ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - रिज मैदान पर अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह

लंबी बीमारी के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज शिमला में निधन हो गया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने शोक जताया है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें.

top new
top news
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 1:01 PM IST

नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सुबह 3.40 मिनट पर IGMC ली अंतिम सांस

लंबी बीमारी के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज शिमला में निधन हो गया. उन्होंने शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में सुबह करीब 3.40 बजे अंतिम सांस ली. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने इसकी पुष्टि की है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. वीरभद्र सिंह 87 साल के थे.

राज्यपाल ने वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया शोक, होली लॉज पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक दिग्गज नेता थे. उनका हिमाचल के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है.

CM जयराम ने वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर के किए अंतिम दर्शन, परिजनों को बंधाया ढांढस

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने शोक जताया है. हॉली लॉज पहुंचकर CM जयराम ने परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा है. उनको भुलाया नहीं जा सकता है.

रिज मैदान पर अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह, 3 दिन का राजकीय शोक

वीरभद्र सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा. 8 जुलाई से 10 जुलाई तक हिमाचल में राजकीय शोक रहेगा. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

जन-जन के प्यार की पूंजी समेट अनंत सफर पर निकले राजनीति के राजा, यूं ही नहीं कोई हो जाता है वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह राजनीति के राजा थे और हमेशा रहेंगे. ये शब्द होलीलॉज के बाहर खड़े उनके एक ऐसे समर्थक के थे, जिसे सत्ता के गलियारों में बेशक कोई न पहचाने, लेकिन ये आम जन से लेकर खास जन की भावना है. सिंह इज किंग के संबोधन से अकसर पुकारे जाने वाले वीरभद्र सिंह अनंत सफर पर रवाना हो गए हैं.

ऐसा रहा वीरभद्र सिंह का राजनीतिक सफर...

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन आज सुबह निधन हो गया. वीरभद्र सिंह 87 साल के थे. वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक रहे थे. इसके साथ ही वह पांच बार सांसद भी चुने गए थे. उन्होंने छह बार सीएम के रूप में हिमाचल प्रदेश की बागडोर भी संभाली थी. वीरभद्र सिंह वर्तमान में सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे.

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात आईएएस सहित 74 एचएएस के तबादले

सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सात आईएएस और 74 एचएएस अफसरों के कार्यभार में बदलाव कर दिया है. आदेशों कब अनुसार जिन आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव हुआ है उनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं सतर्कता मनोज कुमार से नई दिल्ली में एडवाइजर इंडस्ट्री का पद लेकर प्रधान स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली रजनीश को दे दिया गया है.

हिमाचल में रफ्तार पकड़ेगा मानूसन, आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में अब मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. प्रदेश में आगामी चार दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 8 जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पूरे प्रदेश में होगा. 9 जुलाई से 11 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.

जनता को सरकार की सौगात, जानिए कौन सी योजनाओं से हो रहा लाभ

हिमाचल सरकार ने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए वृद्धा पेंशन योजना शुरू की है. सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया. 2,90,194 से अधिक लाभार्थिओं को प्रति महीने 1500 रुपए की पेंशन प्रदान की जा रही है. इस योजना के लिए सरकार ने गत दो वर्षों में लगभग 1,180 करोड़ धन व्यय किया है. सरकार की बाकी योजनाओं के बारे में जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें.

बच्चों को स्कूल बुलाने पर हो रहा विचार, क्या तैयार हैं शिक्षा विभाग और सरकार ?

हिमाचल सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की नीति पर विचार किया जा रहा है. इस बीच स्कूलों में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने पर विशेष ध्यान होगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि निदेशालय स्कूल खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है.

नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सुबह 3.40 मिनट पर IGMC ली अंतिम सांस

लंबी बीमारी के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज शिमला में निधन हो गया. उन्होंने शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में सुबह करीब 3.40 बजे अंतिम सांस ली. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने इसकी पुष्टि की है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. वीरभद्र सिंह 87 साल के थे.

राज्यपाल ने वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया शोक, होली लॉज पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक दिग्गज नेता थे. उनका हिमाचल के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है.

CM जयराम ने वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर के किए अंतिम दर्शन, परिजनों को बंधाया ढांढस

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन पर सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने शोक जताया है. हॉली लॉज पहुंचकर CM जयराम ने परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा है. उनको भुलाया नहीं जा सकता है.

रिज मैदान पर अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह, 3 दिन का राजकीय शोक

वीरभद्र सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा. 8 जुलाई से 10 जुलाई तक हिमाचल में राजकीय शोक रहेगा. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

जन-जन के प्यार की पूंजी समेट अनंत सफर पर निकले राजनीति के राजा, यूं ही नहीं कोई हो जाता है वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह राजनीति के राजा थे और हमेशा रहेंगे. ये शब्द होलीलॉज के बाहर खड़े उनके एक ऐसे समर्थक के थे, जिसे सत्ता के गलियारों में बेशक कोई न पहचाने, लेकिन ये आम जन से लेकर खास जन की भावना है. सिंह इज किंग के संबोधन से अकसर पुकारे जाने वाले वीरभद्र सिंह अनंत सफर पर रवाना हो गए हैं.

ऐसा रहा वीरभद्र सिंह का राजनीतिक सफर...

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन आज सुबह निधन हो गया. वीरभद्र सिंह 87 साल के थे. वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक रहे थे. इसके साथ ही वह पांच बार सांसद भी चुने गए थे. उन्होंने छह बार सीएम के रूप में हिमाचल प्रदेश की बागडोर भी संभाली थी. वीरभद्र सिंह वर्तमान में सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे.

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात आईएएस सहित 74 एचएएस के तबादले

सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सात आईएएस और 74 एचएएस अफसरों के कार्यभार में बदलाव कर दिया है. आदेशों कब अनुसार जिन आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव हुआ है उनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं सतर्कता मनोज कुमार से नई दिल्ली में एडवाइजर इंडस्ट्री का पद लेकर प्रधान स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली रजनीश को दे दिया गया है.

हिमाचल में रफ्तार पकड़ेगा मानूसन, आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में अब मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. प्रदेश में आगामी चार दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 8 जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पूरे प्रदेश में होगा. 9 जुलाई से 11 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.

जनता को सरकार की सौगात, जानिए कौन सी योजनाओं से हो रहा लाभ

हिमाचल सरकार ने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए वृद्धा पेंशन योजना शुरू की है. सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया. 2,90,194 से अधिक लाभार्थिओं को प्रति महीने 1500 रुपए की पेंशन प्रदान की जा रही है. इस योजना के लिए सरकार ने गत दो वर्षों में लगभग 1,180 करोड़ धन व्यय किया है. सरकार की बाकी योजनाओं के बारे में जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें.

बच्चों को स्कूल बुलाने पर हो रहा विचार, क्या तैयार हैं शिक्षा विभाग और सरकार ?

हिमाचल सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की नीति पर विचार किया जा रहा है. इस बीच स्कूलों में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने पर विशेष ध्यान होगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि निदेशालय स्कूल खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.