ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - himachal hindi news

आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress party interim president sonia gandhi) का जन्मदिन (congress leader sonia gandhi birthday) है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes sonia gandhi) के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.हरिद्वार में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गए. जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN HINDI NEWS HIMACHAL
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 1:03 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन, PCC चीफ कुलदीप राठौर ने दी बधाई

आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress party interim president sonia gandhi) का जन्मदिन (congress leader sonia gandhi birthday) है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes sonia gandhi) के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (coonoor helicopter crash) में मृत्य (cds bipin rawat death) हो जाने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी.

हरिद्वार में एचआरटीसी बस रेलिंग से टकराई, चालक को चलती बस में आ गया था चक्कर

हरिद्वार में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गए. जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई. (HRTC Bus accident in Haridwar) रेलिंग की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया गनीमत यह रही कि बस रेलिंग पर ही रूक गई. (HRTC Bus in Haridwar collided) जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में हिमाचल के कांगड़ा जिले के लांसनायक विवेक कुमार का निधन

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन ( cds general bipin rawat death) हो गया है. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस हादसे में हिमाचल ने भी अपने एक जवान को खोया है. कांगड़ा जिले के डयसिंहपुर के रहने वाले लांसनायक विवेक कुमार जो सीडीएस बिपिन रावत के के पीएसओ थे, उनकी भी मौत हुई है.

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत के कई शहरों में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बिगड़ने (himachal weather update) वाला है. मौसम विभाग शिमला (meteorological department shimla) ने प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी (rain snowfall in himachal) की संभावना जताई है. मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 10 और 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम साफ (Weather change in Himachal) रहेगा.

जनरल बिपिन रावत का निधन, राज्यपाल और CM जयराम ने जताया दुख

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Kannur Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों के (CM Jairam on Bipin Rawat) आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

बिपिन रावत की मौत से कसौली और डगशाई में शोक की लहर, सुबाथू से था गहरा नाता

देश के प्रथम चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की तामिलनाडू के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (army chopper crashes in coonoor ) में निधन पर (Bipin Rawat connection with Subathu) सीआरपीएफ के टीओटीएस सेंटर धर्मपुर में शोक की लहर है. क्योंकि देश की गोरखा यूनिट के कमांडर रहे जनरल रावत का गोरखा रेजिमेंट से विशेष लगाव था. जिसके चलते वह खास तौर पर सुबाथू छावनी स्थित कारीगरों के हाथ से बना गोरखा हैट पहनते थे. सीडीसीए का पदभार संभालते वक्त रावत गोरखा हैट में नजर आए थे, जो विशेष रूप से सुबाथू में तैयार (Bipin Rawat Hat made in Subathu) की गई थी.

CDS Bipin Rawat dead: पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर जताया शोक

बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (cds general bipin rawat died) का तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) में निधन हो गया. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल (Former CM Dhumal On Bipin Rawat) ने सीडीएस बिपिन रावत (Dhumal condoles the death of CDS) उनकी धर्मपत्नी सहित 11 अन्य सशस्त्र बल अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी है और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रर्थना की है.

जेपी नड्डा ने किया हिमाचल कला महोत्सव का अवलोकन, निहारी हिमाचली कलाकारों की प्रतिभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली के होटल ललित में 4 दिसंबर से जारी आयोजित स्वर्णिम हिमाचल (swarnim himachal Art Festival) कला महोत्सव (JP Nadda visited Himachal Art Festival) में शिरकत की. उन्होंने हिमाचली कारीगरों व शिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और उसकी सराहना भी की.

मनाली के जगतसुख पहुंचे गोविंद ठाकुर, 150 महिलाओं को वितरित की खड्डियां

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगतसुख में जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को हथकरघा संवर्धन एवं हस्तशिल्प समेकित प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क खड्डी वितरित की (Govind Thakur in Manali). इस दौरान उन्होंने कहा कि खड्डी में महिलाओं को जहां आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने की क्षमता है, (Khaddi handloom tool Himachal) वहीं परिवार की आजीविका चलाने का साधन भी है.

स्मृति शेष: जानिए, पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती की खोज से प्रभावित जनरल बिपिन रावत की क्या थी मांग

CDS Bipin Rawat memories related to Himachal: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हैलीकॉप्टर क्रैश (General Bipin Rawat dies in helicopter crash) में असमय मौत से पूरा देश स्तब्ध है. शिमला में भी उनकी स्मृतियों से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. स्मृतियों को खंगालते हुए भर्राए गले से डॉ. ओमेश भारती ने कहा कि उन्हें जनरल रावत के देहावसान से गहरा दुख (memories of cds rawat) हुआ है. ये देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. डॉ. भारती ने बताया कि नवंबर 2018 में लुधियाना में रेबीज पर सफल शोध के लिए उन्हें सतपाल मित्तल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें ये अवार्ड जनरल बिपिन सिंह रावत के हाथों मिला था.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता, हरीश कुमार ने जीता स्वर्ण

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन, PCC चीफ कुलदीप राठौर ने दी बधाई

आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress party interim president sonia gandhi) का जन्मदिन (congress leader sonia gandhi birthday) है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes sonia gandhi) के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (coonoor helicopter crash) में मृत्य (cds bipin rawat death) हो जाने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी.

हरिद्वार में एचआरटीसी बस रेलिंग से टकराई, चालक को चलती बस में आ गया था चक्कर

हरिद्वार में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गए. जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई. (HRTC Bus accident in Haridwar) रेलिंग की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया गनीमत यह रही कि बस रेलिंग पर ही रूक गई. (HRTC Bus in Haridwar collided) जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में हिमाचल के कांगड़ा जिले के लांसनायक विवेक कुमार का निधन

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन ( cds general bipin rawat death) हो गया है. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस हादसे में हिमाचल ने भी अपने एक जवान को खोया है. कांगड़ा जिले के डयसिंहपुर के रहने वाले लांसनायक विवेक कुमार जो सीडीएस बिपिन रावत के के पीएसओ थे, उनकी भी मौत हुई है.

Weather Update of Himachal: उत्तर भारत के कई शहरों में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर बिगड़ने (himachal weather update) वाला है. मौसम विभाग शिमला (meteorological department shimla) ने प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी (rain snowfall in himachal) की संभावना जताई है. मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 10 और 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम साफ (Weather change in Himachal) रहेगा.

जनरल बिपिन रावत का निधन, राज्यपाल और CM जयराम ने जताया दुख

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Kannur Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों के (CM Jairam on Bipin Rawat) आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

बिपिन रावत की मौत से कसौली और डगशाई में शोक की लहर, सुबाथू से था गहरा नाता

देश के प्रथम चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की तामिलनाडू के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (army chopper crashes in coonoor ) में निधन पर (Bipin Rawat connection with Subathu) सीआरपीएफ के टीओटीएस सेंटर धर्मपुर में शोक की लहर है. क्योंकि देश की गोरखा यूनिट के कमांडर रहे जनरल रावत का गोरखा रेजिमेंट से विशेष लगाव था. जिसके चलते वह खास तौर पर सुबाथू छावनी स्थित कारीगरों के हाथ से बना गोरखा हैट पहनते थे. सीडीसीए का पदभार संभालते वक्त रावत गोरखा हैट में नजर आए थे, जो विशेष रूप से सुबाथू में तैयार (Bipin Rawat Hat made in Subathu) की गई थी.

CDS Bipin Rawat dead: पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर जताया शोक

बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (cds general bipin rawat died) का तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) में निधन हो गया. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल (Former CM Dhumal On Bipin Rawat) ने सीडीएस बिपिन रावत (Dhumal condoles the death of CDS) उनकी धर्मपत्नी सहित 11 अन्य सशस्त्र बल अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी है और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रर्थना की है.

जेपी नड्डा ने किया हिमाचल कला महोत्सव का अवलोकन, निहारी हिमाचली कलाकारों की प्रतिभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली के होटल ललित में 4 दिसंबर से जारी आयोजित स्वर्णिम हिमाचल (swarnim himachal Art Festival) कला महोत्सव (JP Nadda visited Himachal Art Festival) में शिरकत की. उन्होंने हिमाचली कारीगरों व शिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और उसकी सराहना भी की.

मनाली के जगतसुख पहुंचे गोविंद ठाकुर, 150 महिलाओं को वितरित की खड्डियां

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगतसुख में जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को हथकरघा संवर्धन एवं हस्तशिल्प समेकित प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क खड्डी वितरित की (Govind Thakur in Manali). इस दौरान उन्होंने कहा कि खड्डी में महिलाओं को जहां आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने की क्षमता है, (Khaddi handloom tool Himachal) वहीं परिवार की आजीविका चलाने का साधन भी है.

स्मृति शेष: जानिए, पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती की खोज से प्रभावित जनरल बिपिन रावत की क्या थी मांग

CDS Bipin Rawat memories related to Himachal: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हैलीकॉप्टर क्रैश (General Bipin Rawat dies in helicopter crash) में असमय मौत से पूरा देश स्तब्ध है. शिमला में भी उनकी स्मृतियों से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. स्मृतियों को खंगालते हुए भर्राए गले से डॉ. ओमेश भारती ने कहा कि उन्हें जनरल रावत के देहावसान से गहरा दुख (memories of cds rawat) हुआ है. ये देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. डॉ. भारती ने बताया कि नवंबर 2018 में लुधियाना में रेबीज पर सफल शोध के लिए उन्हें सतपाल मित्तल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें ये अवार्ड जनरल बिपिन सिंह रावत के हाथों मिला था.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता, हरीश कुमार ने जीता स्वर्ण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.