ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन हुआ है. हिमाचल में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. धर्मपुर उपमंडल में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल के 39 और छात्र संक्रमित पाए गए हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 1:00 PM IST

NH-5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन, आवाजाही बाधित...लोग हो रहे परेशान

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया है. ऐसे में नेशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. मौके पर फोरलेन निर्माता कंपनी और प्रशासन मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाया जा रहा है.

फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ! धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल के 39 और बच्चे संक्रमित

हिमाचल में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. धर्मपुर उपमंडल में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल के 39 और छात्र संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले स्कूल में 43 बच्चे और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वर्तमान समय में यहां पर स्टूडेंटस की संख्या 130 है, जिनमें छात्र-छात्राएं दोनों शामिल हैं.

पांवटा साहिब: आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, एक व्यक्ति घायल

पांवटा साहिब में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर-10 के देवी नगर में किसी बात को लेकर दो गुटों में बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वे मारपीट पर उतारू हो गए. इस घटना में एक शख्स को गंभी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किन्नौर में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत

मूरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत खारो के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों नेपाली मूल के लोग हैं.

अनुराग ठाकुर के गृह राज्य में स्पोर्ट्स पॉलिसी और स्पोर्ट्स बिल का 'खेल', वीरभद्र सरकार में हुई थी HPCA पर नकेल कसने की तैयारी

देश के युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री का पद हिमाचल के नेता अनुराग ठाकुर संभाल रहे हैं, लेकिन उन्हीं के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश तीन साल से खेल नीति पर केवल बातें ही हो रही हैं. प्रदेश में 2007 में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के समय खेल विधेयक लाया गया. उस समय भाजपा का विरोध था कि इस खेल विधेयक के जरिए कांग्रेस सरकार क्रिकेट को विधेयक की परिधि में लाकर एचपीसीए और क्रिकेट पर अंकुश लगाना चाहती है. वहीं, राज्य सरकार के खेल मंत्री राकेश पठानिया का कहना है कि हिमाचल प्रदेश जल्द ही अपनी खेल नीति बनाएगा.

हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव

हमीरपुर जिले में 2016-17 में शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं. हालांकि 2021 में जिले में पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान समय में जिले में 248 ग्राम पंचायतें हैं. इतना ही नहीं विकासखंड हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर तो लगभग सभी पंचायतों में इस तरह का लिंगानुपात पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है.

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2013 बैच के दो सिविल जजों की नियुक्ति खारिज

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दो सिविल जजों की नियुक्तियों को खारिज कर दिया है. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश संदीप शर्मा ने दोनों जजों की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं का निपटारा करते हुए सिविल जज विवेक कायथ व आकांक्षा डोगरा की नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला सुनाया. दोनों जज वर्ष 2013 बैच के एचपीजेएस अधिकारी थे. हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को भी चेताया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न करें.

टेस्ट करवाने के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे IGMC के चक्कर, यहां 35 लाख की लागत से बनेगी लैब

शहर के लोगों को टेस्ट कराने के लिए अब आईजीएमसी में घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. शहर में ही अब शुगर ब्लड टेस्ट सहित कई तरह की टेस्ट की सुविधा मिलेगी. नगर निगम महापौर सत्या कौंडल (Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि काफी लंबे समय से नगर निगम की लैब बंद पड़ी थी और इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है.

ये कोई प्राइमरी स्कूल नहीं है, ये डिग्री कॉलेज है...CM साहब! '4 साल हो गए कुछ तो करो'

सिरमौर जिले के बेहद दुर्गम क्षेत्र रोनहाट के सरकारी डिग्री कॉलेज की हालत देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे. चार सालों से सरकार का ये कॉलेज सिर्फ एक ही क्लास रूम में चल रहा है. कॉलेज में करीब 200 विद्यार्थियों में 120 से अधिक गरीब घरों की छात्राएं पढ़ती हैं. वोटों की राजनीति शिक्षा को कैसे प्रभावित करती है, दुर्गम इलाके का रोनहाट डिग्री कॉलेज इसका जीवंत उदाहरण है.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में होगा देवताओं का महा समागम: गोविंद ठाकुर

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर, 2021 तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बीच इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इसपर अभी और विस्तृत विचार-विमर्श व मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्सव के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भी शिमला में जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा.

NH-5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन, आवाजाही बाधित...लोग हो रहे परेशान

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया है. ऐसे में नेशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. मौके पर फोरलेन निर्माता कंपनी और प्रशासन मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाया जा रहा है.

फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ! धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल के 39 और बच्चे संक्रमित

हिमाचल में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. धर्मपुर उपमंडल में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल के 39 और छात्र संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले स्कूल में 43 बच्चे और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वर्तमान समय में यहां पर स्टूडेंटस की संख्या 130 है, जिनमें छात्र-छात्राएं दोनों शामिल हैं.

पांवटा साहिब: आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट, एक व्यक्ति घायल

पांवटा साहिब में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर-10 के देवी नगर में किसी बात को लेकर दो गुटों में बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वे मारपीट पर उतारू हो गए. इस घटना में एक शख्स को गंभी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किन्नौर में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत

मूरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत खारो के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों नेपाली मूल के लोग हैं.

अनुराग ठाकुर के गृह राज्य में स्पोर्ट्स पॉलिसी और स्पोर्ट्स बिल का 'खेल', वीरभद्र सरकार में हुई थी HPCA पर नकेल कसने की तैयारी

देश के युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री का पद हिमाचल के नेता अनुराग ठाकुर संभाल रहे हैं, लेकिन उन्हीं के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश तीन साल से खेल नीति पर केवल बातें ही हो रही हैं. प्रदेश में 2007 में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के समय खेल विधेयक लाया गया. उस समय भाजपा का विरोध था कि इस खेल विधेयक के जरिए कांग्रेस सरकार क्रिकेट को विधेयक की परिधि में लाकर एचपीसीए और क्रिकेट पर अंकुश लगाना चाहती है. वहीं, राज्य सरकार के खेल मंत्री राकेश पठानिया का कहना है कि हिमाचल प्रदेश जल्द ही अपनी खेल नीति बनाएगा.

हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव

हमीरपुर जिले में 2016-17 में शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं. हालांकि 2021 में जिले में पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान समय में जिले में 248 ग्राम पंचायतें हैं. इतना ही नहीं विकासखंड हमीरपुर की अगर बात की जाए तो यहां पर तो लगभग सभी पंचायतों में इस तरह का लिंगानुपात पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है.

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2013 बैच के दो सिविल जजों की नियुक्ति खारिज

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दो सिविल जजों की नियुक्तियों को खारिज कर दिया है. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश संदीप शर्मा ने दोनों जजों की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं का निपटारा करते हुए सिविल जज विवेक कायथ व आकांक्षा डोगरा की नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला सुनाया. दोनों जज वर्ष 2013 बैच के एचपीजेएस अधिकारी थे. हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को भी चेताया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न करें.

टेस्ट करवाने के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे IGMC के चक्कर, यहां 35 लाख की लागत से बनेगी लैब

शहर के लोगों को टेस्ट कराने के लिए अब आईजीएमसी में घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. शहर में ही अब शुगर ब्लड टेस्ट सहित कई तरह की टेस्ट की सुविधा मिलेगी. नगर निगम महापौर सत्या कौंडल (Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि काफी लंबे समय से नगर निगम की लैब बंद पड़ी थी और इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है.

ये कोई प्राइमरी स्कूल नहीं है, ये डिग्री कॉलेज है...CM साहब! '4 साल हो गए कुछ तो करो'

सिरमौर जिले के बेहद दुर्गम क्षेत्र रोनहाट के सरकारी डिग्री कॉलेज की हालत देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे. चार सालों से सरकार का ये कॉलेज सिर्फ एक ही क्लास रूम में चल रहा है. कॉलेज में करीब 200 विद्यार्थियों में 120 से अधिक गरीब घरों की छात्राएं पढ़ती हैं. वोटों की राजनीति शिक्षा को कैसे प्रभावित करती है, दुर्गम इलाके का रोनहाट डिग्री कॉलेज इसका जीवंत उदाहरण है.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में होगा देवताओं का महा समागम: गोविंद ठाकुर

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर, 2021 तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बीच इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इसपर अभी और विस्तृत विचार-विमर्श व मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्सव के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भी शिमला में जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.