कुल्लू और मंडी के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कुल्लू और मंडी जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम जयराम कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय क्वार्टर्ज का लोकार्पण करेंगे और जिले में कोविड-19 के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक मामलों की समीक्षा करेंगे.
आज से 4 अप्रैल तक छात्र और स्कूल स्टाफ की छुट्टी
- शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि छात्रों के साथ ही शिक्षक और गैर शिक्षक भी 1 से 4 अप्रैल तक स्कूल नहीं आएंगे. इसके बाद 5 अप्रैल से स्कूलों में शुरू होगी जिसे 10 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 11 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी.
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू
- कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण आज से पूरे देश में शुरू होगा. पहला टीका लगने के 74 दिन बाद शुरू होने जा रहे तीसरे चरण में 45 या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी. दोपहर तीन बजे से कोविड पोर्टल पर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन.
अमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम यात्री पंजीकरण आज से
- कोविड की दूसरी लहर की चुनौती के बीच आगामी 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए नए वित्त वर्ष के पहले दिन वीरवार से देशभर की 446 बैंक शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक में शिव भक्तों को पंजीकरण की सुविधा मिलेगी.
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण की वोटिंग
- पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज वोटिंग होगी. नंदीग्राम में भी आज पोलिंग है, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है.
हरिद्वार में आज से महाकुंभ की शुरुआत
- उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ की आज से शुरुआत हो रही है. महाकुंभ में पहुंचने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से रफ्तार भरे सफर की शुरुआत
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे आज से जनता के लिए खुल जाएगा। करीब 82 किमी के एक्सप्रेसवे का सफर 60 मिनट में तय होगा. दिल्ली और गाजियाबाद आने वाले यात्री जाम को बाईपास कर सकेंगे. गाजियाबाद से मेरठ 25 मिनट में पहुंचेंगे. कुछ दिन बिना टोल के वाहन फर्राटा भर सकेंगे.
भारत-मॉरीशस के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता
- आज से भारत और मॉरीशस के बीच मुक्त व्यापार समझौता अमल में आ जाएगा. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक इससे मॉरीशस के बाजारों में रियायती शुल्क दरों पर कई भारतीय उत्पादों की आसान पहुंच हो सकेगी. दोनों देशों ने 22 फरवरी को व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौते पर दस्तखत किए थे.