ETV Bharat / city

बुनकर ने बनाई ऐसी साड़ी, माचिस की डिब्बी में हो सकती है पैक - Ambulance Service in Himachal

बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन ने लाहौल घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी (avlaunch in lahaul spiti valley) है. पिछले 2 दिनों से लाहौल घाटी में हिमस्खलन हो रहा है. इसके अलावा शाम के समय बर्फीला तूफान भी चल रहा .(Snow storm in Lahaul Valley) है. ऐसे में घाटी के लोगों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

TOP NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:24 PM IST

बुनकर ने बनाई ऐसी साड़ी, माचिस की डिब्बी में हो सकती है पैक

तेलंगाना के एक बुनकर ने ऐसी साड़ी तैयार की है जो माचिस की डिब्बी में समा जाती है. सोशल मीडिया पर इस साड़ी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. साड़ी को बनाने वाले का नाम नाल्ला विजय है, जिन्हें इस साड़ी को बनाने में 6 दिन लगे. साड़ी को मशीन से बनाने में दो दिन का वक्त लगेगा. पारंपरिक करघे पर बुने जाने पर साड़ी की कीमत 12,000 रुपये जबकि मशीन से तैयार साड़ी की कीमत 8,000 रुपये है.

silk saree
माचिस की डिब्बी में पैक हो सकती है ये साड़ी.

Avlaunch In Lahaul Spiti Valley: लाहौल घाटी में हिमस्खलन ने बढ़ाई लोगों की चिंता

बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन ने लाहौल घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी (avlaunch in lahaul spiti valley) है. पिछले 2 दिनों से लाहौल घाटी में हिमस्खलन हो रहा है. इसके अलावा शाम के समय बर्फीला तूफान भी चल रहा .(Snow storm in Lahaul Valley) है. ऐसे में घाटी के लोगों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

Dead Body Recovered in Kullu: कुल्लू में ब्यास नदी से मिला महिला का शव

ब्यास नदी से एक महिला का शव (dead body recovered in kullu) बरामद हुआ है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on crime) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक की पहचान देव दासी, निवासी न्यूली के रूप में हुई है. महिला के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है.

किन्नौर में बर्फबारी के बाद बढ़ी परेशानी, सड़क बहाली का कार्य जारी

जिला किन्नौर में ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी के कारण सड़क बहाल करने में पीडब्ल्यूडी विभाग को काफी (road closed in kinnaur ) परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन (dc kinnaur on snowfall) सादिक ने बताया कि जिला में अत्यधिक बर्फबारी के बाद सड़क संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित हुई थी.

बिलासपुर में एसआईयू टीम की बड़ी कार्रवाई, दुकान से नशीली गोलियां और सरकारी सीमेंट बरामद

बिलासपुर में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है. इसी कड़ी में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक दुकान से सरकारी सीमेंट के बैग और 60 ट्रामाडोल नशीली गोलियां (drugs recovered in bilaspur) बरामद की है.

बर्फबारी के बाद डलहौजी में पर्यटकों की भीड़, कारोबारियों के खिले चेहरे

देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी बर्फबारी का (snowfall in chamba) लुत्फ उठाने डलहौजी (tourist crowd in dalhousie) पहुंच रहे हैं. सीजन की पहली बर्फबारी (first snowfall in dalhousie) के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है. कोरोना काल में कारोबार प्रभावति हुआ था, अब कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, नाहन में मेकशिफ्ट अस्पताल बनकर तैयार

नाहन में मेकशिफ्ट अस्पताल (makeshift hospital in nahan) बनकर तैयार है. मेकशिफ्ट अस्पताल में मरीजों को उपचार संबंधी हर सुविधा उपलब्ध होगी. शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर जुड्डा के जोहड़ में बनाए गए 100 बिस्तर की सुविधा वाले इस मेकशिफ्ट अस्पताल को हर सुविधा से लैस किया गया है.

स्‍वामी व‍िवेकानंद की जयंती, सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( jairam on national youth day) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती (swami vivekananda birth anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को तत्कालीन कलकत्ता यानी आज के कोलकाता में हुआ था. उनका पहला नाम नरेंद्र दत्त था. उनके पिता विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाई कोर्ट के प्रसिद्ध वकील थे.

Covid Update Of Himachal Pradesh: सावधान! देश-प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

हिमाचल प्रदेश में (Corona cases in hp) भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. हिमाचल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1550 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 258 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है.

Accident in aut tunnel: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर औट टनल में बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर, 9 घायल

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी नगवाईं और सिविल अस्पताल कुल्लू में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर ट्रैफिक टनल औट के बीच देश शाम एक निजी बस और हाइड्रा में जोरदार (Accident in aut tunnel) टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं बस और हाइड्रा की टक्कर के बाद पीछे से आ रही छोटी गाड़ियां भी एक-दूसरे से जा टकराई जिससे कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई.

Ambulance Service in Himachal: ये फाउंडेशन जल्द संभाल सकती है 108 व 102 का कार्य, औपचारिकताएं पूरी

हिमाचल प्रदेश में एंबुलेंस सेवा 108 व 102 के संचालन (Ambulance Service in Himachal) के लिए इसी सप्ताह नई कंपनी कार्य संभाल सकती है. इसके लिए मेडसवान फाउंडेशन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई हैं. खास बात यह है कि कंपनी की ओर से कार्य कर रहे कर्मियों को ही आगामी दिनों में कार्य करने के लिए कहा है. जबकि अन्य स्टाफ की भर्ती भी की जा रही है. जानकारी के अनुसार 108 व 102 का जिम्मा अब सरकार की ओर से मेडसवान फाउंडेशन को दिया गया है. इससे पहले प्रदेश में जीवीके कंपनी सेवाएं दे रही थी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद जीवीके कंपनी का करार खत्म होने वाला है, जिसके बाद नई कंपनी सेवाएं प्रारंभ करेगी.


ये भी पढ़ें: एनएचएम कर्मियों का जयराम सरकार को अल्टीमेटम, मांगें पूरी नहीं होने पर 2 फरवरी को करेंगे हड़ताल

बुनकर ने बनाई ऐसी साड़ी, माचिस की डिब्बी में हो सकती है पैक

तेलंगाना के एक बुनकर ने ऐसी साड़ी तैयार की है जो माचिस की डिब्बी में समा जाती है. सोशल मीडिया पर इस साड़ी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. साड़ी को बनाने वाले का नाम नाल्ला विजय है, जिन्हें इस साड़ी को बनाने में 6 दिन लगे. साड़ी को मशीन से बनाने में दो दिन का वक्त लगेगा. पारंपरिक करघे पर बुने जाने पर साड़ी की कीमत 12,000 रुपये जबकि मशीन से तैयार साड़ी की कीमत 8,000 रुपये है.

silk saree
माचिस की डिब्बी में पैक हो सकती है ये साड़ी.

Avlaunch In Lahaul Spiti Valley: लाहौल घाटी में हिमस्खलन ने बढ़ाई लोगों की चिंता

बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन ने लाहौल घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी (avlaunch in lahaul spiti valley) है. पिछले 2 दिनों से लाहौल घाटी में हिमस्खलन हो रहा है. इसके अलावा शाम के समय बर्फीला तूफान भी चल रहा .(Snow storm in Lahaul Valley) है. ऐसे में घाटी के लोगों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

Dead Body Recovered in Kullu: कुल्लू में ब्यास नदी से मिला महिला का शव

ब्यास नदी से एक महिला का शव (dead body recovered in kullu) बरामद हुआ है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on crime) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक की पहचान देव दासी, निवासी न्यूली के रूप में हुई है. महिला के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है.

किन्नौर में बर्फबारी के बाद बढ़ी परेशानी, सड़क बहाली का कार्य जारी

जिला किन्नौर में ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी के कारण सड़क बहाल करने में पीडब्ल्यूडी विभाग को काफी (road closed in kinnaur ) परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन (dc kinnaur on snowfall) सादिक ने बताया कि जिला में अत्यधिक बर्फबारी के बाद सड़क संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित हुई थी.

बिलासपुर में एसआईयू टीम की बड़ी कार्रवाई, दुकान से नशीली गोलियां और सरकारी सीमेंट बरामद

बिलासपुर में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है. इसी कड़ी में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक दुकान से सरकारी सीमेंट के बैग और 60 ट्रामाडोल नशीली गोलियां (drugs recovered in bilaspur) बरामद की है.

बर्फबारी के बाद डलहौजी में पर्यटकों की भीड़, कारोबारियों के खिले चेहरे

देश के अलग-अलग हिस्सों से सैलानी बर्फबारी का (snowfall in chamba) लुत्फ उठाने डलहौजी (tourist crowd in dalhousie) पहुंच रहे हैं. सीजन की पहली बर्फबारी (first snowfall in dalhousie) के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है. कोरोना काल में कारोबार प्रभावति हुआ था, अब कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, नाहन में मेकशिफ्ट अस्पताल बनकर तैयार

नाहन में मेकशिफ्ट अस्पताल (makeshift hospital in nahan) बनकर तैयार है. मेकशिफ्ट अस्पताल में मरीजों को उपचार संबंधी हर सुविधा उपलब्ध होगी. शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर जुड्डा के जोहड़ में बनाए गए 100 बिस्तर की सुविधा वाले इस मेकशिफ्ट अस्पताल को हर सुविधा से लैस किया गया है.

स्‍वामी व‍िवेकानंद की जयंती, सीएम जयराम ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( jairam on national youth day) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती (swami vivekananda birth anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को तत्कालीन कलकत्ता यानी आज के कोलकाता में हुआ था. उनका पहला नाम नरेंद्र दत्त था. उनके पिता विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाई कोर्ट के प्रसिद्ध वकील थे.

Covid Update Of Himachal Pradesh: सावधान! देश-प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

हिमाचल प्रदेश में (Corona cases in hp) भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. हिमाचल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1550 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 258 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है.

Accident in aut tunnel: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर औट टनल में बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर, 9 घायल

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी नगवाईं और सिविल अस्पताल कुल्लू में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर ट्रैफिक टनल औट के बीच देश शाम एक निजी बस और हाइड्रा में जोरदार (Accident in aut tunnel) टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं बस और हाइड्रा की टक्कर के बाद पीछे से आ रही छोटी गाड़ियां भी एक-दूसरे से जा टकराई जिससे कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई.

Ambulance Service in Himachal: ये फाउंडेशन जल्द संभाल सकती है 108 व 102 का कार्य, औपचारिकताएं पूरी

हिमाचल प्रदेश में एंबुलेंस सेवा 108 व 102 के संचालन (Ambulance Service in Himachal) के लिए इसी सप्ताह नई कंपनी कार्य संभाल सकती है. इसके लिए मेडसवान फाउंडेशन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई हैं. खास बात यह है कि कंपनी की ओर से कार्य कर रहे कर्मियों को ही आगामी दिनों में कार्य करने के लिए कहा है. जबकि अन्य स्टाफ की भर्ती भी की जा रही है. जानकारी के अनुसार 108 व 102 का जिम्मा अब सरकार की ओर से मेडसवान फाउंडेशन को दिया गया है. इससे पहले प्रदेश में जीवीके कंपनी सेवाएं दे रही थी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद जीवीके कंपनी का करार खत्म होने वाला है, जिसके बाद नई कंपनी सेवाएं प्रारंभ करेगी.


ये भी पढ़ें: एनएचएम कर्मियों का जयराम सरकार को अल्टीमेटम, मांगें पूरी नहीं होने पर 2 फरवरी को करेंगे हड़ताल

Last Updated : Jan 12, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.