ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - himachal news today

विधानसभा सभा के शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) के पहले दिन हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग (swran aayog formation in himachal) को लेकर धर्मशाला में जनसैलाब उमड़ा. प्रदर्शनकारियों को विधानसभा परिसर (people gathered in dharamsala) में घुसने से रोकने के लिए पुलिस पुरी कोशिश की. कुल्लू पुलिस ने आनी उपमंडल में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद (Himachal Police Recovered Charas) की है. पढ़ें, 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN HINDI NEWS HIMACHAL
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 3:07 PM IST

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (avishwas prastav in himachal vidhan sabha) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) के पहले दिन हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग (swran aayog formation in himachal) को लेकर धर्मशाला में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. प्रदर्शनकारियों को विधानसभा परिसर (people gathered in dharamsala) में घुसने से रोकने के लिए पुलिस पुरी कोशिश कर रही है.

कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, आनी के शमशर में 2 किलो 527 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू पुलिस ने आनी उपमंडल में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद (Himachal Police Recovered Charas) की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी के साथ और कौन लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारियों का ऐलान, 11 दिसंबर को धर्मशाला में निकलेगी महारैली

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को (restoration old pension Demand in Himachal) लेकर कर्मचारियों के द्वारा लगातार अपनी मांग उठाई जा रही है. अब कर्मचारी इस मांग को शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाने जा रहे हैं. जिला कुल्लू से भी 1000 कर्मचारी धर्मशाला का रुख करेंगे और धर्मशाला में न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल के द्वारा एक विशाल रैली भी (MahaRally of NPS employees in Dharamshala) आयोजित की जाएगी.

Regional Hospital Solan: सीएमओ कार्यालय के बाहर सीवरेज पाइप हुआ लीक, गंदगी से लोग परेशान

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Regional Hospital Solan) में इन दिनों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पिछले कई दिनों से अस्पताल में सीएमओ कार्यालय के बाहर सीवरेज पाइप लीक (Sewage pipe leak outside CMO office) हो रही है. जिस कारण लोगों को परेशानी ( Regional Hospital Solan sewage problem) हो रही है.

सिरमौर में धान केंद्र का किसान उठा रहे लाभ, अब तक 2650 किसानों से 1 लाख 45 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद

सिरमौर जिले में प्रदेश सरकार द्वारा खोले गए धान केंद्रों (paddy center in Sirmaur) में भारी तादात में धान की खरीदी की जा चुकी है. अभी तक 2650 किसानों से 1 लाख 45 हजार क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. जिसके एवज में 28 करोड़ 42 लाख रुपए किसानों के खाते में डल चुके हैं. किसानों को भी धान केंद्र खुलने से (paddy center in Sirmaur) बहुत फायदा हुआ है.

Fire In Shimla: HRTC वर्कशॉप ढली में इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में भड़की आग

जिला शिमला में उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर एचआरटीसी वर्कशॉप में एक इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में आग (hrtc bus battery caught fire) लग गई. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पक काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

Weather Update of Himachal: आज इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

आज हिमाचल प्रदेश में मौसम (weather update himachal pradesh) साफ रहने के आसार हैं. बीते दो दिनों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में हुई बर्फबारी (snowfall in himachal) से शीतलहर बढ़ गई है. जनजातीय भागों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali National Highway) पर 9 मील के पास एक बार फिर लैंडस्लाइड हुआ है. भूस्खलन के चलते मंडी से कुल्लू को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है. हाईवे पर यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8 दिसंबर 2021 का खौफनाक मंजर: 6 माह का मासूम, पत्नी और परिवार को पीछे छोड़ गए लांस नायक विवेक कुमार

Coonoor helicopter accident: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) स्टाफ जनरल बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु हो गई. इस हादसे में उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मृत्यु हो गई. हिमाचल के एक सपूत को भी इस हादसे ने हमसे छीन लिया. जिसके बाद जयसिंहपुर उपमंडल (Martyred of Himachal in Helicopter Crash) के ठेहडू गांव में मातम का माहौल है.

हिमाचल के पर्यटन सेक्टर को संजीवनी देगी केंद्र सरकार, हवाई सेवाओं से पूरा होगा 2 करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य

मंडी के नागचला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के (International airport built in Nagchala) लिए वित्तायोग ने एक हजार करोड़ रुपए मंजूर किये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि देश और विदेश से एयर कनेक्टिविटी होने पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार इस हवाई अड्डे के निर्माण के (International airport built in Nagchala) लिए भरसक प्रयास कर रही है. केंद्र का रुख भी इसके लिए सकारात्मक है. प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश में है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (avishwas prastav in himachal vidhan sabha) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) के पहले दिन हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग (swran aayog formation in himachal) को लेकर धर्मशाला में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. प्रदर्शनकारियों को विधानसभा परिसर (people gathered in dharamsala) में घुसने से रोकने के लिए पुलिस पुरी कोशिश कर रही है.

कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, आनी के शमशर में 2 किलो 527 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू पुलिस ने आनी उपमंडल में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद (Himachal Police Recovered Charas) की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी के साथ और कौन लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारियों का ऐलान, 11 दिसंबर को धर्मशाला में निकलेगी महारैली

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को (restoration old pension Demand in Himachal) लेकर कर्मचारियों के द्वारा लगातार अपनी मांग उठाई जा रही है. अब कर्मचारी इस मांग को शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाने जा रहे हैं. जिला कुल्लू से भी 1000 कर्मचारी धर्मशाला का रुख करेंगे और धर्मशाला में न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल के द्वारा एक विशाल रैली भी (MahaRally of NPS employees in Dharamshala) आयोजित की जाएगी.

Regional Hospital Solan: सीएमओ कार्यालय के बाहर सीवरेज पाइप हुआ लीक, गंदगी से लोग परेशान

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Regional Hospital Solan) में इन दिनों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पिछले कई दिनों से अस्पताल में सीएमओ कार्यालय के बाहर सीवरेज पाइप लीक (Sewage pipe leak outside CMO office) हो रही है. जिस कारण लोगों को परेशानी ( Regional Hospital Solan sewage problem) हो रही है.

सिरमौर में धान केंद्र का किसान उठा रहे लाभ, अब तक 2650 किसानों से 1 लाख 45 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद

सिरमौर जिले में प्रदेश सरकार द्वारा खोले गए धान केंद्रों (paddy center in Sirmaur) में भारी तादात में धान की खरीदी की जा चुकी है. अभी तक 2650 किसानों से 1 लाख 45 हजार क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. जिसके एवज में 28 करोड़ 42 लाख रुपए किसानों के खाते में डल चुके हैं. किसानों को भी धान केंद्र खुलने से (paddy center in Sirmaur) बहुत फायदा हुआ है.

Fire In Shimla: HRTC वर्कशॉप ढली में इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में भड़की आग

जिला शिमला में उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर एचआरटीसी वर्कशॉप में एक इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में आग (hrtc bus battery caught fire) लग गई. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पक काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

Weather Update of Himachal: आज इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

आज हिमाचल प्रदेश में मौसम (weather update himachal pradesh) साफ रहने के आसार हैं. बीते दो दिनों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में हुई बर्फबारी (snowfall in himachal) से शीतलहर बढ़ गई है. जनजातीय भागों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali National Highway) पर 9 मील के पास एक बार फिर लैंडस्लाइड हुआ है. भूस्खलन के चलते मंडी से कुल्लू को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है. हाईवे पर यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8 दिसंबर 2021 का खौफनाक मंजर: 6 माह का मासूम, पत्नी और परिवार को पीछे छोड़ गए लांस नायक विवेक कुमार

Coonoor helicopter accident: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) स्टाफ जनरल बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु हो गई. इस हादसे में उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मृत्यु हो गई. हिमाचल के एक सपूत को भी इस हादसे ने हमसे छीन लिया. जिसके बाद जयसिंहपुर उपमंडल (Martyred of Himachal in Helicopter Crash) के ठेहडू गांव में मातम का माहौल है.

हिमाचल के पर्यटन सेक्टर को संजीवनी देगी केंद्र सरकार, हवाई सेवाओं से पूरा होगा 2 करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य

मंडी के नागचला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के (International airport built in Nagchala) लिए वित्तायोग ने एक हजार करोड़ रुपए मंजूर किये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि देश और विदेश से एयर कनेक्टिविटी होने पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार इस हवाई अड्डे के निर्माण के (International airport built in Nagchala) लिए भरसक प्रयास कर रही है. केंद्र का रुख भी इसके लिए सकारात्मक है. प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश में है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.