ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - heli taxi service in himachal

भाजपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक मंगलवार को मिलन पैलेस घुमारवीं में हुई. बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस बैठक का आयोजन 27 दिसंबर को मंडी में प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे (PM Modi rally in mandi) होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि बडी काशी के बाद अब छोटी काशी मंडी में पीएम मोदी की रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ कैंपस में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी डंडे (STUDENTS FIGHT IN HPU SHIMLA) चले हैं. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए. हालांकि दोनों गुटों के बीच किस बात पर झड़प हुई इसका पता नहीं लग सका है. पढ़ें, शाम पांच बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

HINDI NEWS HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:01 PM IST

मंडी में पीएम मोदी की रैली में जुटेंगे एक लाख कार्यकर्ता, हिमाचल वासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात: CM

भाजपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक मंगलवार को मिलन पैलेस घुमारवीं में हुई. बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस बैठक का आयोजन 27 दिसंबर को मंडी में प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे (PM Modi rally in mandi) होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि बडी काशी के बाद अब छोटी काशी मंडी में पीएम मोदी की रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि मंडी में होने वाली इस रैली में लगभग एक लाख लोग (Narendra Modi in Himachal) प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से शामिल होंगे.

पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

मंडी में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में पत्रकारों (cm jairam press conference ) से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पद से हटाने की अटकलों पर चुटकी लेते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा. सीएम ने कहा कि मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi himachal tour) 11 हजार 279 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Khelo India Youth Games 2021: 5 फरवरी को हरियाणा में दमखम दिखाएंगे हिमाचल के खिलाड़ी, ऊना में ट्रायल

हरियाणा के पंचकूला में 5 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए हिमाचल कबड्डी और वॉलीबॉल टीम के गठन के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से वॉलीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ी इंदिरा गांधी खेल परिसर ऊना (Indira Gandhi Sports Complex Una) पहुंचे.

रामपुर हेली टैक्सी सेवा के लिए जनता ने जताया सरकार का आभार, पवन हंस को बताया एक बेहतरीन पहल

शिमला से रामपुर के लिए शुरू हुई हेली टैक्सी सेवा के लिए (Rampur heli taxi service) रामपुर वासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सेवा का लाभ क्षेत्र के लोगों को तो मिलेगा ही बल्कि सैलानियों को भी इस सेवा से फायदा मिलेगा. हालांकि स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि आम जनता को हेली टैक्सी के (heli taxi service in himachal) किराए में रियायत दी जाए

River Festival in Kullu: 'मेरी ब्यास जीवन की आस' कार्यक्रम का 'योग' से हुआ आगाज, शाम को होगी महाआरती

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेचर पार्क मोहल में जिलास्तरीय नदी उत्सव का (River Festival in Kullu) आगाज हो गया है. कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चलेगा. शाम के समय ब्यास तट पर हजारों दीपों की जगमगाहट के बीच महाआरती का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ब्यास नदी में दीपक प्रवाहित करके महाआरती का (Maha Aarti of Beas River) शुभारंभ करेंगे.

Treatment in AIIMS Bilaspur: आईपीएच कर्मचारी सड़क हादसे में घायल, एम्स बिलासपुर में नहीं मिला इलाज

बिलासपुर ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला एम्स संस्थान बिलासपुर (Treatment in AIIMS Bilaspur) में घायलों का उपचार नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक वाक्या मंगलवार को एम्स संस्थान के साथ कोठीपुरा में हुए सड़क हादसे (road accident in kothipura) में सामने आया. जिसमें आईपीएच विभाग के धर्मपाल उम्र 39 साल कर्मचारी को किसी अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी. ऐसे में वाहन चालक तो मौके पर फरार हो गया, लेकिन घायल को सड़क पर पड़पता देख ग्रामीणों को उसे नजदीकी एम्स संस्थान में पहुंचाया, लेकिन हैरान करने की बात तब सामने आई जब एम्स में तैनात चिकित्सकों ने मरीज का इलाज करने के लिए मनाही कर दी और कहा कि उनके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. इसलिए आप मरीज को जिला अस्पताल में ले जाएं.

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी: जेष्ठ मंगलवार को जम्मू कश्मीर से आए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में नवाया शीश

हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में जेष्ठ मंगलवार को काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और (Devotees visit Shaktipeeth Jawalamukhi) मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के आगे शीश नवाया. इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर किसी मूर्ति की पूजा नहीं होती है बल्कि पृथ्वी के गर्भ से निकल रही नौ ज्वालाओं की पूजा होती है. जम्मू कश्मीर से आईं पूनम का कहना है कि (Devotees visit Shaktipeeth Jawalamukhi) मां ज्वाला की अखंड ज्योति साक्षात रूप में मां के रूप में विराजमान हैं. उन्होंने बताया कि वह 32 वर्षों से ज्वालामुखी आ रही हैं.

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया गसोता में विकास कार्यों का निरीक्षण, पर्यटन कारोबार में होगी बढ़ोतरी

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर (Religious Place Gasota Mahadev Temple) परिसर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि गसोता महादेव मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र को एक सुंदर धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सौंदर्यीकरण (development works in Gasota) किया जा रहा है.

Congratulations! हमीरपुर के 36 एनएसएस कैडेट्स प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित

हमीरपुर के सरकारी स्कूलों के 36 एनएसएस कैडेट्स (36 NSS Cadets of Hamirpur) के गणतंत्र दिवस के समारोह के प्रशिक्षण शिविर में चयनित हुए हैं. इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने बाले एनएसएस के 18 लड़के और 18 लड़कियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया (NSS camp organized at Hamirpur) गया है. जहां से चयनित होने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

एचपीयू में छात्रों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ कैंपस में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी डंडे (STUDENTS FIGHT IN HPU SHIMLA) चले हैं. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए. हालांकि दोनों गुटों के बीच किस बात पर झड़प हुई इसका पता नहीं लग सका है. यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी के बीच मारपीट (FIGHT BETWEEN SFI AND ABVP) का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : ETV BHARAT IMPACT: हरकत में आया नगर परिषद हमीरपुर, कचरे के साथ कूड़ेदान भी हटाया

मंडी में पीएम मोदी की रैली में जुटेंगे एक लाख कार्यकर्ता, हिमाचल वासियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात: CM

भाजपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक मंगलवार को मिलन पैलेस घुमारवीं में हुई. बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस बैठक का आयोजन 27 दिसंबर को मंडी में प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे (PM Modi rally in mandi) होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि बडी काशी के बाद अब छोटी काशी मंडी में पीएम मोदी की रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि मंडी में होने वाली इस रैली में लगभग एक लाख लोग (Narendra Modi in Himachal) प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से शामिल होंगे.

पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

मंडी में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में पत्रकारों (cm jairam press conference ) से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पद से हटाने की अटकलों पर चुटकी लेते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा. सीएम ने कहा कि मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi himachal tour) 11 हजार 279 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Khelo India Youth Games 2021: 5 फरवरी को हरियाणा में दमखम दिखाएंगे हिमाचल के खिलाड़ी, ऊना में ट्रायल

हरियाणा के पंचकूला में 5 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए हिमाचल कबड्डी और वॉलीबॉल टीम के गठन के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से वॉलीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ी इंदिरा गांधी खेल परिसर ऊना (Indira Gandhi Sports Complex Una) पहुंचे.

रामपुर हेली टैक्सी सेवा के लिए जनता ने जताया सरकार का आभार, पवन हंस को बताया एक बेहतरीन पहल

शिमला से रामपुर के लिए शुरू हुई हेली टैक्सी सेवा के लिए (Rampur heli taxi service) रामपुर वासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सेवा का लाभ क्षेत्र के लोगों को तो मिलेगा ही बल्कि सैलानियों को भी इस सेवा से फायदा मिलेगा. हालांकि स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि आम जनता को हेली टैक्सी के (heli taxi service in himachal) किराए में रियायत दी जाए

River Festival in Kullu: 'मेरी ब्यास जीवन की आस' कार्यक्रम का 'योग' से हुआ आगाज, शाम को होगी महाआरती

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेचर पार्क मोहल में जिलास्तरीय नदी उत्सव का (River Festival in Kullu) आगाज हो गया है. कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चलेगा. शाम के समय ब्यास तट पर हजारों दीपों की जगमगाहट के बीच महाआरती का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ब्यास नदी में दीपक प्रवाहित करके महाआरती का (Maha Aarti of Beas River) शुभारंभ करेंगे.

Treatment in AIIMS Bilaspur: आईपीएच कर्मचारी सड़क हादसे में घायल, एम्स बिलासपुर में नहीं मिला इलाज

बिलासपुर ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला एम्स संस्थान बिलासपुर (Treatment in AIIMS Bilaspur) में घायलों का उपचार नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक वाक्या मंगलवार को एम्स संस्थान के साथ कोठीपुरा में हुए सड़क हादसे (road accident in kothipura) में सामने आया. जिसमें आईपीएच विभाग के धर्मपाल उम्र 39 साल कर्मचारी को किसी अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी. ऐसे में वाहन चालक तो मौके पर फरार हो गया, लेकिन घायल को सड़क पर पड़पता देख ग्रामीणों को उसे नजदीकी एम्स संस्थान में पहुंचाया, लेकिन हैरान करने की बात तब सामने आई जब एम्स में तैनात चिकित्सकों ने मरीज का इलाज करने के लिए मनाही कर दी और कहा कि उनके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. इसलिए आप मरीज को जिला अस्पताल में ले जाएं.

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी: जेष्ठ मंगलवार को जम्मू कश्मीर से आए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में नवाया शीश

हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में जेष्ठ मंगलवार को काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और (Devotees visit Shaktipeeth Jawalamukhi) मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के आगे शीश नवाया. इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर किसी मूर्ति की पूजा नहीं होती है बल्कि पृथ्वी के गर्भ से निकल रही नौ ज्वालाओं की पूजा होती है. जम्मू कश्मीर से आईं पूनम का कहना है कि (Devotees visit Shaktipeeth Jawalamukhi) मां ज्वाला की अखंड ज्योति साक्षात रूप में मां के रूप में विराजमान हैं. उन्होंने बताया कि वह 32 वर्षों से ज्वालामुखी आ रही हैं.

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने किया गसोता में विकास कार्यों का निरीक्षण, पर्यटन कारोबार में होगी बढ़ोतरी

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर (Religious Place Gasota Mahadev Temple) परिसर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि गसोता महादेव मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र को एक सुंदर धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सौंदर्यीकरण (development works in Gasota) किया जा रहा है.

Congratulations! हमीरपुर के 36 एनएसएस कैडेट्स प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित

हमीरपुर के सरकारी स्कूलों के 36 एनएसएस कैडेट्स (36 NSS Cadets of Hamirpur) के गणतंत्र दिवस के समारोह के प्रशिक्षण शिविर में चयनित हुए हैं. इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने बाले एनएसएस के 18 लड़के और 18 लड़कियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया (NSS camp organized at Hamirpur) गया है. जहां से चयनित होने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

एचपीयू में छात्रों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ कैंपस में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी डंडे (STUDENTS FIGHT IN HPU SHIMLA) चले हैं. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए. हालांकि दोनों गुटों के बीच किस बात पर झड़प हुई इसका पता नहीं लग सका है. यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी के बीच मारपीट (FIGHT BETWEEN SFI AND ABVP) का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : ETV BHARAT IMPACT: हरकत में आया नगर परिषद हमीरपुर, कचरे के साथ कूड़ेदान भी हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.