ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - हमीरपुर में एमटीबी साइकिल रेसिंग

भाजपा से जुब्बल -कोटखाई में बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव लड़े चेतन बरागटा अब शिमला में बीजेपी की मुश्किलें बढाने(Chetan Bragta Raises BJP Concern) वाले है.बरागटा ने नगर निगम शिमला में भी अपने उम्मीदवार उतराने का एलान कर दिया.उप नगर संजौली में महासू वेलफेयर सोसाइटी (Mahasu Welfare Society In Sanjauli)द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना (Chetan Bragta on BJP) साधा. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 5:02 PM IST

चेतन बरागटा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, शिमला नगर निगम चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

भाजपा से जुब्बल -कोटखाई में बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव लड़े चेतन बरागटा अब शिमला में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने(Chetan Bragta Raises BJP Concern) वाले हैं. बरागटा ने नगर निगम शिमला में भी अपने उम्मीदवार उतराने का एलान कर दिया.उप नगर संजौली में महासू वेलफेयर सोसाइटी (Mahasu Welfare Society In Sanjauli)द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना (Chetan Bragta on BJP) साधा.

दिल्ली में रैली की अनुमति न मिलने पर भड़की कांग्रेस, माल रोड पर आक्रोश रैली निकाली

देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की रैली की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी खासा रोष है. ऐसे में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए राजधानी शिमला में कांग्रेस ने धारा 144 का उल्लंघन कर माल रोड से होते हुए रिज मैदान तक रैली (Congress protest in Shimla) निकाली. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress State President Kuldeep Rathore) ने कहा कि 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन (Demonstration in Shimla on 12th December) करने जा रही थी लेकिन उप राज्यपाल ने अनुमति नहीं दी, जोकि संविधान की धारा 19 की अवहेलना और लोकतंत्र की हत्या है.

अब हमीरपुर में भी होगा साइकिलिंग का रोमांच, 5 दिसंबर को होगा एमटीबी साइकिल रेसिंग इवेंट का आगाज

हमीरपुर में अब एमटीबी साइकिल रेसिंग का रोमांच देखने को मिलेगा. हमीरपुर साइकिलिंग एसोसिएशन की (Hamirpur Cycling Association cycling event) पहल से हमीरपुर जिला में एमटीबी साइकिल रेसिंग इवेंट किया (MTB cycle racing event) जा रहा है. इस साइकिल रेसिंग इवेंट का ट्रैक भी हमीरपुर के इर्द-गिर्द की पहाड़ियों से सटी सड़कों होकर गुजरेगा. 5 दिसंबर को सर्किट हाउस हमीरपुर से इस (Circuit House Hamirpur) इवेंट को डीसी हमीरपुर देशश्वेता बनिक फ्लैग ऑफ करेंगी.

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की मुलाकात, रखी ये मांग

हिमाचल प्रदेश की डिप्लाेमाधारक फीमेल हेल्थ वर्करों में (women health workers unemployed union) सरकार के प्रति भारी रोष है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मुलाकात की और उनसे अपनी समस्या के समाधान की मांग की.

किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी, इन क्षेत्रों में शून्य के नीचे लुढ़का तापमान

जनजातीय जिला किन्नौर में 2 दिसंबर से 6 दिसम्बर तक खराब (Snowfall in Kinnaur) मौसम के चलते प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जिला की ऊंची पहाड़ियों पर (Weather alert in Kinnaur) ताज़ा बर्फबारी ने पहाड़ियों को अपनी सफेद चादर में लपेट लिया है. किन्नौर जिला के निचले क्षेत्रों में मध्य रात्रि तक हल्की हल्की बारिश हुई. वहीं, जिला के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है. जिला के छितकुल, रकछम, आसरंग, कुनो चारङ्ग और नाको में करीब 3 से 4 इंच बर्फबारी हुई है.

World Disabilities Day 2021: हमीरपुर में मनाया दिव्यांग दिवस, दिव्यांगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीता सभी का दिल

हमीरपुर के बचत भवन में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया (Disabled Day celebrated in Hamirpur) गया. इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी (Program on Disabled Day in Hamirpur) का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंची डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इनका भी समाज में उतना ही योगदान है जितना की अन्य लोगों का.

PEACE MEAL WORKER STRIKE: कुल्लू में पांचवे दिन भी पीसमील वर्कर की हड़ताल जारी

जिला कुल्लू में शुक्रवार को पांचवें दिन भी पीसमील वर्कर (Peace Meal Employees union kullu) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहे. वहीं, हिमाचल में पीसमील वर्कर की हड़ताल के कारण निगम के चालकों व परिचालकों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है, लेकिन पीस मील वर्कर अपने लिए अनुबंध नीति की मांग को लेकर अड़ गए हैं (Peace Meal workers strike in kullu).

बड़सर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशाला, दुकानदारों को दी गई ये जानकारी

हमीरपुर जिले के बड़सर में गारली चौक पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशाला (Food Safety Department workshop in Barsar) का आयोजन किया गया. इस दौरान एफएसएसएआई द्वारा जारी गाइडलाइन की भी जानकारियां उपलब्ध करवाई गई. बड़सर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशाला में फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety Standards Authority of India) की तरफ से खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. कार्यशाला में दर्जनों दुकानदारों ने भाग लिया और स्वच्छता नियम अपनाने की बात कही.

एमएलएसएम कॉलेज में एथलेटिक मीट, सुंदरनगर में इतने खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

सुंदरनगर में महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज (Maharaja Laxman Sen Memorial College) में शुक्रवार को वार्षिक एथलेटिक मीट (Athlete Meet at MLSMC Sundernagar )2021 का आगाज किया गया.इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ओलंपियन आशीष चौधरी(Olympian Ashish Chowdhary was present) भी मौजूद रहे.

हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार साबित हुई 'आई ओपनर', 2022 में करेंगे मिशन रिपीट: भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन (minister suresh bhardwaj solan visit) दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार आई ओपनर साबित होगी. 2022 में हिमाचल में भाजपा की सरकार (Bjp government in himachal) रिपीट होगी. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस का नसीहत (Suresh Bhardwaj targeted Congress in Solan) देते हुए कहा कि जिसने वादा किया है, वह उसे पूरा करें.

ये भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस 2021: शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने मनाया काला दिवस, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

चेतन बरागटा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, शिमला नगर निगम चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

भाजपा से जुब्बल -कोटखाई में बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में विधानसभा चुनाव लड़े चेतन बरागटा अब शिमला में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने(Chetan Bragta Raises BJP Concern) वाले हैं. बरागटा ने नगर निगम शिमला में भी अपने उम्मीदवार उतराने का एलान कर दिया.उप नगर संजौली में महासू वेलफेयर सोसाइटी (Mahasu Welfare Society In Sanjauli)द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना (Chetan Bragta on BJP) साधा.

दिल्ली में रैली की अनुमति न मिलने पर भड़की कांग्रेस, माल रोड पर आक्रोश रैली निकाली

देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की रैली की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी खासा रोष है. ऐसे में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए राजधानी शिमला में कांग्रेस ने धारा 144 का उल्लंघन कर माल रोड से होते हुए रिज मैदान तक रैली (Congress protest in Shimla) निकाली. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress State President Kuldeep Rathore) ने कहा कि 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन (Demonstration in Shimla on 12th December) करने जा रही थी लेकिन उप राज्यपाल ने अनुमति नहीं दी, जोकि संविधान की धारा 19 की अवहेलना और लोकतंत्र की हत्या है.

अब हमीरपुर में भी होगा साइकिलिंग का रोमांच, 5 दिसंबर को होगा एमटीबी साइकिल रेसिंग इवेंट का आगाज

हमीरपुर में अब एमटीबी साइकिल रेसिंग का रोमांच देखने को मिलेगा. हमीरपुर साइकिलिंग एसोसिएशन की (Hamirpur Cycling Association cycling event) पहल से हमीरपुर जिला में एमटीबी साइकिल रेसिंग इवेंट किया (MTB cycle racing event) जा रहा है. इस साइकिल रेसिंग इवेंट का ट्रैक भी हमीरपुर के इर्द-गिर्द की पहाड़ियों से सटी सड़कों होकर गुजरेगा. 5 दिसंबर को सर्किट हाउस हमीरपुर से इस (Circuit House Hamirpur) इवेंट को डीसी हमीरपुर देशश्वेता बनिक फ्लैग ऑफ करेंगी.

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की मुलाकात, रखी ये मांग

हिमाचल प्रदेश की डिप्लाेमाधारक फीमेल हेल्थ वर्करों में (women health workers unemployed union) सरकार के प्रति भारी रोष है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मुलाकात की और उनसे अपनी समस्या के समाधान की मांग की.

किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी, इन क्षेत्रों में शून्य के नीचे लुढ़का तापमान

जनजातीय जिला किन्नौर में 2 दिसंबर से 6 दिसम्बर तक खराब (Snowfall in Kinnaur) मौसम के चलते प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जिला की ऊंची पहाड़ियों पर (Weather alert in Kinnaur) ताज़ा बर्फबारी ने पहाड़ियों को अपनी सफेद चादर में लपेट लिया है. किन्नौर जिला के निचले क्षेत्रों में मध्य रात्रि तक हल्की हल्की बारिश हुई. वहीं, जिला के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है. जिला के छितकुल, रकछम, आसरंग, कुनो चारङ्ग और नाको में करीब 3 से 4 इंच बर्फबारी हुई है.

World Disabilities Day 2021: हमीरपुर में मनाया दिव्यांग दिवस, दिव्यांगों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीता सभी का दिल

हमीरपुर के बचत भवन में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया (Disabled Day celebrated in Hamirpur) गया. इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी (Program on Disabled Day in Hamirpur) का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंची डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इनका भी समाज में उतना ही योगदान है जितना की अन्य लोगों का.

PEACE MEAL WORKER STRIKE: कुल्लू में पांचवे दिन भी पीसमील वर्कर की हड़ताल जारी

जिला कुल्लू में शुक्रवार को पांचवें दिन भी पीसमील वर्कर (Peace Meal Employees union kullu) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहे. वहीं, हिमाचल में पीसमील वर्कर की हड़ताल के कारण निगम के चालकों व परिचालकों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है, लेकिन पीस मील वर्कर अपने लिए अनुबंध नीति की मांग को लेकर अड़ गए हैं (Peace Meal workers strike in kullu).

बड़सर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशाला, दुकानदारों को दी गई ये जानकारी

हमीरपुर जिले के बड़सर में गारली चौक पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशाला (Food Safety Department workshop in Barsar) का आयोजन किया गया. इस दौरान एफएसएसएआई द्वारा जारी गाइडलाइन की भी जानकारियां उपलब्ध करवाई गई. बड़सर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशाला में फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety Standards Authority of India) की तरफ से खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. कार्यशाला में दर्जनों दुकानदारों ने भाग लिया और स्वच्छता नियम अपनाने की बात कही.

एमएलएसएम कॉलेज में एथलेटिक मीट, सुंदरनगर में इतने खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

सुंदरनगर में महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज (Maharaja Laxman Sen Memorial College) में शुक्रवार को वार्षिक एथलेटिक मीट (Athlete Meet at MLSMC Sundernagar )2021 का आगाज किया गया.इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ओलंपियन आशीष चौधरी(Olympian Ashish Chowdhary was present) भी मौजूद रहे.

हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार साबित हुई 'आई ओपनर', 2022 में करेंगे मिशन रिपीट: भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन (minister suresh bhardwaj solan visit) दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार आई ओपनर साबित होगी. 2022 में हिमाचल में भाजपा की सरकार (Bjp government in himachal) रिपीट होगी. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस का नसीहत (Suresh Bhardwaj targeted Congress in Solan) देते हुए कहा कि जिसने वादा किया है, वह उसे पूरा करें.

ये भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस 2021: शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने मनाया काला दिवस, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.