ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:00 PM IST

नए साल के जश्न में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. दिसबंर माह में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की वृद्धि हुई है. आईजीएमसी में वर्ष 2020 की गतिविधियों की जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि कोरोना संकट के बीच 16 अप्रैल 2020 को अस्पताल में मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की गई. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

news today
news today

नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू

नए साल के जश्न में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. ये संदेश हिमाचल पुलिस के जवान इन दिनों शिमला घूमने आ रहे पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों को दे रहे हैं. साल 2020 कोरोना महामारी के नाम रहा. इस साल हिमाचल में टूरिस्ट सीजन पूरी तरह से ठप्प रहा.

हाय रे महंगाई! 2020 के अंतिम महीने में गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी

देश भर में जहां केंद्र सरकार महिलाओं को आसानी से रसोई चलाने के लिए कई योजनाओं के तहत गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है. वहीं, दिसबंर माह में ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की वृद्धि हुई है. कोरोना काल में अचानक सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि से लोगों की रसोई का भी बजट गड़बड़ा गया है.

कोरोना काल में चुनौतियों के बीच IGMC ने किए बेहतर कार्य

वर्ष 2020 में कोरोना संकट के बीच आईजीएमसी का कार्यकाल चुनौतियों भरा रहा. आईजीएमसी में वर्ष 2020 की गतिविधियों की जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि कोरोना संकट के बीच 16 अप्रैल 2020 को अस्पताल में मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की गई.

DDU अस्पताल शिमला में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट की होगी जांच

नए साल के पहले हफ्ते में राजधानी शिमला के कोविड केयर अस्पताल डीडीयू (DDU Hospital) में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की जांच के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट की ओर से टीम आएगी. बता दें कि यह प्लांट केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में 8 जगह स्थापित किए जा रहे हैं. जिसमें एक रिपन अस्पताल में लगाया जा रहा है तो वहीं, इसका सिविल वर्क अस्पताल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

निजी स्कूलों की फीस वसूली के खिलाफ DC को सौंपा ज्ञापन

छात्र अभिभावक मंच का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीसी शिमला से मिला. इस मौके पर छात्र अभिभावक मंच के योजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि निजी स्कूल मनमानी फीस ले रहे हैं. फीस के साथ ही एनुअल चार्जेज, कम्प्यूटर फीस, स्मार्ट क्लास रूम केयर, मिसलेनियस अन्य चार्जेज वसूली भी किए जा रहे हैं.

पौंग झील किनारे सैकड़ों प्रवासी पक्षियों ने तोड़ा दम

पौंग झील के किनारे लगातार मौत का ग्रास बन रहे प्रवासी पक्षियों की मौत से हर कोई असमंजस में है. असंख्य प्रवासी पक्षियों की अचानक हो रही मौत से अब लोगों को डर सताने लगा है कि प्रवासी पक्षियों की मौत पौंग झील किनारे बीजी गई फसल में दवाई डालने से हो रही है या फिर किसी फ्लू या अन्य बीमारी के कारण हो रही है.

शांता कुमार टांडा मेडिकल कॉलेज से चंडीगढ़ शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव हैं पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी के निधन के बाद अब शांता कुमार की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें और उनके बेटे को अब बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते अब शांता कुमार बेटे सहित इलाज के लिए चंडीगढ़ मोहाली फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं. शांता कुमार ने खुद फोर्टिस अस्पताल में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की है.

मंडी में चार दिनों तक थोक विक्रेता अपनी दुकानें रखेंगे बंद

जिला मंडी में होलसेल फूड ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन ने वार्षिक अवकाश के चलते 31 दिसंबर से 3 जनवरी 2021 तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. यह जानकारी थोक अनाज किराना विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने दी.

सुजानपुर में वार्ड नंबर 7 में तीन नामांकन हुए रद्द, SDM शिल्पी बेकटा ने दी जानकारी

सुजानपुर के टीहरा में वार्ड नंबर 7 के 3 प्रत्याशियों की फाइलों में आपदा होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर इलेक्शन शिल्पा द्वारा रद्द कर दी गई है. आपको बता दें कि वार्ड नंबर 7 से भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं, जबकि एक निर्विरोध का भी नामांकन रद्द कर दिया गया.

प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पदयात्रा पहुंची बिलासपुर

प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की 12 दिन तक चलने वाली पदयात्रा शिमला से धर्मशाला जाते वक्त बुधवार को बिलासपुर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने सभी का स्वागत किया है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र के बंद कानों को खोलने के लिए यह यात्रा महत्वपूर्ण है.

नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू

नए साल के जश्न में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. ये संदेश हिमाचल पुलिस के जवान इन दिनों शिमला घूमने आ रहे पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों को दे रहे हैं. साल 2020 कोरोना महामारी के नाम रहा. इस साल हिमाचल में टूरिस्ट सीजन पूरी तरह से ठप्प रहा.

हाय रे महंगाई! 2020 के अंतिम महीने में गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी

देश भर में जहां केंद्र सरकार महिलाओं को आसानी से रसोई चलाने के लिए कई योजनाओं के तहत गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है. वहीं, दिसबंर माह में ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की वृद्धि हुई है. कोरोना काल में अचानक सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि से लोगों की रसोई का भी बजट गड़बड़ा गया है.

कोरोना काल में चुनौतियों के बीच IGMC ने किए बेहतर कार्य

वर्ष 2020 में कोरोना संकट के बीच आईजीएमसी का कार्यकाल चुनौतियों भरा रहा. आईजीएमसी में वर्ष 2020 की गतिविधियों की जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि कोरोना संकट के बीच 16 अप्रैल 2020 को अस्पताल में मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की गई.

DDU अस्पताल शिमला में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट की होगी जांच

नए साल के पहले हफ्ते में राजधानी शिमला के कोविड केयर अस्पताल डीडीयू (DDU Hospital) में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की जांच के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट की ओर से टीम आएगी. बता दें कि यह प्लांट केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में 8 जगह स्थापित किए जा रहे हैं. जिसमें एक रिपन अस्पताल में लगाया जा रहा है तो वहीं, इसका सिविल वर्क अस्पताल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

निजी स्कूलों की फीस वसूली के खिलाफ DC को सौंपा ज्ञापन

छात्र अभिभावक मंच का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीसी शिमला से मिला. इस मौके पर छात्र अभिभावक मंच के योजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि निजी स्कूल मनमानी फीस ले रहे हैं. फीस के साथ ही एनुअल चार्जेज, कम्प्यूटर फीस, स्मार्ट क्लास रूम केयर, मिसलेनियस अन्य चार्जेज वसूली भी किए जा रहे हैं.

पौंग झील किनारे सैकड़ों प्रवासी पक्षियों ने तोड़ा दम

पौंग झील के किनारे लगातार मौत का ग्रास बन रहे प्रवासी पक्षियों की मौत से हर कोई असमंजस में है. असंख्य प्रवासी पक्षियों की अचानक हो रही मौत से अब लोगों को डर सताने लगा है कि प्रवासी पक्षियों की मौत पौंग झील किनारे बीजी गई फसल में दवाई डालने से हो रही है या फिर किसी फ्लू या अन्य बीमारी के कारण हो रही है.

शांता कुमार टांडा मेडिकल कॉलेज से चंडीगढ़ शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव हैं पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी के निधन के बाद अब शांता कुमार की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें और उनके बेटे को अब बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते अब शांता कुमार बेटे सहित इलाज के लिए चंडीगढ़ मोहाली फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं. शांता कुमार ने खुद फोर्टिस अस्पताल में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की है.

मंडी में चार दिनों तक थोक विक्रेता अपनी दुकानें रखेंगे बंद

जिला मंडी में होलसेल फूड ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन ने वार्षिक अवकाश के चलते 31 दिसंबर से 3 जनवरी 2021 तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. यह जानकारी थोक अनाज किराना विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने दी.

सुजानपुर में वार्ड नंबर 7 में तीन नामांकन हुए रद्द, SDM शिल्पी बेकटा ने दी जानकारी

सुजानपुर के टीहरा में वार्ड नंबर 7 के 3 प्रत्याशियों की फाइलों में आपदा होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर इलेक्शन शिल्पा द्वारा रद्द कर दी गई है. आपको बता दें कि वार्ड नंबर 7 से भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं, जबकि एक निर्विरोध का भी नामांकन रद्द कर दिया गया.

प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पदयात्रा पहुंची बिलासपुर

प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की 12 दिन तक चलने वाली पदयात्रा शिमला से धर्मशाला जाते वक्त बुधवार को बिलासपुर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने सभी का स्वागत किया है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र के बंद कानों को खोलने के लिए यह यात्रा महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.