाला में फंदा लगाकर अपनी (woman commits suicide in Baggi) जान दे दी. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि महिला काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी बीमारी से तंग आकर ही बुजुर्ग महिला ने यह कदम (Woman hangs herself in Mandi) उठाया है.

DGP संजय कुंडू पहुंचे नाहन, इस वजह से थपथपाई सिरमौर पुलिस की पीठ

यूपी व उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर बॉर्डर एरिया पर की गई तैयारियों का जायजा लेने हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू शनिवार को (DGP Sanjay Kundu reached Nahan) जिला सिरमौर के दौरे पर पहुंचे हैं. यह पहुंच कर उन्होंने सिरमौर पुलिस की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है और दोनों राज्यों के डीजीपी ने भी सुरक्षा को लेकर उन्हें पत्र लिखा है, ऐसे में वह खुद तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं.

हमीरपुर में दुर्घटना संभावित जगहों पर लगेंगे कॉन्वेक्स मिरर, एनएच अथॉरिटी को लिखा पत्र

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि कॉन्वेक्स मिरर लगाने की योजना के तहत एनएच अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है. यह गुजारिश की गई है कि यहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगाया जाए ताकि (Convex mirror installed in Hamirpur) सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके. पुलिस की तरफ से जिला भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के (traffic rules violation in hamirpur) खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले चार-पांच दिन में काफी चालान किए गए हैं और इसमें अधिकतर चालान तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के हैं.

लाहौल में मौसम खराब, सोलंग नाला तक ही भेजे जा रहे पर्यटक

कुल्लू व ऊपरी इलाकों में जहां मौसम विभाग के द्वारा शनिवार व रविवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है तो वहीं, बीती रात के समय सोलंग नाला, धुंधी, कोठी व रोहतांग में भी बर्फबारी हुई है. कुल्लू पुलिस के द्वारा सोलंग नाला बैरियर से आगे किसी भी पर्यटक के वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. लाहौल की और सिर्फ स्थानीय वाहनों को ही भेजा जा रहा है. वहीं, पर्यटक भी सोलंग नाला में ही बर्फ के बीच मजा ले रहे हैं.

मंडी शराब मामला: सांसद प्रतिभा सिंह ने उपचाराधीन लोगों का जाना कुशलक्षेम, सरकार से की ये मांग

मंडी जिले के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब मामले (mandi alcohol drink case) में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक उपचाराधीन लोगों का मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कुशलक्षेम जाना. प्रतिभा सिंह ने प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही मामले में प्रदेश सरकार से आरोपियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

पर्यटन सीजन होने के कारण राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. इसी बीच कुछ पर्यटक पुलिस कर्मियों के साथ नशे में धुत होकर बदतमीजी भी करते हैं. ताजा मामले में शुक्रवार की रात ढली टनल पर एक पर्यटक को जब पुलिस ने जांच के लिए पूछा तो वह पुलिस के साथ उलझ गया और हाथापाई करने (tourist slapped ASI in Shimla) लगा. फिलहाल शिमला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच की (ASI slapped case shimla) जा रही है.

हिमाचल में फार्मा पार्क से सैंकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

प्रदेश सरकार ने हिमाचल में एपीआई पार्क (API Park in Himachal) और कैप्सूल सैल निर्माण (Capsule cell manufacturing in Himachal) एवं फार्मुलेशन संबंधी गतिविधियों वाला फार्मा पार्क की स्थापना के लिए मेसर्स जेगस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित (Pharma Park in Himachal) किया है. बता दें इस पार्क के लगने से प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Dhauladhar Sanctuary himachal: धौलाधार सेंक्चुरी में विस्तृत शोध करेगा वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.