ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

पंजाब सीमा से सटे द ग्रेट बैरियर के पास बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई. बड़ोग टनल के समीप रेलकार पटरी से उतर गई. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:00 AM IST

ऊना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा

पंजाब सीमा से सटे द ग्रेट बैरियर के पास बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई. मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इन तीनों मृतक पुलिस कर्मचारियों की महज 3 दिन पहले ही ऊना स्थित बनगढ़ बटालियन में पोस्टिंग हुई थी.

कालका से शिमला जा रही रेलकार पटरी से उतरी, ट्रेनों की आवाजाही पर लगी ब्रेक

बड़ोग टनल के समीप रेलकार पटरी से उतर गई. गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को चोटें नहीं आईं. चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. रेलकार कालका से शिमला की ओर जा रही थी.

हिमाचल के ये कैबिनेट मंत्री करते हैं गाय की सेवा, 18 साल से चल रही गोशाला में पल रहे हजारों गोवंश

हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर विगत 18 साल से एक गोशाला का संचालन कर रहे हैं. यह गोशाला ऊना जिला में है. बड़ी बात यह है कि वीरेंद्र कंवर ने इस गोशाला की नींव उस समय रखी, जब वे केवल विधायक थे. वे पहली बार वर्ष 2003 में विधायक बने थे. वीरेंद्र कंवर के मन में आरंभ से ही गोवंश की सेवा का भाव था. डेढ़ दशक पहले हिमाचल की सड़कों पर बेसहारा गोवंश धक्के खाने को मजबूर था.

जिला परिषद लाहौल-स्पीति के 10 पदों के लिए चुनाव मैदान में 32 उम्मीदवार, इस दिन होंगे मतदान

प्रदेश के दुर्गम इलाकों में जारी पंचायत चुनाव में जिला परिषद लाहौल-स्पीति के 10 पदों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पंचायत समिति केलांग के कुल 15 सदस्यों में एक पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है, शेष 14 पदों के लिए 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधान के 32 पदों में से 8 ग्राम पंचायतों के प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, शेष 24 पदों के लिए 73 उम्मीदवार तथा उप-प्रधानों के 32 पदों में से 6 ग्राम पंचायतों के उप-प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए.

कोरोना को हराना है! शिमला के दुर्गम क्षेत्र क्वार में ये खास उपहार लेकर पहुंचे CM जयराम

हिमाचल प्रदेश के अति दुर्गम इलाके क्वार में जहां लोग कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते हैं आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए. इसका आभास क्षेत्र के बुजुर्गों के चेहरे पर दिख रही खुशी से चलता है. जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से क्वार वासियों के लिए अपने साथ वैक्सीन भी ले गए. पहली डोज के समय भी स्वास्थ्य कर्मियों को यहां वैक्सीन पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार जयराम ठाकुर खुद ही यहां वैक्सीन ले गए.

सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Cabinet Minister Suresh Bhardwaj) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) से मुलाकात कर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में युवाओं और खेल से संबंधित मामलों पर चर्चा की.

SHIMLA: जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट्स का आगमन और प्रस्थान

शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि एयर इंडिया जल्द अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है और पवन हंस भी अपने रुट बढ़ाने वाला है जिससे लोगों का शिमला पहुंचने में आसानी होगी.

IGMC की सरकारी लैब में अब 24 घंटे होंगे निशुल्क टेस्ट, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

आईजीएमसी प्रशासन ने अब सरकारी लैब में ही 24 घंटे सातों दिन इंडोर और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है. इसमें बकायदा लिस्ट जारी की गई है, जिसमें उन सभी टेस्ट के नाम हैं, जो सरकारी लैब में निशुल्क होंगे. इससे जहां मरीजों की परेशानी बचेगी वहीं, उन्हें अब टेस्ट के लिए पैसा खर्च करने की जरूतर नहीं रहेगी. क्योंकि अभी तक यदि इसमें नार्मल टेस्ट भी करवाने होते हैं तो 300 से 400 रुपये तक खर्च हो जाते हैं.

कुटलैहड़ में वाटर स्पोर्ट्स को मिली हरी झंडी, कृषि मंत्री कंवर ने कहा- खुलेंगे रोजगार के द्वार

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान बेल्ट में पर्यटन विकास को जल्द नए पंख लगेंगे. करीब 2 माह पहले यहां पर पैराग्लाइडिंग को लेकर सफल ट्रायल किया गया था. वहीं, साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए विधानसभा क्षेत्र के तहत आती गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का भी ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया.

ये कैसा विकास! बिलासपुर में पानी के तेज बहाव में खड्ड पार करने पर मजबूर ग्रामीण

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर के जुखाला इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भोली गांव के लोग पानी के तेज बहाव के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अली खड्ड को पार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस खड्ड पर पुल बनाने के लिए सभी जगह गुहार लगाई गई, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई.

ऊना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा

पंजाब सीमा से सटे द ग्रेट बैरियर के पास बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई. मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इन तीनों मृतक पुलिस कर्मचारियों की महज 3 दिन पहले ही ऊना स्थित बनगढ़ बटालियन में पोस्टिंग हुई थी.

कालका से शिमला जा रही रेलकार पटरी से उतरी, ट्रेनों की आवाजाही पर लगी ब्रेक

बड़ोग टनल के समीप रेलकार पटरी से उतर गई. गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को चोटें नहीं आईं. चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. रेलकार कालका से शिमला की ओर जा रही थी.

हिमाचल के ये कैबिनेट मंत्री करते हैं गाय की सेवा, 18 साल से चल रही गोशाला में पल रहे हजारों गोवंश

हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर विगत 18 साल से एक गोशाला का संचालन कर रहे हैं. यह गोशाला ऊना जिला में है. बड़ी बात यह है कि वीरेंद्र कंवर ने इस गोशाला की नींव उस समय रखी, जब वे केवल विधायक थे. वे पहली बार वर्ष 2003 में विधायक बने थे. वीरेंद्र कंवर के मन में आरंभ से ही गोवंश की सेवा का भाव था. डेढ़ दशक पहले हिमाचल की सड़कों पर बेसहारा गोवंश धक्के खाने को मजबूर था.

जिला परिषद लाहौल-स्पीति के 10 पदों के लिए चुनाव मैदान में 32 उम्मीदवार, इस दिन होंगे मतदान

प्रदेश के दुर्गम इलाकों में जारी पंचायत चुनाव में जिला परिषद लाहौल-स्पीति के 10 पदों के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पंचायत समिति केलांग के कुल 15 सदस्यों में एक पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है, शेष 14 पदों के लिए 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधान के 32 पदों में से 8 ग्राम पंचायतों के प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, शेष 24 पदों के लिए 73 उम्मीदवार तथा उप-प्रधानों के 32 पदों में से 6 ग्राम पंचायतों के उप-प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए.

कोरोना को हराना है! शिमला के दुर्गम क्षेत्र क्वार में ये खास उपहार लेकर पहुंचे CM जयराम

हिमाचल प्रदेश के अति दुर्गम इलाके क्वार में जहां लोग कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते हैं आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए. इसका आभास क्षेत्र के बुजुर्गों के चेहरे पर दिख रही खुशी से चलता है. जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से क्वार वासियों के लिए अपने साथ वैक्सीन भी ले गए. पहली डोज के समय भी स्वास्थ्य कर्मियों को यहां वैक्सीन पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार जयराम ठाकुर खुद ही यहां वैक्सीन ले गए.

सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Cabinet Minister Suresh Bhardwaj) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) से मुलाकात कर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में युवाओं और खेल से संबंधित मामलों पर चर्चा की.

SHIMLA: जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट्स का आगमन और प्रस्थान

शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि एयर इंडिया जल्द अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है और पवन हंस भी अपने रुट बढ़ाने वाला है जिससे लोगों का शिमला पहुंचने में आसानी होगी.

IGMC की सरकारी लैब में अब 24 घंटे होंगे निशुल्क टेस्ट, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

आईजीएमसी प्रशासन ने अब सरकारी लैब में ही 24 घंटे सातों दिन इंडोर और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है. इसमें बकायदा लिस्ट जारी की गई है, जिसमें उन सभी टेस्ट के नाम हैं, जो सरकारी लैब में निशुल्क होंगे. इससे जहां मरीजों की परेशानी बचेगी वहीं, उन्हें अब टेस्ट के लिए पैसा खर्च करने की जरूतर नहीं रहेगी. क्योंकि अभी तक यदि इसमें नार्मल टेस्ट भी करवाने होते हैं तो 300 से 400 रुपये तक खर्च हो जाते हैं.

कुटलैहड़ में वाटर स्पोर्ट्स को मिली हरी झंडी, कृषि मंत्री कंवर ने कहा- खुलेंगे रोजगार के द्वार

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान बेल्ट में पर्यटन विकास को जल्द नए पंख लगेंगे. करीब 2 माह पहले यहां पर पैराग्लाइडिंग को लेकर सफल ट्रायल किया गया था. वहीं, साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए विधानसभा क्षेत्र के तहत आती गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का भी ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया.

ये कैसा विकास! बिलासपुर में पानी के तेज बहाव में खड्ड पार करने पर मजबूर ग्रामीण

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर के जुखाला इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भोली गांव के लोग पानी के तेज बहाव के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अली खड्ड को पार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस खड्ड पर पुल बनाने के लिए सभी जगह गुहार लगाई गई, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.