ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - etv bharat himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal pradesh cm jaiarm thakur) आज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर (cm jairam thakur jaisinghpur tour) रहे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमन का खतरा बड़ गया हैं. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (new Variant Omicron in himachal) की संभावनाओं को देखते जिला प्रशासन हमीरपुर कोरोना से सतर्क (District Hamirpur alert from Corona) हो गया हैं. पढे़ं, 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें ...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:58 PM IST

सोनिया गांधी से मिले कुलदीप राठौर, जानिए क्या दिया फीडबैक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Kuldeep Rathore meet Sonia Gandhi)से मुलाकात की.राठौर करीब 12 बजे सोनिया गांधी से मिले और प्रदेश में पार्टी को लेकर फीडबैक (Rathor gave Himachal feedback to Sonia)दिया.

Himachal Cm Jaisinghpur Tour: जयसिंहपुर की जनता को करोड़ों की सौगात, सीएम ने किया योजनाओं का शिलान्यास

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal pradesh cm jaiarm thakur) आज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर (cm jairam thakur jaisinghpur tour) रहे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया.

विदेशों से पहुंचे हमीरपुर में 49 लोग होम क्वारंटाइन, आशा वर्कर को दिया गया निगरानी का जिम्मा

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमन का खतरा बड़ गया हैं. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (new Variant Omicron in himachal) की संभावनाओं को देखते जिला प्रशासन हमीरपुर कोरोना से सतर्क (District Hamirpur alert from Corona) हो गया हैं. जिले में विदेशों से पहुंचे रहे लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा हैं ताकी संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.बता दें वर्तमान समय में जिला में 49 लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं, जिनकी निगरानी आशा वर्कर के माध्यम से (himachal corona update) सुनिश्चित की जा रही है.

बिलासपुर की विजेता ने कोविड वैक्सीनेशन में बनाया नया कीर्तिमान, महज 10 महीने में लगाए वैक्सीन के 47 हजार डोज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना टीकाकरण (vaccination in hamirpur) बड़ी चुनौती माना जा रहा था, लेकिन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (hamirpur medical collage) की स्टाफ नर्स विजेता धर्माणी (bilaspur staff nurse vijeta) ने 10 महीने के अंतराल में 47 हजार कोविड वैक्सीन के डोज लगाकर प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. स्टाफ नर्स विजेता धर्माणी वैक्सीन सेंटर की इंचार्ज हैं. स्टाफ नर्स विजेता और उनकी टीम के द्वारा प्रदेश भर में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई है.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद बढ़ी समस्याएं, पट्टन वैली में सड़क बहाल करने में जुटे युवा

लाहौल घाटी की पट्टन वैली के चौखंग के युवाओं ने मिलकर नैनगाहर सड़क से बर्फ हटाने (lahaul spiti Youth removes snow) का काम भी शुरू कर दिया है. इस इलाके में बर्फबारी के कारण सड़क वाहनों (road restored in lahaul vally) की आवाजाही के लिए बंद हो जाती है. डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार का कहना है कि बर्फबारी के बाद (snowfall in lahaul spiti) घाटी का जीवन पटरी पर लौट आया है. कुछ जगहों पर बिजली की समस्या थी. उसे भी दूर कर दिया गया है.

Snowfall In Himachal: बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

मनाली में हुए ताजा बर्फबारी (Fresh snowfall in Manali) को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है. मनाली के सोलंग नाला व कोठी में हुए ताजा हिमपात (Fresh snowfall in himachal pradesh) के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां मस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के कारण यहां वाहनों का जाम भी देखने को मिल रहा है. इससे निपटने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है.

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की बैठक, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया संबोधित

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा (himachal bjp mahila morcha meeting) की बैठक को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj address bjp meeting) ने संबोधित किया. अपने संबोधिन में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा हमेशा ही महिलाओं को सम्मान प्रतिनिधित्व की वकालत करती रही है.

बिलासपुर में पुलिस के परिजनों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग, कांग्रेस ने सचिवालय घेराव की दी चेतावनी

बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घेराव (jp nadda bilaspur tour) के बाद पुलिस के परिजनों पर एफआईआर दर्ज हुई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. बुधवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (MLA Bambar Thakur submitted memorandum) और अन्य लोगों एसपी और डीसी को ज्ञापन (memorandum to Bilaspur DC and SP) सौंपकर केस वापस लेने की मांग की है.

डलहौजी MLA आशा कुमारी का सरकार पर तंज, वैक्सीनेशन का झूठा आंकड़ा दर्शाकर प्रदेश को ना करें बदनाम

डलहौजी से कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना (asha kumari targets BJP) साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संपूर्ण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. इसके बावजूद सरकार झूठे आंकड़े दर्शाकर प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. पहले सभी लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination scam in Himachal) हो जाए उसके बाद प्रदेश को पहला स्थान मिलता है तो इस बात का हम सब स्वागत करेंगे.

NEET PG Counselling 2021: शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी

नीट काउंसिलिंग में देरी (NEET PG Counselling) पर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल (IGMC resident doctors strike) पर हैं. इस दौरान वह ना तो ओपीडी में सेवाएं देंगे और ना ही ऑपरेशन थियेटर में, सिर्फ इमरजेंसी में सेवाएं जारी रहेंगी.

Climatic Conditions Of Kinnaur: सर्दियों की सफेद आफत से जंग जीतने का हौसला रखते हैं किन्नौर के लोग, ऐसी होती है दिनचर्या

जिला किन्नौर में अगस्त माह के बाद ठंड का प्रकोप (Climatic Conditions Of Kinnaur) शुरू हो जाता है और अक्टूबर माह के पहले सप्ताह के बाद तो जिले के नदी नालों का जल भी जमने लगता है. ऐसे में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों के खानपान और रहन सहन में भी महीने दर महीने बदलाव आता रहता है. जिले में गर्मियों के मौसम में आम तौर से सामान्य खाना, सामान्य कपड़े पहनना रहता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां के खाने पीने के साथ-साथ रहन सहन और पहनावे में काफी बदलाव आ जाता है. आइए आपको बताते हैं सर्दियों में बर्फबारी की सफेद चादर के बीच कैसे कटती है यहां किन्नौर के लोगों की जिंदगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी-बारिश की संभावना, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में येलो अलर्ट

सोनिया गांधी से मिले कुलदीप राठौर, जानिए क्या दिया फीडबैक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Kuldeep Rathore meet Sonia Gandhi)से मुलाकात की.राठौर करीब 12 बजे सोनिया गांधी से मिले और प्रदेश में पार्टी को लेकर फीडबैक (Rathor gave Himachal feedback to Sonia)दिया.

Himachal Cm Jaisinghpur Tour: जयसिंहपुर की जनता को करोड़ों की सौगात, सीएम ने किया योजनाओं का शिलान्यास

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal pradesh cm jaiarm thakur) आज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर (cm jairam thakur jaisinghpur tour) रहे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया.

विदेशों से पहुंचे हमीरपुर में 49 लोग होम क्वारंटाइन, आशा वर्कर को दिया गया निगरानी का जिम्मा

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमन का खतरा बड़ गया हैं. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (new Variant Omicron in himachal) की संभावनाओं को देखते जिला प्रशासन हमीरपुर कोरोना से सतर्क (District Hamirpur alert from Corona) हो गया हैं. जिले में विदेशों से पहुंचे रहे लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा हैं ताकी संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.बता दें वर्तमान समय में जिला में 49 लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं, जिनकी निगरानी आशा वर्कर के माध्यम से (himachal corona update) सुनिश्चित की जा रही है.

बिलासपुर की विजेता ने कोविड वैक्सीनेशन में बनाया नया कीर्तिमान, महज 10 महीने में लगाए वैक्सीन के 47 हजार डोज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना टीकाकरण (vaccination in hamirpur) बड़ी चुनौती माना जा रहा था, लेकिन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (hamirpur medical collage) की स्टाफ नर्स विजेता धर्माणी (bilaspur staff nurse vijeta) ने 10 महीने के अंतराल में 47 हजार कोविड वैक्सीन के डोज लगाकर प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. स्टाफ नर्स विजेता धर्माणी वैक्सीन सेंटर की इंचार्ज हैं. स्टाफ नर्स विजेता और उनकी टीम के द्वारा प्रदेश भर में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई है.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद बढ़ी समस्याएं, पट्टन वैली में सड़क बहाल करने में जुटे युवा

लाहौल घाटी की पट्टन वैली के चौखंग के युवाओं ने मिलकर नैनगाहर सड़क से बर्फ हटाने (lahaul spiti Youth removes snow) का काम भी शुरू कर दिया है. इस इलाके में बर्फबारी के कारण सड़क वाहनों (road restored in lahaul vally) की आवाजाही के लिए बंद हो जाती है. डीसी लाहौल स्पीति नीरज कुमार का कहना है कि बर्फबारी के बाद (snowfall in lahaul spiti) घाटी का जीवन पटरी पर लौट आया है. कुछ जगहों पर बिजली की समस्या थी. उसे भी दूर कर दिया गया है.

Snowfall In Himachal: बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

मनाली में हुए ताजा बर्फबारी (Fresh snowfall in Manali) को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है. मनाली के सोलंग नाला व कोठी में हुए ताजा हिमपात (Fresh snowfall in himachal pradesh) के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां मस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के कारण यहां वाहनों का जाम भी देखने को मिल रहा है. इससे निपटने के लिए मनाली पुलिस के द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है.

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की बैठक, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया संबोधित

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा (himachal bjp mahila morcha meeting) की बैठक को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj address bjp meeting) ने संबोधित किया. अपने संबोधिन में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा हमेशा ही महिलाओं को सम्मान प्रतिनिधित्व की वकालत करती रही है.

बिलासपुर में पुलिस के परिजनों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग, कांग्रेस ने सचिवालय घेराव की दी चेतावनी

बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घेराव (jp nadda bilaspur tour) के बाद पुलिस के परिजनों पर एफआईआर दर्ज हुई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. बुधवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (MLA Bambar Thakur submitted memorandum) और अन्य लोगों एसपी और डीसी को ज्ञापन (memorandum to Bilaspur DC and SP) सौंपकर केस वापस लेने की मांग की है.

डलहौजी MLA आशा कुमारी का सरकार पर तंज, वैक्सीनेशन का झूठा आंकड़ा दर्शाकर प्रदेश को ना करें बदनाम

डलहौजी से कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना (asha kumari targets BJP) साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संपूर्ण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. इसके बावजूद सरकार झूठे आंकड़े दर्शाकर प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. पहले सभी लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination scam in Himachal) हो जाए उसके बाद प्रदेश को पहला स्थान मिलता है तो इस बात का हम सब स्वागत करेंगे.

NEET PG Counselling 2021: शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी

नीट काउंसिलिंग में देरी (NEET PG Counselling) पर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल (IGMC resident doctors strike) पर हैं. इस दौरान वह ना तो ओपीडी में सेवाएं देंगे और ना ही ऑपरेशन थियेटर में, सिर्फ इमरजेंसी में सेवाएं जारी रहेंगी.

Climatic Conditions Of Kinnaur: सर्दियों की सफेद आफत से जंग जीतने का हौसला रखते हैं किन्नौर के लोग, ऐसी होती है दिनचर्या

जिला किन्नौर में अगस्त माह के बाद ठंड का प्रकोप (Climatic Conditions Of Kinnaur) शुरू हो जाता है और अक्टूबर माह के पहले सप्ताह के बाद तो जिले के नदी नालों का जल भी जमने लगता है. ऐसे में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों के खानपान और रहन सहन में भी महीने दर महीने बदलाव आता रहता है. जिले में गर्मियों के मौसम में आम तौर से सामान्य खाना, सामान्य कपड़े पहनना रहता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां के खाने पीने के साथ-साथ रहन सहन और पहनावे में काफी बदलाव आ जाता है. आइए आपको बताते हैं सर्दियों में बर्फबारी की सफेद चादर के बीच कैसे कटती है यहां किन्नौर के लोगों की जिंदगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी-बारिश की संभावना, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.