ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे चेतन बरागटा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर महिला मोर्चा से सात पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विपक्ष पर निशाना साधा है. संजय टंडन ने कहा कि कई राज्यों में तो कांग्रेस अकेले चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:01 PM IST

चेतन बरागटा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर कार्रवाई, भाजपा महिला मोर्चा से 7 सदस्य निष्कासित

बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे चेतन बरागटा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर महिला मोर्चा से सात पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे पहले प्रदेश भाजपा ने बगावत करने वाले सभी सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और अब महिला मोर्चा की सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

विपक्ष पर बरसे संजय टंडन, कहा: राजनीतिक पर्यटन पर हिमाचल आ रहे हैं कांग्रेस के नेता

भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विपक्ष पर निशाना साधा है. संजय टंडन ने कहा कि कई राज्यों में तो कांग्रेस अकेले चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. बीते दिनों भी कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में बाहरी राज्यों से नेता आए हुए थे, लेकिन वो भी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर वापस लौट गए. ऐसे में हिमाचल के चुनाव उनके लिए मनोरंजन का साधन बने हुए हैं.

श्रम कल्याण बोर्ड कार्यालय के बाहर सीटू का प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी

जिला हमीरपुर श्रम कल्याण बोर्ड कार्यालय के बाहर सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बोर्ड में चल रही स्टाफ की कमी और लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर किया गया. सीटू नेताओं ने आरोप लगाए कि बोर्ड में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है और सरकार अपने चहेतों को लाभ देने में लगी है.

एक दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय चुनावी दौरे पर किन्नौर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत होती है तो वह दोबारा यहां का दौरा करेंगे और यहां के विकासात्मक कार्यों को गति देने का काम करेंगे.

30 अक्टूबर से पहले नोटिफिकेशन जारी करें सरकार, नहीं तो होगा चुनावों का बहिष्कार: करूणामूलक संघ

करूणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजधानी में 88 दिनों से करूणामूलक आश्रितों का क्रमिक अनशन जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे एक बार भी मुलाकात नहीं की. 30 अक्टूबर से पहले करूणामूलक आश्रितों के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो उपचुनावों का बहिष्कार किया जाएगा.

ढालपुर मैदान में हस्ताक्षर अभियान, युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

जिला मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचित सहभागिता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग भी उपस्थित रहे. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत फर्स्ट टाइम वोटर कैडेट स्वाति ने की. वहीं, इस अवसर पर 90 साल से अधिक उम्र के मतदाता सुखराम और रामदेव शर्मा को भी सम्मानित किया गया.

शिमला के लालपानी स्कूल में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान, बच्चों को दिया ये खास संदेश

केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की ओर से शिमला के लालपानी स्कूल में स्वच्छता और योग अभियान चलाया गया है. नोडल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि संस्थान पूरे देश भर में इस तरह के स्वच्छता अभियान चला रहा है. आज शिमला के लालपानी स्कूल में भी बच्चों में स्वच्छता और व्यायाम को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से अभियान चलाया गया है.

किन्नौर: सांगला सड़क मार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

किन्नौर के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ियों के खिसकने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, सांगला रोड पर विशालकाय चट्टान के गिरने से सड़क मार्ग आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जिसकी वजह से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह

मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पैसा व शराब बांटने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर.

चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट के रूप में कर रहा है काम: हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने चुनाव आयोग को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि चुनाव आयोग कांग्रेस द्वारा दी गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है.

चेतन बरागटा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर कार्रवाई, भाजपा महिला मोर्चा से 7 सदस्य निष्कासित

बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे चेतन बरागटा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर महिला मोर्चा से सात पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे पहले प्रदेश भाजपा ने बगावत करने वाले सभी सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और अब महिला मोर्चा की सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

विपक्ष पर बरसे संजय टंडन, कहा: राजनीतिक पर्यटन पर हिमाचल आ रहे हैं कांग्रेस के नेता

भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विपक्ष पर निशाना साधा है. संजय टंडन ने कहा कि कई राज्यों में तो कांग्रेस अकेले चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. बीते दिनों भी कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में बाहरी राज्यों से नेता आए हुए थे, लेकिन वो भी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर वापस लौट गए. ऐसे में हिमाचल के चुनाव उनके लिए मनोरंजन का साधन बने हुए हैं.

श्रम कल्याण बोर्ड कार्यालय के बाहर सीटू का प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी

जिला हमीरपुर श्रम कल्याण बोर्ड कार्यालय के बाहर सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बोर्ड में चल रही स्टाफ की कमी और लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर किया गया. सीटू नेताओं ने आरोप लगाए कि बोर्ड में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है और सरकार अपने चहेतों को लाभ देने में लगी है.

एक दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय चुनावी दौरे पर किन्नौर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत होती है तो वह दोबारा यहां का दौरा करेंगे और यहां के विकासात्मक कार्यों को गति देने का काम करेंगे.

30 अक्टूबर से पहले नोटिफिकेशन जारी करें सरकार, नहीं तो होगा चुनावों का बहिष्कार: करूणामूलक संघ

करूणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजधानी में 88 दिनों से करूणामूलक आश्रितों का क्रमिक अनशन जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे एक बार भी मुलाकात नहीं की. 30 अक्टूबर से पहले करूणामूलक आश्रितों के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो उपचुनावों का बहिष्कार किया जाएगा.

ढालपुर मैदान में हस्ताक्षर अभियान, युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

जिला मुख्यालय ढालपुर के रथ मैदान में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचित सहभागिता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग भी उपस्थित रहे. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत फर्स्ट टाइम वोटर कैडेट स्वाति ने की. वहीं, इस अवसर पर 90 साल से अधिक उम्र के मतदाता सुखराम और रामदेव शर्मा को भी सम्मानित किया गया.

शिमला के लालपानी स्कूल में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान, बच्चों को दिया ये खास संदेश

केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की ओर से शिमला के लालपानी स्कूल में स्वच्छता और योग अभियान चलाया गया है. नोडल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि संस्थान पूरे देश भर में इस तरह के स्वच्छता अभियान चला रहा है. आज शिमला के लालपानी स्कूल में भी बच्चों में स्वच्छता और व्यायाम को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से अभियान चलाया गया है.

किन्नौर: सांगला सड़क मार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

किन्नौर के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ियों के खिसकने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, सांगला रोड पर विशालकाय चट्टान के गिरने से सड़क मार्ग आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जिसकी वजह से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह

मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पैसा व शराब बांटने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस जनबल के दम पर.

चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट के रूप में कर रहा है काम: हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने चुनाव आयोग को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि चुनाव आयोग कांग्रेस द्वारा दी गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.